Wednesday, April 27, 2011

क्राईम ब्र्रांच इंदौर द्वारा हथियारों का सौदागार कुख्यात अर्जुन त्यागी अपने साथी सहित गिरप्तार, कार्बाईन हथियार काण्ड मे भोपाल पुलिस का वांछित कुख्यात बदमाश है अर्जुन त्यागी जिससे एंव मनीष पांडे(हत्या मे सजायाबी) से पिस्टल व कटटा बरामद

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि थाना बाणगंगा क्षैत्र मे दोपहर मे हुई लूट के प्रकरण मे आरोपियों की तलाश हेतु समस्त थानों एंव क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था । चैकिग के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को अभिनंदन नगर से कुख्यात बदमाश अर्जुन त्यागी एंव उसके साथी मनीष पांडे को लोडेड पिस्टल व कटटा सहित गिरप्तार करने मे सफलता मिली ।
        क्राईम ब्रांच की टीम बाणगंगा क्षेैत्र मे हुई लूट के आरोपियों की पतारसी कर रही थी तभी विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश हीरानगर क्षेत्र मे घूम रहे है जो इस लूट  मे सभांवित आरोपी हो सकते है ,सूचना पर क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, एव आरक्षक बशाीर खान, भगवानंिसह को सूचना की तस्दीक हेतु निर्देशित किया गया । टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही  करते हुए मुखबिर से संपर्क कर जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि अभिनंदन नगर मे मनीष पांडे के मकान मे उक्त संदिग्ध व्यक्ति जाते दिखे है ,सूचना पर  टीम बनाकर हीरानगर पुलिस को  हमराह लेकर मनीष पांडे के मकान अभिनदंन नगर पहुचे तो गेट के बाहर बरामदे मे मनीष पांडे के साथ एक अन्य व्यक्ति दिखा , टीम द्वारा दौडकर मनीष पांडे को पकडा तभी उसके साथी क्राईमब्रांच की टीम पर पिस्टल दिखाते हुए सीढी से छत पर दौड लगाकर भागकर पीछे छत से कुदकर भागना चाहना तभी टीम द्वारा उसे पकड लिया गया  । पकडे गये दोनो बदमाशो से नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया एंव क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक अनिल सिंह चौहान द्वारा मोैके पर पूछताछ की तो उन्होने अपना नाम अर्जुन त्यागी पिता बंशी राम त्यागी निवासी चंदनगर इंदौर  एंव मनीष पांडे पिता हरीनाथ पांडे निवासी ६१ ए अभिनदंननगर बताया मौके पुलिस द्वारा तलाशी पर अर्जुन त्यागी से लोडेड पिस्टल मे चार राउण्ड का मिला तथा मनीष पांडे से लोडेड कटटा दो जिंदा राउण्ड मिला  थाना हीरानगर मे दोनो के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
        कुख्यात बदमाश अर्जून त्यागी भोपाल में इसके साथी जितेन्द्र राजपुत से बरामद कार्यवाही के प्रकरण में हबीबगंज थाना से फरार चल रहा हैं । प्रारंभिक जानकारी में ज्ञात हुआ हैं कि अर्जून त्यागी अन्तर्राज्जीय गिरोह का सदस्य होकर नरसिंगपुर में डकैती,सलकनपुर (रेहटी) से टबेरा लूट जैसे गंभीर प्रकरण में वांछित हैं । दूसरा बदमाश मनीष पांडे वर्ष २००३ में जितेन्द्र जादौन की हत्या के प्रकरण में थाना हीरानगर में बंद हो चुका हैं जिसमें आजीवन कारावास की सजा होने से जमानत पर हैं ।
        सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक अनिल सिंह चौहान , मनीषराज सिंह भदौरिया, आरक्षक बशीर खान, भगवान सिंह, रामपाल का सराहनीय योगदान रहा है ।

No comments:

Post a Comment