Friday, February 3, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 03 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
08 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 06 गैर जमानती वारण्ट, 12 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी चौराहा मालवीय नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सर्वहारा नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर निवासी नितिन पिता नारायण रिमझा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपये कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 10.40 बजे, चमार मोहल्ला, खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं यही की रहने वाली प्रेमाबाई पति गिरधारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 16.00 बजे, मा शारदा ट्रेवल्स के पास सरवटे बस स्टेण्ड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, केशरबाई का बगीचा संयोगितागंज इन्दौर निवासी आकाश पिता पोपसिंह गोहिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महादेव सहारा के सामने एवं लोहा मंडी मेन रोड़ इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बजरंग नगर कांकड़ तलावली चांदा इंदौर निवासी दीपक उर्फ नेपाली पिता तेजू तंवर तथा 577 निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर निवासी रवि उर्फ चोटी पिता रामस्वरूप वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 03 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौरशहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

18 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 09 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 20.25 बजे, भागीरथ कालोनी धारनाका महूं से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, भागीरथ कालोनी धारनाका महूं निवासी रवि उर्फ गोलू पिता मुन्नालाल राठौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 180 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 18.30 बजे, दरगाह चौराहा मेन रोड़ सांवेर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, माणक चौक सांवेर निवासी आशिक पिता नूर मोहम्म्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर चार खंबा इन्द्रानगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरिजन कालोनी राजमोहल्ला इंदौर निवासी रणदीप पिता सुरेश गौसर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 6 बॉटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 16.00 बजे, नाले के पास गांव बसीपिपरी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें गवली पलासिया इंदौर में रहने वाले दीपक पिता भारतसिंह राजपूत तथा राजेश पिता अभयराज ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 10.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, झूलेलाल नगर राऊ निवासी गोलू पिता परमानंद मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017को 14.30 बजे, कमेटी हॉल के पीछे राजेन्द्र नगर इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, किला भीतर सतवास जिला देवास निवासी आसिफ पिता मकबूल पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एकछुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment