Wednesday, July 18, 2018

फर्जी प्लाट विक्रय कर, लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला, भू-माफिया शेख इस्माईल, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार · धोखाधड़ी के कई प्रकरणों में 7 वर्षो से चल रहा था फरार, · आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उद्‌घोषित था 25000 रू. का ईनाम।


·

इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर के थानो मे पूर्व के लंबित प्रकरणों में फरार व इनामी बदमाशो की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा धोखाधड़ी के कई प्रकरणों में पिछले 7 वर्षो से फरार चल रहे, 25000 रू. के इमानी भूमाफिया को पकड़ने में उल्लोखनीय सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र लम्बे समय से लंबित अपराधो के निराकरण व उनमे फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री संध्या राय द्वारा थाना प्रभारी आजाद नगर व उनकी टीम को कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा थानें कें प्रकरणों में फरार अपराधियों की पतारसी की जा रही थी। पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा थाने पर, प्लाट की धोखाधड़ी के कई प्रकरणों में फरार आरोपी भूमाफिया शेख इस्माईल की धरपकड़ हेतु टीम व्दारा कई स्थानो पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस से अपनी उपस्थिति छुपाकर फरार रहा। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि फरार इनामी आरोपी बदमाश शेख इस्माईल इन्दौर आय़ा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा  त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावी घेराबंदी कर, आरोपी को खजराना क्षेत्र से दबिश देकर पकडा गया।
शेख इस्माईल फर्जी प्लाट विक्रय कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला शातिर भूमाफिया है, जिसके विरुद्ध थाना आजाद नगर इंदौर में
(1)फरियादी दिलीप कौशल नि. इदरीश नगर की रिपोर्ट पर अप क्रं. 65/2011 धारा 420, 467. 468 भादवि व 292 नगर पालिक निगम अधि.1956।
(2) फरियादी मनोहर शर्मा की रिपोर्ट अप क्रं. 580/2011 धारा 420, 467, 468, 120-बी, 201, 34 भादवि।
(3) फरियादी राजाराम पिता किसनलाल यादव नि. आलोकनगर मुसाखेड़ी की रिपोर्ट पर अप क्रं 909/2012 धारा 420. 34 भादवि।
(4) फरियादी उपायुक्त एवं प्रभारी अधिकारी कालोनी सेल, नगर पालिक निगम इंदौर की रिपोर्ट पर अप.क्रं. 478/2014 धारा 420 भादवि, 292 नगर पालिक निगम अधि.1956।
(5) फरियादी नीता पति घनश्याम यादव निवासी इंदिरा एकतानगर मुसाखेड़ी इंदौर की रिपोर्ट पर अप क्रं. 159/2016 धारा 420, 467 भादवि, के प्रकरण आरोपी शेख इस्माईल पिता शेख इलियास के विरुध्द पंजीबध्द होकर आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार रहने से इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित नही हो पा रही थी। पुलिस थाना आजादनगर पर पंजीबध्द उक्त पांचों अपराधों मे वांछित फरार उक्त आरोपी शेख इस्माईल व्दारा जमीन की फर्जी खरीद फरोखत कर फरियादियों से धोखाधड़ी करके फरार हो गया था और पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था। आरोपी शेख इस्माईल की गिरफ्तारी हेतु,इन्दौर पुलिस  व्दारा करीब 25,000 रुपये का इनाम उदेिषत किया गया था। उक्त अपराधों के अतिरिक्त अन्य प्रकरणों में इसके विरुध्द स्थायी वारंट भी लंबित है। वषोर्ं से फरार उक्त वांछित आरोपी शेख इस्माईल पिता शेख इलियास निवासी खजराना इंदौर को आज पुलिस थाना आजादनगर की टीम व्दारा पकड़कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आरोपी शेख इस्माईल को गिरफ्तार किया जाकर दस्तावेजों व प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कुखयात भूमाफिया को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री दिलीप पुरी, उनि वी.एस. धुर्वे, सउनि. संजय सिंह भदौरिया, प्रआर 132 जितेन्द्रसिंह, आर. 3011 पंकज, आर. 569 लोकेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय  योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment