इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैय्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीशकर चडार व उनकी टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नारायण पिता रामलाल विश्वकर्मा निवासी समाजवादी इन्दिरा नगर इंदौर को रोका तथा गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछते नही होने पर व संदिग्ध लगने पर सखती से पूछताछ करते गाड़ी चोरी की होना बताया।
विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी ने 03 मोटरसायकल दिनांक 21,24 तथा 25 को रणजीत हनुमान मंदिर के पास से चोरी करना बताया, तथा 01 मोटरसायकल 15 दिन पूर्व राजवाड़ा क्षैत्र से चोरी करना बताया। आरोपी मोटरसायकल चलाने का शौकिन है। आरोपी की निशादेही पर 01 स्कूटी, 02 हिरोहोण्डा पेशन, 01 हिरोहोण्डा शाईन मोटरसायकल बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी की अन्य वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।
विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी ने 03 मोटरसायकल दिनांक 21,24 तथा 25 को रणजीत हनुमान मंदिर के पास से चोरी करना बताया, तथा 01 मोटरसायकल 15 दिन पूर्व राजवाड़ा क्षैत्र से चोरी करना बताया। आरोपी मोटरसायकल चलाने का शौकिन है। आरोपी की निशादेही पर 01 स्कूटी, 02 हिरोहोण्डा पेशन, 01 हिरोहोण्डा शाईन मोटरसायकल बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी की अन्य वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment