Wednesday, July 18, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 41 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 63 आरोपियों, इस प्रकार कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 53  जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वैष्णो धाम मंदिर के सामने बिचौली मर्दाना रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 4 विघा नगर प्रोफेसर कालोनी झोपड़ पट्‌टी इंदौर निवासी राहुल पिता महेश कटारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।    
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 14 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 72 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 जुलाईको 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे सब्जी मण्डी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 39 आदर्श इन्द्रा नगर चंदन नगर इंदौर निवासी भोलाराम पिता मांगीलाल टेलर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 13.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बक्षीबाग दरगाह के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 40 नार्थ कमाठीपुरा इंदौर निवासी अनिरूद्ध उर्फ नानू पिता मुकेश मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 09.15 बजे, सिरपुर तालाब की पाल डी सेक्टर स्कीम नं. 71 इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, डायमण्ड पैलेस सिरपुर इंदौर निवासी राहुल पिता प्रकाश बरमुंडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 3500 रू. कीमत की 35 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 14.40 बजें, एम.एस.जे. फार्म के पास लसूड़िया परमार इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लसूड़िया परमार इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता विक्रमसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने धार रोड़ इन्दौर एवं खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास सिरपुर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 307 नंदन नगर इंदौर निवासी संतोष उर्फ सन्तरिया पिता रमेश बिडारे तथा सिरपुर डायमण्ड पैलेस इंदौर निवासी केशव उर्फ छोटू पिता कैलाश राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।     
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment