Wednesday, April 27, 2011

अवैध हथियार बेचने वाला सौदागर क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया, तीन पिस्टल, एक १२ बोर, एक ३१५ बोर के कट्टे बरामद

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि शहर में बढ़ते हुऐ अवैध हथियारो की खरीदी व बिक्री की घटनाओ पर अंकुष लगाने हेतु एवं अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह को निर्देषित किया गया था जिन्होने इस कार्य हेतु निरीक्षक यू.एस.बौराना एवं उनकी टीम को लगाया ।
             मुखबिर की सूचना मिली कि सुनील उर्फ सोनू सिंह पिता जग्गासिंह (२८) जाति सिकलीगर निवासी काला पाटा थाना काटाफोड़ तहसील कन्नौद जिला देवास का मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एलके/७०१४ हीरो होण्डा स्पलेण्डर से नेमावर रोड़ की तरफ से इंदौर अवैध हथियार लेकर आ रहा है। इस सूचना पर से निरीक्षक यू.एस. बौराना एवं थाना प्रभारी खुडै+ल अपनी टीम के साथ क्षिप्रा पुलिया के पास खड़े होकर उक्त आरोपी का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर में एक व्यक्ति उक्त नंबर की मोटर सायकल से आते दिखा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी तलाषी लेने पर उसकी पैंट में दाहिनी तरफ एक लोडेड पिस्टल मिली एवं उसकी मोटर सायकल की डिक्की में एक प्लास्टिक की थैली में से एक १२ बोर का कट्टा एवं एक ३१५ बोर का कट्टा तथा दो पिस्टल मिली। आरोपी सुनील उर्फ सोनूसिंह को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खुड़ैल के सुपुर्द किया गया है।

No comments:

Post a Comment