Thursday, July 1, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई।

 

पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा की गयी नई पहल की शुरूआत से, अब  पुसिककर्मी रिटायरमेंट के एक माह पूर्व ही आ जाएंगें रिलेक्स मोड में।

 

इन्दौर - दिनांक 01 जुलाई 2021- पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में आज दिनांक 01.07.2021 को इन्दौर पुलिस के 14 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री अरविंद तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेयी, उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री अजीत सिंह चैहान, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर एवं सूबेदार सुश्री उज्मा खान की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण उप पुलिस अधीक्षक -श्री हरिवंश कुमार कन्हौवा, सउनि श्री रतियाराम प्रधान, का.वा. सउनि श्री ईस्माइल अंसारी, का.वा. सउनि श्री मनोहरलाल वर्मा, का.वा. सउनि श्री पुरषोत्तम पांडे, का.वा. सउनि श्री अशोक निकोड़े, प्र.आर.1076 श्री रमेश कुमार, प्र.आर.1288 मोहम्मद असलम, प्र.आर.1327 श्री राजेन्द्र सावके, प्र.आर. 2303 राधेश्याम यादव, प्र.आर.2333 श्री शिवकुमार चैहान, प्र.आर.2522 श्री विजय कुमार मिश्रा, प्र.आर.2713 श्री महबूब खान, प्र.आर.3040 श्री मेवालाल तथा अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

            कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी जी द्वारा एक नई पहल की शुरूआत की गयी, जिसके तहत अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियों को भी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित कर, उनके रिटायरमेंट के एक माह पूर्व ही उन्हें पुलिस सेवा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए, ये एक माह के लिये वह केवल सामान्य ड्यूटी करते हुए अपने आवश्यक कार्य कर सके और उन्हें अवकाश आदि की आवश्यकता हो तो प्राथमिकता से दिया जाएं, ऐसे निर्देश दिये गये।

            उन्होने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इन नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ गुजारें साथ ही उन्होनें सभी को ये आश्वासन भी दिया कि, ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक भी बन सकते है। उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया।




No comments:

Post a Comment