इन्दौर-दिनांक
18 जुलाई 2018- शहर मे चोरी/नकबजनी की घटनाओ की रोकनें व इनमें लिप्त आरोपियों की
पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति, पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री
डाँ.प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश
मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इन्द्रमिण पटेल व उनकी टीम को
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु गंभीतापूर्वक कार्यवाही के लिए
निर्देशित किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 13.07.18 को वृंदावन कालोनी मेन रोड पर टाटा
इंडिकेश कम्पनी की एटीएम मशीन से एस कन्सोल कम्पनी का युपीएस, एक्साईड
की तीन बैटरी 60 वाल्ट की कुल कीमत 30000 रुपये का मश्रुका चोरी हुआ था, जिस
पर फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बाणगंगा पर अप. क्र. 657/18 धारा 457,
380
भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त निर्देश पर पुलिस टीम
कार्यवाही करतें हुए आरोपियान 1. मुजम्मिल उर्फ शादाब पिता मो रफिक मुसलमान उम्र
24 साल निवासी अंबार नगर दाई हलीमा मस्जिद के पीछे धार रोड इंदौर व 2. अरशद पिता
मोहम्मद सलीम मुसलमान उम्र 24 साल निवासी 202 जे.पी. कालोनी सेक्टर 3 जयपुर
को गिरफ्तार कर, प्रकरण से
संबंधित माल तीन बैटरी व एक यूपीएस तथा प्रयोग में लाई गयी अल्टो एमपी 09/जीबी2474
जप्त की गई । पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपियान के बतायेनुसार इनके
द्वारा माल बिकवानें वाला फरहान पिता इकबाल खान उम्र 25 साल निवासी 528 ग्रीन
पार्क कालोनी धार रोड इन्दौर के कब्जे से 6 बैटरियां जप्त की तथा पकडे गये
आरोपियों की निशादेही में माल खरीदने वाला कन्हैया उर्फ कान्हा पिता शिवकरण देपाले
उम्र 24 साल निवासी पुराना 1509 नया 82 नन्दन नगर इन्दौर हाल मुकाम 180 सुखनिवास कैट
रोड इन्दौर को पकडा जिसके कब्जे से कुल 52 ड्राय बैटरियां तथा विभिन्न कम्पनियों
के कुल 09 ए.सी. जिसमें 4 इन्डोर ए.सी. (एल.जी. कम्पनी के 2, वोल्टास
कम्पनी का 01, ए.सी. ओनिडा कम्पनी का 1) तथा आउटडोर 5 ए. सी
(वोल्टास कम्पनी के 3 व एल. जी. कम्पनी के 3 ) कुल कीमती लगभग 7,20,000/ रुपये के
जप्त किये।इस प्रकार सम्पूर्ण प्रक़रण में कुल मश्रुका 9,20,000 रूपये का बरामद
किया गया।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इन्द्रमिण पटेल,
उनि
पी.सी. डाबर, प्र.आर. चन्द्रशेखर पटेल, आर.
मनोज कोचले, आर. दिनेश जाटव, आर. सौरभ, आर. भूपेद्र, आर राजकुमार, आर. विक्रम,
आर.रविन्द्र
रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम को उक्त कार्यवाही के लिए श्रीमान पुलिस
उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा 10,000 रूपये के ईनाम की घोषणा की जा चुकी है ।
No comments:
Post a Comment