इन्दौर-दिनांक
17 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16
दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 17 दिसंबर 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 123
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
06
आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 31
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 141
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16
दिसंबर 2019 को 07 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 141
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर टेन इलेवन होटल के पास स्कीम न 78 और सांई मंदिर
के पास खुले स्थान में स्कीम न 78 सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, विशाल पिता भगवति धीमान, राजेश पिता
जगदीश कैथवास, पप्पु उर्फ सुनील पिता दयाशकंर, प्रकाश
पिता किशनलाल धृतकारिया, सन्नी पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत,
अजय
पिता शिवप्रसाद यादव और सुरेश पिता मांगीलाल, साहिल पिता
लक्ष्मीनारायण मालविय, लखन पिता श्रीराम मालविय, अमरजीत
पिता शिवप्रसाद यादव, विलास पिता दामोदर चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 13.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा ट्रेवल्स के पास नसिया
रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 5/19 पलसीकर कालोनी
निवासी अजय यादव को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 17
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पीछे खाली मैदान से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 16 चित्रानगर
निवासी अमनदीप पिता हुजन को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 रूपये कीमत की 24
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 17.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अरडिया काकड से अवैध रूप से
शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 308 पाटनीपुरा निवासी सत्यनारायण पिता
मांगीलाल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 16.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्विमिंग पुल की दीवार के किनारें
गोया बस्ती पिपल्याहाना से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, एल/17
आईडीए मल्टी स्कीम न 140 निवासी भारत उर्फ बाबू पिता स्व भवरलाल पांचाल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 23.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास लुनियापुरा रेल्वे
ब्रिज के नीचें से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 69
लुनियापुरा निवासी विकास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर शुक्ला जी का खेत लोकनायक नगर और चार खंबा के पास आदर्श
इंदिरा नगर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 143
आदर्श इंदिरा नगर निवासी रितिक उर्फ बबलु पिता जगदीश राठौर और गंगाबाई जोशी नगर
निवासी चदंन पिता अभय भाटे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सजंय गांधी कालोनी रेल्वे ओवर ब्रीज के पास मंहु और आरोपी
की सब्जी की दुकान राज मोहल्ला से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें,
सजंय
गांधी नगर निवासी विशाल उर्फ भय्यु और राज मोहल्ला मंहु निवासी विमल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 09.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर युवराज होटल के सामनें हतुनिया
फाटा तिराहा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, दीपक
पिता हरीप्रसाद जायसवाल, अनयसिंह पिता राजविरसिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से
शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, तलाईनाका निवासी परसराम और सुर्तीपुरा
निवासी मोहन और बरदरी पढाव निवासी गब्बु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटा हनुमान मंदिर के पास और रामदेव होटल गोल
चौराहा राऊ से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, अरविंद पिता
लालजीराम राजपुत और तुफान पिता पहाडसिंह किराडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment