Saturday, June 19, 2021

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और परिवार की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना में सक्रिय भूमिका एवं संक्रमित व्यक्तियों की चिकित्सा सेवा मे विशेष योगदान के लिए प्र.आर. 869 श्री राजेश सिंह भदौरिया को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित

 

CHAMPION OF THE DAY

 

19 JUNE, 2021

 

Mr. Rajesh Singh Bhadoriya

Head Constable 869 (Male Nurse)

1'st BN. Unit Hospital Indore

 

 श्री राजेश जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहें हैं।  इन्होंने इस कोरोना काल में जब की कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी और लोगों में भय का वातावरण था, ऐसी स्थिति में भी इन्होनें डॉ. पिपलिया जी के सहायक के रूप में रहते हुए प्रतिदिन कई-कई घंटे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच रहकर, डॉक्टर्स के निर्देशानुसार उनका उचित उपचार व देखभाल कर रहे हैं ।

 

श्री राजेश जी फर्स्ट बटालियन इंदौर स्थित यूनिट हॉस्पिटल में  प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ होकर, मेल नर्स के रूप में कार्यरत हैं और यहां ईलाज कराने आने वाले पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने एवं उनके उचित देखभाल में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में डीआरपी लाइन इंदौर स्थित कोविड केयर सेंटर में इसके स्थापना के समय से ही डॉक्टर पिपलिया जी के सहायक के रूप में संक्रमित मरीजों के ईलाज हेतु निस्वार्थ भाव से निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।

           

            इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री राजेश सिंह भदौरिया द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।



No comments:

Post a Comment