इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि वाहन चोरी की रोकथाम एवं वाहन चोरी के आरोपियों की पतारसी हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ श्री पी.व्ही. शुक्ल के निर्देशन में, एसडीओ महूॅ सी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद व उनकी टीम के सउनि त्रिलोक सिंह बेस, प्रआर. गोविंद सिंह, मेहताब सिंह, आरक्षक राकेश, राजू, अमीन तथा योगेश द्वारा चेंकिंग के दौरान संदिग्ध एक व्यक्ति को रोका तथा गाड़ी के कागजात का पूछते संतोषजनक जवाब नही देने से विस्तृत पूछताछ करते गाड़ी चोरी की होना स्वीकार किया। संदिग्ध ने अपना नाम कमलेश पिता रामनिवास पोरवाल (38) निवासी सताजन थाना सनावद का बताया तथा अपने साथी दीपक पिता गोविंद बलाई (21) निवासी कदवालिया थाना बड़वाह के साथ मिलकर 16 मोटरसायकल पुनासा, जावर, बेडिया, न्यू गुराड़िया, कदवालिया आदि जगह अलग-अलग व्यक्तियों को बेचना बताया।
पुलिस किशनगंज की टीम द्वारा आरोपी कमलेश की निशादेही पर विभिन्न स्थानों पर बेची गयी कुल 16 मोटरसायकल बरामद की है तथा मोटरसायकल खरीदने वाले व्यक्तियों को भी सहआरोपी बनाया गया है। पुलिस द्वारा बरामद 16 मोटरसायकल में से हीरोहोण्डा पेशन- 6, हीरोहोण्डा सीडी डिलक्स- 3, बजाज प्लेटिना- 3 , हीरोहोण्डा प्रो- 2, हीरोहोण्डा सीडी 100- 1 तथा हीरोहोण्डा स्पलेन्डर प्लस - 1 मोटरसायकल है। आरोपी द्वारा अधिकतर मोटरसायकल नावेल्टी मार्केट तथा जेल रोड़ से चुराना बताये है। पुलिस किशनगंज द्वारा सिलसिला क्रं. 1/13 धारा 41(1)(4) 102 जा.फौ. तथा 379 भादवि में पंजीबद्व कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment