·
इन्दौर-दिनांक
18 जुलाई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे भीड़ भाड़ वाले स्थानों - रेल्वे स्टेशन,
बस
स्टेंड व नेताओं की सभाओं मे लोगों के साथ लगातार हो रही जेबकतरी की वारदातों पर
अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया
गया था। उक्त निर्देद्गाों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0
यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री
अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम के प्रभारियों को इस दिशा मे
प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को
पतासाजीकी कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि दो व्यक्ति
जो कि भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं नेताओं की आम सभा, जुलुस व रैली मे
जेबकतरी की वारदातें करते हैं, वे लोग सोने की चेन बेचने के लिये
सराफा क्षेत्र मे घूम रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना सराफा
पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सराफा क्षेत्र में मुताबिक हुलिये के
खडे़ दोनों व्यक्तियों की घेराबंदी की तो वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने
लगे। उपरोक्त दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने सफल घेराबन्दी कर धरदबोचा। नाम पता
पूछने पर उन्होंनें अपना नाम (1) संजय उर्फ बंटी पिता चाँदमल जैन उम्र 51
निवासी 51 महावीर नगर इंदौर एवं (2) सादिक उर्फ सद्दू जला पिता मोहम्मद
यामिन उम्र 35 साल निवासी डायमंड कालोनी चंदननगर इन्दौर का
होना बताया। आरोपियों की मौके पर तलाशी लेने पर उनके पास एक सोने की चेन रखी मिली
जिसके संबंध मे पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंनें बताया कि उक्त चेन चोरी
की हैं, जो उन्होने सराफा थाना क्षेत्र से जनवरी माह मे एक महिला का पर्स
चोरी किया गया था जिसमें उन्हें वह सोने की चैन वजनी करीब 20 ग्राम
कीमतीकरीबन 60 हजार रुपये मिली थी। उपरोक्त के विषय में
तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि थाना सराफा के अपराध क्र 09/18 धारा 379
भादवि मे चोरी गये पर्स में सोने की चेन थी, जिसे आरोपियों
से बरामद की जाकर विधिवत् जप्त किया गया, तथा आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी संजय उर्फ बंटी जैन ने बताया कि वह
12 वीं तक पढ़ा है तथा करीब 20 साल से जेबकतरी से अपना जीवन यापन कर
रहा है। वह गैंग का मुखय सरगना है तथा वह अपने साथियों के साथ किराये की कार लेकर
मध्यप्रदेश में राजनैतिक रैली व सभाओं मे जेब कटिंग करने वाली गैंग चलाता है उसकी
गैंग मे करीब 10 -12 लोग हैं। यह लोग कभी किराये की टैक्सी गाड़ी
करके बडवानी ,उज्जैन, देवास, धार,
जावरा,
रतलाम,
मंदसौर
व नीमच मे भाजपा व कांग्रेस की सभा मे जाकर भीड-भाड मे लोगो की जेब काट लिया करते
हैं। आरोपी संजय जैन पूर्व में थाना सदर बाजार, थाना एमआईजी मे
डकैती की योजना बनाते हुये तथा रतलाम व उज्जैन मे जेब कटिंग करते हुये पकडा जा
चुका है। तीन माह पहले ही उसका एक साथी बड़वानी मे रंगे हाथ जेब कटिंग करते हुये
पकडा गया था, उक्त मामले मे आरोपी संजय तथा उसका साथीगोपाल
पिता बाबू फरार चल रहा था। इस वर्ष आरोपियों द्वारा विगत दो माह में ही जावरा,
धार
व देवास मे राजनैतिक आम सभाओं मे जेब कटिंग की गई थी । आरोपियों की गैंग के कुछ
सदस्यों द्वारा उज्जैन में दिनांक 14.07.18 को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित
शाह की रैली में भी जेब कटिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
आरोपी सादिक उर्फ सद्दू जला पिता
मोहम्मद यामिन ने पूछताछ पर बताया कि वह हम्माली का काम किया करता था तथा दो साल
पहले उसका एक्सीडेंट हो जाने के पश्चात् उसने काम करना बंद कर दिया, तब
उसकी मुलाकात संजय जैन से हुई थी तथा उसके साथ रहकर वह भी नेताओं की रैली व सभा मे
जेब कटिंग करने लगा था। आरोपी सादिक के विरुध्द थाना भवरकुआं मे जेबकतरी करने के
कई अपराध पंजीबध्द है।
आरोपी संजय जैन उक्त गिरोह का मुखय
सरगना है वही सभी को किराये की गाडी से साथ ले जाकर नेताओं की रेली व आमसभा मे
धक्कामुक्की कर लोगो की जेब कटिंग करवाता था। उज्जैन, देवास, धार
बडवानी, खंडवा, खरगोन, रतलाम मे इनके व्दारा की गयी घटनाओं की
जानकारी प्राप्त कर संबंधित थाने की पुलिस को भी, आरोपीगणों
केसंबंध मे जानकारी दी गयी है जिनके द्वारा आरोपीगण की अन्य मामलों मे गिरफ्तारी
ली जावेगी। आरोपीगणों की गैंग के अन्य सदस्य असलम कबाडी, अशोक भाऊ,
अज्जू
टाईगर, एवं अन्य सदस्यों की जानकारी भी मिली है जोकि इस प्रकार की वारदातों
में संलिप्त रहे है उनकी भी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment