Friday, May 22, 2020

· लूट/डकैती करने के पहले ही रंगे हाथ पकडाये आरोपीगण



·        पांचों आरोपियों के कब्जे से दो गुप्ती, तलवार , चाकू  सहित एक बिना नम्बर  पल्सर एवं एक एक्टिवा जप्त।
·        लाँकडाउन अवधि मे गंभीर लूट की वारदातें करने की योजना थी इसी लिये घर से अलग किराये के फ्लेट में रह रहे थे।
·        आरोपियों के विरुद्ध लूट, अवैध शराब विक्रय, अडबाजी आदि के कई अपराध हैं पूर्व से दर्ज।
·        घर के बाहर, पार्क के आस पास, मेडिकल दुकानों के आस पास जा रहे व्यक्तियों से करते थे लूटपाट।
·        पैट्रोलिंग कर रहे सिपाहियों की सजगता से पकाडये आरोपीगण।

इंदौर- दिनांक 22 मई 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र दवारा कफ्यू व लॉकडाउन के दौरान अपराधियों पर कड़ी  निगरानी रख प्रभावी कार्यवाही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देश के तारतम्य में में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसुफ कुरैशी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन को कार्य योजना बनाकर कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   
                इसके पालन में थाना विजय नगर द्वारा की जा रही प्रभावी कार्रवाई के दौरान आज दिनांक 22.05.2020 की मध्य रात्रि को बीट 54/74 में गश्त कर रहे आरक्षक प्रवीण , विनित , जितेन्द्र , लोकेश ठकुरिया को भमोरी के पास कुछ संदिग्ध युवकों की गतिविधि दिखाई थी। उनके द्वारा सूचना उनि संजय लोधी , सउनि बी एस कुशवाह तुरन्त घेराबन्दी की गई तो पुलिस को देख कर शमशान घाट के पीछे मैदान में बैठे 05 युवक भगाने लगे जिन्हे घेराबन्दी कर पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम (1) अर्पित पिता गोपाल खटे उम्र 19 साल निवासी एफ 16 लवकुश आवास विहार इंदौर   (2) पियूष उर्फ बिक्की पिता शंकर चौहान उम्र 19 साल निवासी 89 भाग्यलक्ष्मी कालोनी इंदौर (3) प्रथम उर्फ निहार पिता प्रकाश उज्जैनी उम्र 19 साल निवासी 208 न्यू भाग्य लक्ष्मी कालोनी इंदौर  (4) विशाल पिता पंकज वाघ उम्र 19 साल निवासी 1151/28 नंदानगर इंदौर   (5) संदीप पिता घनश्याम डाबर उम्र 19 साल निवासी 557 न्यू गौरी नगर  इंदौर का बताया तथा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तलवार , गुप्ती , छुरा , चाकू आदि जप्त किया पूछताछ पर बताया तथा लॉकडाउन के दौरान महिला पुरुषो से लुट और रात्रि में सयाजी पेट्रोल पम्प से नगदी की लुटने के लिये बैठकर योजना बना रहे थे आरोपियो के कब्जे से दो गुप्ती एक तलवार दो चाकू जप्त किये जिस पर से थाना विजय नगगर पर अपराध क्रमांक 459/2020 धारा 399,402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
                आरोपीगण पूर्व से मोबाईल, चैन , बैग, स्नैचिंग, लुट अवैध शराब तथा गाडियो के काँच फोड आग लगाने जैसे अपराधो के आदि है इनके विरुद्द थाना विजयनगर , लसुडिया , हीरानगर , अन्नपूर्णा में प्रकरण दर्ज है। आरोपीणो से पूछताछ पर बताया कि पल्सर और एक्टिवा जैसी गाडियाँ पर महिलाओं से चैन , पर्स , मोबाईल लूट कर अपने शौक पूरा करते थे लाँकडाउन के कारण बाहर महिलाएँ नही निकलने से रात्रि में खुला रहने वाला सयाजी पेट्रोल पम्प पर हथियारों के दम पर नगदी लूटने की योजना बना रहे थे परन्तु पुलिस ने बारदात करने के पूर्व ही पकड लिया। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है




No comments:

Post a Comment