मध्यप्रदेष पुलिस राज्यस्तरीय निषानेबाजी प्रतियोगिता वर्ष २०१० का उद्घाटन माननीय श्री राजेन्द्रकुमार, पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, इन्दौर के मुख्य आतिथ्य में तथा श्री आर.एस.राठौर, उप पुलिस महानिरीक्षक, बी.एस.एफ. इन्दौर के विषेष आतिथ्य में काफी उल्हासित वातावरण में हुआ । अध्यक्षता श्री आर.पी. श्रीवास्तव, उप पुलिस महानिरीक्षक,विसबल इन्दौर ने की । बैण्ड की मधुर सुर लहरी पर म.प्र.पु. की विभिन्न इकाईयों की १६ टीमों ने नयना विराम मार्च पास्ट करते हुये मुख्य अतिथि का अभिवादन करते मंच से गुजरे । डॉ. मंयक जैन, सेनानी, प्रथम वाहिनी विसबल इन्दौर द्वारा इस आयोजन का संक्षिप्त परिचय देते हुये शूटिंग प्रतियोगिता में आधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुये । बताया कि सीसी टीवी से तारगेटों पर निगाह रखकर दूर बैठे विषिष्ट व्यक्ति स्क्रीन पर परिणाम देख सकते है और इसकी रिकार्डिग भी की जा रही है ताकि विवाद की स्थिति में निष्पक्ष निर्णय लिया जा सके । मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्रकुमार साहब ने कहा कि पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को शूटिंग विधा में दक्ष होना चाहिये । वर्तमान में नक्सली और आतंकवादी प्रत्यक्ष रूप से पुलिस पर आक्रमण करने से नही चूक रहे है। ऐसी स्थिति में पुलिस का आधुनिक हथियारों पर दक्षता पूर्वक नियंत्रण रखते हुये लक्ष्य को भेदेगें, तभी इन पर नियंत्रण पाया जा सकता है। यह प्रतियोगिता हमें अच्छे निषानेबाज उपलब्ध करायेगी तथा अन्य को प्रेरित भी करेगी। पहली बार यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता भोपाल से बाहर इन्दौर में हो रही है और इस प्रतियोगिता का प्रदर्षन निष्चित ही मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि इन्दौर में राष्ट्रीय स्तरीय की फायरिंग रेंज समस्त आधुनिक साधनों के साथ उपलब्ध है ।
पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेन्द्रकुमार द्वारा विधिवत इस प्रतियोगिता का शुभारंभ की घोषणा की तथा पीसी श्री गजेन्द्र गुरूंग, आरएपीटीसी इन्दौर ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और इस तरह राज्य स्तरीय निषानेबाजी प्रतियोगिता प्रारंभ हुई । इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ. के.व्ही.काले एवम् सहायक सेनानी श्री जी.एस.बुन्देला द्वारा किया गया । आज की प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार है -
क्र शस्त्र का प्रकार प्रतियोगिता परिणाम
१ .३८ रिवाल्वर / ९एमएम पिस्टल आल इंडिया पैटर्न स्काउटिंग पोजीषन
१५ गज प्रआर महेष शुक्ला, विसबल जबलपुर प्रथम
सउनि आनन्दराम, जिला पु.बल ग्वालियर द्वितीय
आर.सुश्री मोनिका राजपूत,विसबल भोपाल तृतीय
अटैक पोजीषन
३० गज उनि आनन्दराम, जिला पु.बल ग्वालियर प्रथम
प्रआर प्रतापसिंह, विसबल भोपाल द्वितीय
पीसी चम्पालाल, विसबल इंदौर तृतीय
क्विक रिफलेक्स
२५ गज प्रआर प्रतापसिंह, विसबल भोपाल प्रथम
पीसी चम्पालाल, विसबल इंदौर द्वितीय
उनि दिलीपसिहं, जिला पु. बल उज्जैन तृतीय
प्रोन पोजी. स्नेप शूटिंग ५० गज प्रआर महेश सुब्बा, विसबल जबलपुर प्रथम
प्रआर प्रतापसिंह, विसबल भोपाल द्वितीय
उनि शंकरसिंह, जिला पु. बल सागर तृतीय
२ सेन्टर फायर .३८ रिवाल्वर /९एमएम पिस्टल प्रिसिशन
२५ गज आर. के.वी. प्रसन्ना, विसबल, जबलपुर प्रथम
पीसी चम्पालाल, विसबल इन्दौर द्वितीय
प्रआर महेश सुब्बा, विसबल जबलपुर तृतीय
ड्यूलिंग
२५ गज प्रआर महेश सुब्बा, विसबल जबलपुर प्रथम
पीसी चम्पालाल, विसबल इंदौर द्वितीय
अपुअ श्री विनीत खन्ना, जिलाबल उज्जैन तृतीय
No comments:
Post a Comment