Friday, February 3, 2017

साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु, इन्दौर पुलिस की सायबर हेल्पलाईन का शुभारंभ


इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017- आज दिनांक 03.02.17 को पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार  में उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी द्वारा वर्तमान परिवेश में होने वाले आधुनिक सायबर अपराध जिसमें बैंक फ्रॉड, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड एवं ए.टी.एम. फ्रॉड से बचने के लिये एवं पीडित व्यक्तियों की तत्काल मदद पहुंचाने के उद्‌देश्य से, इस प्रकार की प्रथम सायबर हेल्पलाईन की शुरूआत की जाकर ''हेल्पलाइननंबर 7049124444'' जारी किया गया।
            इन्दौर पुलिस की इस हेल्पलाईन के नम्बर पर पीडित व्यक्ति को सबंधित बैंक या वेबसाइट का टोल-फ्री नंबर तत्काल प्रदाय किया जावेगा जहां पर संपर्क कर व्यक्ति अपना कार्ड/बैंक अकाउंट ब्लाक करवा सकता है साथ ही पीड़ित व्यक्ति को उचित समझाईश भी प्रदान की जावेगी। इंदौर पुलिस की ''वेबसाइट एव सिटीजनकॉप एप्प' पर भी इस नवीन हेल्पलाईन के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें ऑनलाईन बैंकिग, ट्रांजेक्शन व कार्ड का इस्तेमाल करते समय हम क्या करें और क्या न करे आदि जानकारी के साथ-साथ बैंको के टोल-फ्री नंबर की सूची प्रदाय की गयी है। उक्त जानकारी एवं सावधानियों के अनुसार कार्यवाही करके आम नागरिक इस प्रकार के बैंकफ्रॉड, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड एवं ए.टी.एम. फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रबंधक, ऑनलाईन ट्रांजक्शन करने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों, राज्य सायबरसेल के अधिकारी, सायबर क्राईम एक्सपर्ट तथा इंदौर शहर के गणमान्य नागरिकों सहित इन्दौर पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियो को सायबर हेल्पलाईन प्रभारी उप निरीक्षक श्रद्धा यादव द्वारा ऑनलाईन ट्रांजक्शन एवं ए.टी.एम. उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबध मे विस्तृत रूप से अवगत कराया गया, साथ ही ऑनलाईन ट्रांजक्शन फ्रॉड एवं ए.टी.एम. फ्रॉड होने की स्थिति में पीडित व्यक्ति को तत्काल सुविधा किस तरह प्राप्त होगी इस संबध में भी जानकारी दी गयी। उपस्थित अतिथियों ने इन्दौर पुलिस द्वारा शुरू की गयी इस अभिनव पहल को सराहा व इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गयी।



No comments:

Post a Comment