इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये गुण्डो के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव को कुखयात गुण्डा नरेन्द्र कुशवाह के बाय पास ढाबे के पास में होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना प्रभारी भंवरकुआ द्वारा अपनी टीम के सउनि नरसिंह भदौरिया, एल एस सोलंकी आर प्रदीप, नीरज तथा अनिरूद्ध द्वारा ट्रुबा कॉलेज के पास दबिश दी जाकर नरेन्द्र पिता तूफान सिंह कुशवाह (35) निवासी ग्राम माचल को पकडा गया, तलाशी लेने पर इसके पासा से एक खटकेदार चाकू मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। नरेन्द्र कुशवाह के विरूद्ध न्यायालय द्वारा 03 गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे। जिसमे आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त वारंट तामील किये गये।
नरेन्द्र कुशवाह थाना भंवरकुआ का सूचीबद्ध बदमाश है इसके विरूद्ध 15 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें 02 प्रकरण हत्या के तथा हत्या के प्रयास व मारपीट के प्रकरण भी है। आदतन अपराधी होने से इसके विरूद्व रासुका के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
नरेन्द्र कुशवाह थाना भंवरकुआ का सूचीबद्ध बदमाश है इसके विरूद्ध 15 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें 02 प्रकरण हत्या के तथा हत्या के प्रयास व मारपीट के प्रकरण भी है। आदतन अपराधी होने से इसके विरूद्व रासुका के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment