Monday, July 2, 2018

राहगीरों से मोबाईल लूट करनें वालें आरोपी, पुलिस थाना राजेंद्र नगर की गिरफ्त में। ▪आरोपियों के कब्जें से लूट के 11 मोबाईल जप्त।



नकबजनी के एक अन्य प्रकरण में दो नाबालिक आरोपियों से चोरी के मोबाइल, सोना-चांदी के जेवरात, हाथघडी सहित करीब एक लाख का माल बरामद।

इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर व अन्नपुर्णा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 29.06.18 को बाइक सवार बदमाशों द्वारा राहगीरों से मोबाईल छीनकर लूट की घटनाऐं की गई थी, जिन पर पुलिस थाना राजेंद्र नगर पर अपराध क्र 348/18 धारा 392 भादवि एवं पुलिस थाना अन्नपुर्णा पर अपराध क्र 247/18 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना की गंम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मोबाईल लूट की घटनाओं को रोकनें व उक्त घटना में लिप्त आरोपियों की पतारसी कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोंन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के तोमर के द्वारा थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्री सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर, आरोपियों की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के लिए लगाया गया।
         जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की पतारसी करतें हुए, मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर संदेही 1. मनीष पिता लीलाधार नानेरिया उम्र 19 वर्ष निवासी कोरी समाज धर्मशाला के पास मकान न 231/03 लालापुरा पाटनीपुरा इन्दौर, 2. सौरभ पिता प्रहलाद इंद्रकार उम्र 22 वर्ष निवासी गार्डन के पास रोड न 3 लालापुरा पाटनीपुरा इन्दौर, 3. दुर्गेश उर्फ लक्की पिता जगदीश बडोनिया उम्र 19 वर्ष निवासी कोरी समाज धर्मशाला के पास मकान न 231/03 लालापुरा पाटनीपुरा इन्दौर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की गई। जिनकें द्वारा दोनों घटनाओं को करना स्वीकार किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण से दोनो लूट मे लूटे गयें दोनो मोबाईल जप्त कियें गयें साथ ही  आरोपीगण से घटना मे प्रयुक्त की गई बिना नंबर की पल्सर मोटरसाईकल भी जप्त की गई है। आरोपीगणों द्वारा यह पल्सर मोटर साईकिल मार्च माह मे 25.03.18 को नेहरू नगर से चोरी करना बताया है जिसके संबंध में पुलिस थाना एमआईजी पर अपराध क्र 208/18 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपीगणों द्वारा विगत माह मे शहर मे विभिन्न स्थानों पर से मोबाईल लूट व चोरी की घटनाओं को कारित करना बताया हैं, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणो की निशादेही पर, इनके कब्जें से विभिन्न घटनाओं मे लूटे गये 11 मोबाईल जप्त कियें गये है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों व उनके साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। 
       सम्पति संबंधी अपराधों मे की जा पतारसी में पुलिस थाना राजेंद्र नगर की पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे हुई नकबजनी के अपराध क्र 457, 380 भादवि मे भी दो नाबालिक अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लेकर मोबाईल, सोने चांदी के जेवरात, हाथ घडी सहित 1 लाख रूपयें कीमत की मश्रुका जप्त की गई। इस प्रकरण मे फरार 02 अन्य आरोपी की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
      उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियोंके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्री सुनील शर्मा, उनि जी एस रावत, उनि अंसारी, आर 2985 प्रदीप, आर 187 यशवंत गेहलोद, आर कृष्णचंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment