Tuesday, July 17, 2018

दोपहिया वाहन चुराने वाला आरोपी अपने नाबालिक साथी सहित, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से चोरी की 3 मोटर सायकल व एक एक्टिवा बरामद



इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2018- शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनको अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर, उनकी गिरफ्तारी कर चोरी गये माल मश्रुका की बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो चोरों को चार गाड़ियों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा को दिनांक 17.07.18 को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि भागीरथपुरा पुल के पास कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर पर 02 लड़के एक एक्टीवा नम्बर MP09SG8015 तथा एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल को सस्ते दाम मे बेचने के लिये खड़े हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची, जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो लड़के मिले, जिन्हे पकड़कर, पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम रवि पिता गैंदालाल भलग उम्र 30 साल निवासी कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर का बताया तथा उसका दूसरा साथी एक नाबालिक बालक मिला। दोनों से उक्त गाड़ियों के बारे मे पूछते उनके पास गाड़ियों के कोई कागजात नहीं होना बताया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। गाड़ियों के संबंध में हिकमतअमली से पूछने पर उक्त गाड़ियां नावेल्टी मार्केट के आस पास से चोरी करना बताया। पुलिसद्वारा मौके पर ही पंचानों के समक्ष एक विधि विवादित बालक से एक्टीवा तथा आरोपी रवि पिता गैंदालाल भलग से बिना नम्बर की मोटर सायकल चोरी की होने से धारा 41(1)(4)/102 जा.फौ. एवं 379 भादवि मे जप्त की गयी। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करते विधि विवादित बालक ने बताया कि एक अन्य मोटर सायकल चोरी कर कोठारी मार्केट मे रखी है तथा आरोपी रवि भलग से पूछताछ करते एक अन्य मोटर सायकल चोरी की अपने घर कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर मे रखी होना बतया। पुलिस द्वारा दोनो को साथ लेकर हमराही फोर्स व पंचानों की मदद से विधि विवादित बालक के बताये अनुसार कोठारी मार्केट से एक मोटर साईकल विधिवत जप्त की गयी तथा आरोपी रवि के बताये अनुसार उसके घर कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से एक मो.सा.विधिवत जप्त की गयी है। इस प्रकार अपचारी बालक व आरोपी रवि के कब्जे से एक एक्टीवा तथा तीन मोटर सायकल सहित कुल 4 दोपहिया वाहनों को जप्त किया जाकर, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त आरोपियों रवि पिता गैंदालाल भलग उम्र 30 साल नि. कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर तथा विधि विवादित बालक को कल दिनांक 18.07.18 को माननीय न्यायालय मे पेश कर पूछताछ हेतु पीआर लिया जावेगा,जिनसे अन्य वारदातों व वाहनों एवं इनके साथ अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जावेगी।

आरोपियों द्वारा चोरी किये गये वाहन-
1.       एक एक्टीवा नम्वर MP09SG8015 सफेद रंग इंजिन नम्वर JC44E0545435 चेसिस नम्वर ME4JC446CA8130176  
2.       एक मोटर सायकिल स्प्लेण्डर रंग काला बिना नम्बर की इंजिन नम्वर 99F17E08583 तथा चेसिस नम्वर 99F19F08918
3.       एक मोटर सायकिल पेशन प्रो हीरो बिना नम्वर ब्लेक ग्रे की इंजिन नम्वर HA10ETEHJ14154 तथा चेसिस नम्वर MBLHA10BJEHJ72629
4.       एक मोटर सायकिल पेशन प्रो बिना नम्बर ब्लेक ग्रे की इंजिन नम्वर HA10EVGHF13949 तथा चेसिस नम्वर MBLHA10BSGHF12747

उक्त आरोपियों को पकडनें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी परदेशीपुरा उनि मोहम्मद खान व उनकी टीम के सउनि के.एस. यादव, प्रआर.779 अनिल पाटील, आर.2041 जगदीश दांगी, आर.3431 राघवेन्द्र, आर.724 अशोक, आर.3719 राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment