इन्दौर - दिनांक ०१ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेष रघुवंषी के मार्गदर्षन में, एमजी रोड थाना प्रभारी दिलीप गंगराडे व कोबरा-२ द्वारा कल दिनांक ३१ दिसम्बर २०१० को मुखबिर की सूचना मिली की महेष यादव नगर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ गांधी तथा पप्पू उर्फ मोतीलाल की गतिविधीया संदिग्ध है। मुखबिर की सूचना के आधार पर ४७७ महेष यादव नगर बाणगंगा इंदौर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ गांधी पिता जगदीष बोरासी (२२) तथा पप्पू उर्फ मोतीलाल पिता कन्हैयालाल (२९) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होने चैन स्नैचिंग व चोरी की घटना करना स्वीकार किया।
पुलिस एमजी रोड द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ गांधी पिता जगदीष बोरासी (२२) निवासी ४७७ महेष यादव नगर बाणगंगा इंदौर तथा पप्पू उर्फ मोतीलाल पिता कन्हैयालाल (२९) निवासी सदर को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर एक मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, सोने चांदी के जेवरात तथा चोरी की टीवीएस स्टार सिटी मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एमजी/१२५० सहित कुल कीमती करीबन ०१ लाख रूपये से अधिक का माल बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस द्वारा जप्त उक्त मोटरसायकल टीवीएस स्टार सिटी नं. एमपी-०९/एमजी/१२५० की थाना पलासिया क्षेत्रांतर्गत चोरी की रिपोर्ट होने पर असल अपराध में शामिल की गई। आरोपियो से पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चैन स्नैचिंग व चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment