Monday, June 7, 2021

· अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले दो तस्कर, क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।

·        आरोपियों के कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) व एक हीरो मोटर सायकल जप्त।

·        आरोपियों के विरूद्ध पहले से पंजीबद्ध है कई अपराध।

 

इंदौर दिनांक 07 जून 2021 श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र  एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक(शहर) श्री मनीष कपुरिया द्वारा इंदौर शहर मे अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय संलिप्त व्यक्तियो के विरुध्द आपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा थाना परदेशीपुरा व थाना अपराध शाखा की टीम को गठित किया गया एवं प्राप्त निर्देश के पालन मे लगाया गया ।

 

                            उक्त तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनिय रुप से लगातार असुचना संकलन करते मुखबिर द्वारा बताया की भण्डारी ब्रिज के निचे एम.आर. 04 रोड इंदौर पर दो व्यक्ति मोटर साईकल पर अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले है, मुखबिर की सुचना को सही मानते हुए क्राईम ब्रांच व थाना परदेशीपुरा की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान भण्डारी ब्रिज के निचे एम.आर. 04 रोड इंदौर पर दो व्यक्ति काले रंग की स्पलेण्डर मोटरसाईकल एम.पी.09-क्यू.एस.9684 पर आते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकडने पर अपना नाम 1. रितीक पिता उमेष नागर उम्र 20 साल निवासी 17/38 सोमनाथ की नई चाल इंदौर  2. दीपक पिता राजु सिकरवार उम्र 20साल निवासी 55 बर्फानीधाम,सोलंकी नगर इंदौर का होना बताया एवं आरोपीयों के पास से सफेद पन्नी की तलाषी लेने पर उसमे 03 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ(गांजा) होना पाया।

 

        आरोपीयों से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कुल 03 किलो 100 ग्राम (कुल किमती  20,000/- रूपए) व एक दो पहिया वाहन काले रंग का (किमती 50,000 रूपए ) जप्त कर, दोनो आरोपीगणों के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रमांक 361/21 धारा 08/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी रितीक पिता उमेष नागर के विरूद्ध पहले से पंजीबद्ध है 03 अपराध व दीपक पिता राजु सिकरवार के विरूद्ध पहले से पंजीबद्ध है 11 अपराध, प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपियो से अवैद मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोत व क्रय विक्रय के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment