Wednesday, June 26, 2019

आम जन को बैंकिंग संस्थाओं के कर्मचारी/अधिकारी होना बताकर विश्वास में लेकर ठग गिरोहों के द्वारा उनके बैंक खातों में सेंधमारी करके की जा रही ठगी ।


Tower लगवाने, Loan दिलवाने, पेट्रोल पंप की Dealership दिलवाने, Credit/Debit कार्ड संबंधी लुहावने ऑफर, Google Pay पर लिंक भेजकर ठगी, ANY Desk डाउनलोड करवाकर ठगी एवं जॉब दिलाने का ऑफर देने के नाम पर ठग गिरोहों द्वारा लोगों के साथ की जा रही धोखाधडी ।

इंदौर- 26 जून 2019- इंदौर शहर में बढ रही बैंकिंग संबंधी सायबर शिकायतों के निराकरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशाे के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा सायबर ठगी संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु सायबर अपराध अनुसंधान टीम को समुचित दिशा निर्देश दिये गये है ।
       क्राइम ब्रांच की सायबर अपराध अनुसंधान टीम को वर्ष जनवरी 2019 से जून 2019 के मध्य DEBIT/CREDIT फ्रॉड संबंधी, OLX पर किसी वस्तु को खरीदते या बेचते समय रिक्वेस्ट भेजकर छलपूर्वक खातों से राशि आहरित करना, ANY DESK APP डाउनलोड करवाकर यूपीआई के माध्यम से राशि आहरित करना, Tower लगवाने , Loan दिलवाने, पेट्रोल पंप की Dealership दिलवाने से संबंधित कई शिकायतें वरिष्ठ कार्यालयों, अपराध शाखा कर्यालय एवं सिटीजन कॉप के माध्यम से प्राप्त हुई जिनकी जॉंच के दौरान यह तथ्य पाये गये कि कुछ असामाजिक तत्वों/ठगों द्वारा आम जनता को विश्वास में लेने के उद्देश्य से बैंकिंग संस्थाओं के कर्मचारी/अधिकारी अथवा प्रतिष्ठित लोन कंपनियों के अधिकारी/कर्मचारी के रूप में स्वंय की पहचान बताकर आमजनता को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर उनसे बैंक के खातों एवं पेमेंट ई-वॉलेटों जैसे- Google Pay, Phone Pay आदि के माध्यम से राशि प्राप्त कर धोखाधडी की जाती है ।
       उक्त शिकायतों में जॉच के दौरान यह पाया गया कि अनावेदकों के द्वारा फोन के माध्यम से स्वंय को बैंक अधिकारी/कर्मचारी होने का परिचय दिया जाता है अथवा टॉवर कंपनी, लोन कंपनी, का अधिकारी/कर्मचारी होना बताकर लोगों को ANY Desk APP डाउन लोड करवाकर, पैमेंट गेटवे जैसे- Google Pay, Phone Pay आदि के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजते हैं जिनको एक्सेप्ट करने के उपरांत आवेदक के खाते से राशि आहरित हो जाती है ।  इस प्रकार की शिकायतों में प्रायः जॉच के दौरान यह पाया गया है कि बिहार, झारखण्ड, दिल्ली आदि राज्यों में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो फर्जी मोबाईल नम्बरो एवं बैंक खातों के माध्यम से विभिन्न लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं एवं ANY Desk के माध्यम से बैंक खातों की गोपनीय जानकारी लेकर ,खातों में सेंधमारी कर लाखों रूपये की राशि को चंद मिनटों में उडा देते हैं एवं राजस्थान, हरियाणा के विभिन्न जिलों की ठगने वाली गैंग के द्वारा OLX पर फर्जी विज्ञापनों को प्रसारित किया जाता है एवं पेमेंट कराने के नाम पर पेमेंट गेटवे (Google Pay, Phone Pay, Paytm) के माध्यम रिक्वेस्ट भेजकर एवं यूपीआई के माध्यम से छलपूर्वक पे ऑप्सन पर क्लिक कर राशि प्राप्त कर धोखाधडी की जाती है ।
        शिकायतों में जॉच के दौरान क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा धोखाधडी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के लगभग 600 ई-वॉलेटों एवं लगभग 400 बैंक खातों को बंद करवाकर ऑनलाईन अपराधों पर अंकुश लगा दिया है एवं कई शिकायतों में शहर के विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध करवाये जाकर अपराधियों की पतारसी के प्रयास किये जा रहे हैं । इसके अलावा क्रांइम ब्रांच इंदौर द्वारा फर्जी वेबसाईट (WEB SITE)  को भी बंद करवाया जाकर आवेदकों की लगभग सात लाख रूपये की राशि उनके खातों में रिफंड करवाई गई है । इसके अतिरिक्त आमजन से यह अनुरोध किया जाता है कि इस प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बचने हेतु निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान रखें...................

1. फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यदि स्वंय को किसी बैंक का अधिकारी/कर्मचारी बताकर यदि आपसे Debit / Credit कार्ड चालू करने की बात कहकर यदि बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी (OTP) प्राप्त करने की बात कही जाती है तो इस प्रकार की किसी भी बातों पर विश्वास  न करते हुये अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी के भी साथ शेयर न करें  ।
2. गूगल पर वांछित कंपनी का हेल्पलाइन नंबर सर्च करते समय यह पुष्टि कर लें कि वह हेल्पलाइन नंबर आपके द्वारा चाही गई कंपनी का ही है या नही ?
3. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यदि आपको ANY Desk App डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है तो इसे तुरंत नकारते हुये यह एप कतई डाउनलोड न करें क्योकि ठग व्यक्तियों द्वारा यह एप डाउनलोड करवाकर सीधे बैंक खातों से चंद मिनटों में रूपयों का आहरण कर लिया जाता हैं।
4. यदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपकी किसी वस्तु के लेन-देन के संबंध में बोलकर विभिन्न पेमेंट गेटवे जैसे-Google Pay, Phone Pay, Paytm आदि के माध्यम से पैमेंट प्राप्त या भेजने का बोलकर यदि रिक्वेस्ट भेजी जाती है तो इस प्रकार की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करते हुये डिक्लाइन ऑप्सन पर क्लिक करें ।
5. अपने यूपीआई संबंधी गोपनीय जानकारी जैसे- यूजर आईडी एवं पासवर्ड की जानकारी किसी को भी प्रदान न करें, यदि आप अपनी यूपीआई विवरण किसी अज्ञात व्यक्ति को उपलब्ध करवाते हैं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं ।
6. यदि फोन के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यदि ईनाम या लॉटरी खुलने का प्रलोभन दिया जावे तो इस प्रकार के प्रलोभनों पर ध्यान न देकर किसी भी माध्यम से अपना पैसा जमा न करवायें ।
7. यदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जॉब प्रदान करने का प्रलोभन दिया जाकर किसी भी माध्यम से यदि पैसा जमा कराने का कहॉ जाता है तो इस प्रकार के किसी भी झांसे में न आकर अपना आर्थिक नुकसान न होने दें ।
8. OLX पर किसी भी वस्तु को खरीदते या बेचते समय सावधानी बरतते हुये खरीददार या बेचने वाले व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत ही आर्थिक लेन-देन की प्रक्रिया करें ।
9. किसी भी अधिकृत WEBSITE को सर्च करते समय यह जॉच कर ले कि आप उसी अधिकृत WEBSITE पर VISIT कर रहे हैं या नहीं ? क्योंकि ठग व्यक्तियों द्वारा अधिकृत कंपनियों की फर्जी WEBSITE बनाकर ठगी की जा रही है ।
यदि आपके खाते से आकस्मात या भूलवश बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराने से राशि आहरित होती है तो इसकी सूचना इंदौर पुलिस के साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049124444, 7049124445 पर तत्काल देवें ।

No comments:

Post a Comment