इन्दौर
- दिनांक 17 दिसम्बर 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती
रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा आदतन आपराधियो, असामाजिक तत्व एवं मादक पदार्थों व
अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु
निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर , नगर
पुलिस अधीक्षक श्री डीके तिवारी के
मार्गदर्शन में प्रभारी उपनिरीक्षक एसएस
राजपूत द्वारा मुहिम चलाकर दो शातिर बदमाशो को अवैध जहरीली शराब सहित पकड़ने में
सफलता प्राप्त की है।
थाना
छत्रीपुरा पर उप निरीक्षक एसएस राजपूत एवं उनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक
धुर्वे सहायक उपनिरीक्षक भोला सिंह तोमर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम चलाई
गई इसी तारतम्य में उप निरीक्षक भोला सिंह तोमर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की
शुक्ला जी के खेत इमली के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति अवैध शराब रखे हुए हैं। जिसे
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी रितिक उर्फ बबलू पिता जगदीश राठौर उम्र 35
वर्ष निवासी 143 /2 आदर्श इंदिरा नगर इंदौर को पकड़ा तथा आरोपी के कब्जे से अवैध जहरीली
शराब होना पाई गई, जिस पर थाना छत्रीपुरा पर अपराध क्रमांक 430/
2019
धारा 49 क आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इसी
प्रकार सहायक उप निरीक्षक अशोक धुर्वे को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की चार खंबा के पास आदर्श
इंदिरा नगर इंदौर पर एक व्यक्ति अवैध शराब लिए खड़ा है सहायक उप निरीक्षक अशोक
धुर्वे ने आरक्षक प्रवेश एवं आरक्षक राहुल को साथ लेकर आरोपी की घेराबंदी की आरोपी
ने भागने का प्रयास किया जिसे फोर्स और पचान की मदद से घेर कर पकड़ा नाम पता पूछते
उसने अपना नाम चंदन पिता अभय भाटे उम्र 31 वर्ष निवासी गंगाबाई जोशी नगर इंदौर
का बताया जिसके कब्जे से अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना छत्रीपुरा
पर अपराध क्रमांक 431/2019 धारा 49 क आबकारी एक्ट
का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार
दोनों आरोपी बबलू उर्फ रितिक राठौर एवं चंदन पिता अभय भाटे आदतन अपराधी होकर थाना
अन्नपूर्णा के हत्या के प्रकरण मे कुख्यात गैंगस्टर शाकिर चाचा के सक्रिय सहयोगी
तथा जीतू यादव हत्याकांड मैं आरोपी हैं, जिन पर थाना अन्नपूर्णा पर 146/
2015
धारा 302 307 120 बी 34 भादवी 25, 27 आर्म्स एक्ट के
प्रकरण सहित थाना छत्रीपुरा पर भी दोनों पर अपराध दर्ज है।
उपरोक्त
कार्यवाही में उपनिरीक्षक एसएस राजपूत सहायक उपनिरीक्षक भोला सिंह तोमर सहायक उप
निरीक्षक अशोक धुर्वे आरक्षक मनोहर आरक्षक राहुल आरक्षक प्रवेश की भूमिका सराहनीय
रही।
No comments:
Post a Comment