Saturday, May 25, 2013

फरार वाहन चोर गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को फरार चार पहिया वाहन चोरों को पकडने के लिये निर्देशित किया था। इस पर अति पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की फरार वाहनचोर रफीक अपने निवास स्थान कोहिनूर कालोनी पर आया है। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडने पर उसने अपना नाम रफीक पिता रहमत अली नि गोगांवा थाना कानवन जिलाधार हाल निवास कोहीनूर कालोनी आजादनगर थाना संयोगितागंज का होना बताया। पूछताछ पर रफीक ने बताया की फरार आरोपी संजू पिता अनिरूद्ध चौधरी नि नागदा एवं जैल में बंद आरोपी मोह नईम नि आजादनगर इंदौर के द्वारा चोरी की गई गाडीयों पर अतीक मैकेनिक नि आजादनगर जो कि पूर्व में वाहनचोरी में क्राईम ब्रांच द्वारा पकडा गया था जो कि जैल में है ने बीमा कम्पनी से टोटल लास गाडीयां खरीदकर उनके इंजन नंबर व चेचिस नंबर चोरीयों की गाडीयों पर बैलडिंग कर ग्रांिइडर से सफाई कर आईल पेंट कर के ओरिजनल स्थिती जैसी दिखने वाली गाडीयों पर टोटल लास गाडीयों के कागज चढवाकर आरटीओ से पास करवा कर बेचना बताया। आरोपी की निशादेही पर एक बोलेरो एवं दो मारूती वैन जप्त की गई। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपियों को थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया। चोरी गये वाहनो के असल मालिकों की जानकारी ली जा रही है। शेष फरार आरोपी संजू नि नागदा, बंटी नि आजादनगर, अनिल तिवारी नि बैरागढ भोपाल एंव नौशाद नि खजराना की तलाश जारी है। आरोपियों के मिलने पर काफी चार पहिया वाहन जप्त होने की उम्मीद है । 
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीमके सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर अवधेद्गा ,चंदरसिंह , ब्रजभूषण, रामअवतार दीक्षित,आर रणवीरसिंह, आर अजीत यादव तथा आर सुनील बिसेन आर विष्णु मीणा का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment