इंदौर-दिनांक-23
जुन 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा
असमाजिक तत्वों व गुंडों बदमाशों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु आदेशित/
निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी,
अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, नगर पुलिस
अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा 02
बदमाशो को देशी पिस्टल, देशी कट्टे व 02 जिंदा कारतूस
के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस
थाना खजराना पर दिनांक 22-23 जून2019 रात्रि में
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति नाहरशाह दरगाह मैदान में बैठे हैं तथा जिनके
पास अवैध हथियार है। सूचना पर विश्वास कर टीम गठित कर तत्काल उक्त व्यक्तियो को
घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनका नाम पता पूछनें पर पहले तो आनाकानी करने
लगा किंतु सखती से पूछताछ पर अपना नाम 1-इमरान पिता इस्तखार अहमद निवासी 4/6,
निहालपुरा
पंढरीनाथ इंदौर, 2-ईश्वर पिता हरि सांखला निवासी 31
कानूनगो बाखल सराफा इंदौर' का होना बताया। जिनकी विधिवत तलाशी लेनें पर उनके पास से एक
बिना लाइसेंसी अवैध देशी पिस्टल व एक बिना लाइसेंसी कट्टा मय 02
जिंदा कारतूस जप्त किये गए। उक्त पर से आरोपीयो के विरुद्ध धारा 25,27
आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी
इमरान के संबंध में जानकारी प्राप्त करते वह थाना छत्रीपुरा के मारपीट संबंधी
अपराध में वांछित हैं, इसके अतिरिक्त भी आरोपी के विरुद्ध थाना
तुकोगंज इंदौर में हत्या, थाना खजराना में अवैध वसूली तथा शहर के
अन्य थानों में विभिन्न भादवि के प्रकरण पंजीबद्ध है। जिनके संबंध में जानकारी
प्राप्त की जा रही है, आरोपियों से पूछताछ जारी है जिससे अन्य खुलासा
होना संभावित है।
उक्तकार्रवाई
में उप निरीक्षक आनंद राय, पीएसआई राम रघुवंशी, पीएसआई
संजय विश्नोई, आरक्षक राजू सिंह बघेल, आरक्षक प्रवीण
सिंह व आरक्षक पंकज जाधव की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment