Tuesday, February 2, 2010

इंदौर शहर में न्यायालय एवं यातायात व्दारा चलाये गये संयुक्त अभियान में एम.व्ही.एक्ट के अन्तर्गत २८ वाहनों से २७,९५० वसूले गये

इंदौर/२-फरवरी-इन्दौर यातायात पुलिस व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के नेतृत्व में विषेष न्यायिक दण्डाधिकारी श्री विवके सक्सेना तथा श्री मनीष भट्ट जे.एम.एफ.सी.इंदौर के संयुक्त अभियान में उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप सिंह चौहान,टी.आय.श्री हरिसिंह रधुवंषी एवं श्री एच.के.कन्हौआ चलित मोबाईल कोर्ट का आयोजन कर छोटीग्वाल टोली क्षेत्राधिकार में कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में चलित न्यायालय मोबाईल कोर्ट व्दारा कुल २८  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए २७,९५०रूपये जुर्माना किया गया । मोबाईल कोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए  यातायात डी.एस.पी.श्री प्रदीपसिंह चौहान ने बताया आज भी सम्पूर्ण कार्यवाही माननीय न्यायाधीष महोदय के निर्देषन में संचालित की गयी है । इस कार्यवाही में १० बस,२-टाटा मैजिक,२-सिटीवेन,१३-कारजीप तथा एक नगरसेवा पर कार्यवाही की गयी । इन वाहनों पर  परमिट शर्तो के उल्लंधन करने पर,प्रदूषण उत्पन्न करने पर,प्रतिबंधित समय में आवागमन करने पर,गलत नम्बर प्लेट,रॉग पार्क खड़े पाये जाने पर,बस में सवारी ओव्हरलोड़िग,तथा वाहनो के चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीटबेल्ट,वर्दी,वाहनों के दस्तावेज न होने पर,चालकों के पास प्रोफेसनल लायसेन्स न होने,रॉग पार्क खड़ी करने,आदेष की अवेहलना तथा वाहनों मे प्रदूषण उत्पन्न करने आदि मो.व्ही.एक्ट के प्रावधानो ंपर कार्यवाही की गयी है ।     यातायात विभाग तथा नगरनिगम की रिम्वुअल गेंग व्दारा आज सांयकाल समय मालवामील चौराहे से पाटनीपुरा भमौरी सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानदारों व्दारा दुकान सीमा से अधिक मार्ग पर किये गये सभी प्रकार के स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया । इस कार्यवाही में यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम की गेंग के साथ सी.एस.पी.परदेषीपुरा तथा टी.आई.परदेषीपुरा भी पूरे समय उपस्थित होकर अतिक्रमण से सम्बधित सभी सामान नगरपालिक निगम की रिम्वुअल गेंग की कार्यवाही के तहत जप्त कराया गया । यातायात विभाग/नगरपालिक निगम तथा क्षेत्रिय थाना बल की इस कार्यवाही से मालवामील से पाटनीपुरा,भमौरी तक का मार्ग सामान्य यातायात के लिये काफी चौड़ा दिखाई पड़ने लगा तथा इस कार्यवाही की क्षेत्रिय नागरिकों एवं वाहन चालकों व्दारा सराहना भी की गयी ।

No comments:

Post a Comment