Tuesday, February 2, 2010

फर्स्ट पाइंट कोरियर कार्यालय में चोरी करने वाले गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया क्षैत्र मे दिनांक २५/११/२००९ को फर्स्ट पाइंट कोरियर कार्यालय राधाकृष्ण काम्पलेक्स इन्दौर मे आज्ञात बदमाशों द्वारा रात्रि मे चोरी कर लाखों का सामान चोरी कर घटना को आंम दिया था। नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पान्डे  एवं अरविन्द खरे घटना स्थल पर पहुच कर बारीकी से निरीक्षण किया तो ज्ञात हुआ घटना स्थल पर ताला टूटने एवं आफिस के खिड़की  या दरबाजे के नकूचे टूटने जैसे स्थिति नही हुई तभी सीएसपी पंकज पाण्डे एवं थाना प्रभारी अरविन्द खरे को शंका हुई उक्त घटना को अंजाम आफिस के ही किसी कर्मचारी द्वारा दिया गया है विश्वसनीय सूत्रो से ज्ञात हुआ कि विनोद पिता रामेश्वर तंवर जो कम्प्यूटर सेंलिग का कार्य करता है, संदिग्ध जिसकी गतिविधियो पर निगाह रखी गई बाद उससे पूछताछ करने पर बताया कि उसने कम्प्यूटर का सामान शकिल पिता शाकिर हुसैन निवासी राजीवननगर बडला खजराना से खरीदा है शकिल से पूछताछ करतेउसने बताया कि उक्त घटना की योजना उसने मुकेश पिता बालाराम बैरागी के साथ मिलकर बनाई एवं दोनो ने मिलकर आफिस के चॉबियां ताज पिता मोहम्मद से ११ हजार रूपये मे बनवाई थी,तथा घटना तश्चात्‌ आटो चालक अहमदनूर को साथ लेकर फस्ट पाईन्ट कोरियर के आफिस से चुराया गया, लाखो का सामान एवं नगदी चुराकर ऑटो मे रखकर ठिकाने लगा दिया और चुराया गया सामान बिनोद बैरागी को बेचा है,उक्त आरोपियो से पूछताछ कर चोरी गया सामान में दो एलसीडी एक सीपीयू कम्प्यूटरसामाग्री, ९ मोबाइल , कैमरा इण्डिकेप ७ नग तथा स्केनर आदि सामान जिनकी कुल कीमत एक लाख रूपये से अधिक है, आरोपियो द्वारा कुछ सामान बेचा जाकर मोटर सायकल खरीदना बताया शेष माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। उक्त घटना के आरोपियो को पकडने एवं माल बरामद करने में उप निरीक्षक यशंवन्तराव गायकवाड , प्रधान आरक्षक मोहनलाल शर्मा, मिठाईलाल, आरक्षक अंजनी तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment