Friday, February 3, 2017

सउनि(कम्प्यूटर)/प्रधान आरक्षक(कम्प्यूटर)/ आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को आंवटित इकाई की सूचना


इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017-मध्य प्रदेश में सहायक उप निरीक्षक (कम्प्यूटर)/प्रधान आरक्षक(कम्प्यूटर)/ आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा-2016 के कुल 14283 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा तथा 19.09.16 से 30.09.16 तक शारीरिक प्रवीणता परीक्षा एवं ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया गया था। उक्त परीक्षा का अंतिम परीक्षा परीणाम पीईबी भोपाल द्वारा दिनांक 16.12.16 को घोषित किया जा चुका है। तत्पश्चात चयनित उम्मीदवारों से उनकी इकाईयों में पदस्थापना हेतु प्राथमिकता का विकल्प एम.पी. ऑनलाईन के वेब पोर्टल पर दिनांक 24.12.16 से 30.12.16 तक ऑनलाईन भरवाया गया था। चयनित उम्मीदवारों की पदस्थापना मध्य प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाईयों में उनकी मेरिट एवं दिये गये प्राथमिकता के अनुसार विभिन्न इकाईयों में उपलब्ध रिक्त पदों पर कर दी गयी है। चयनित उम्मीदवार अपनी पदस्थापना इकाई की जानकारी, पीईबी की वेब साइट  www.peb.gov.in पर देख कर डाउनलोड एवं प्रिन्ट कर सकते है।
      
       चयनित उम्मीदवारों कोपदस्थापना हेतु उन्हे आवंटित की गयी इकाई के समनि/पुलिस अधीक्षक/सेनानी के समक्ष दिनांक 7,14,21 एवं 28 फरवरी 2017 को अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना है। उम्मीदवारों को गृह जिले के प्रमाण स्वरूप पुलिस अधीक्षक/सेनानी के कार्यालय में मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है। पुलिस अधीक्षक/सेनानी कार्यालय द्वारा उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण उपरांत अनुप्रमाणन फार्म भरवाकर, उम्मीदवार उसपे फोटो लगाकर कार्यालय में जमा करेगें ताकि चरित्र सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर कराया जा सके।



No comments:

Post a Comment