Thursday, July 1, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 381 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 01 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 381 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

307 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 307 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 27 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2021 को 02 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 27 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर गड्डा पीपल के पेड के पास इन्दौर सें ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, राहुल, धीरज, योगश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 350 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना पढंरीनाथ द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को 17.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास नयापीठा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नयापीठा इन्दौर निवासी फैजान पिता मुह. आजम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 150 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरधना नगर शिव मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 373 आरधना नगर इन्दौर निवासी दीपु पिता सुरेंद्र करर्नाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 250 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 25 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा कार बाजार सुलभ काम्पलेंक्स के पीछे और व्हाईट चर्च चैराहा के पास पेड की आड में इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नेहरू नगर रोड न 1 निवासी राजा पिता उमेश बोरासी और केशरबाग का बगीचा नवलखा इन्दौर निवासी रामदास बोयत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2080 रुपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास विनोबा नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, संविद नगर गड्डा कनाडिया रोड इन्दौर निवासी राहुल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1120 रुपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को 14.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीक्षित फार्म हाउस के पास एमआर 11 रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 13/1 नयापुरा पालिया मंजिल इन्दौर निवासी आरिफ कुरैशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7000 रुपयें कीमत की 7 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 310 चमार मोहल्ला खजराना निवासी फुमाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर टी के पास और वीर सांवरकर नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, यादव गोविंद का बगीचा इन्दौर निवासी कमल पिता राजाराम रायकवार और 217 वीर सावरकर नगर इन्दौर निवासी अजय पिता देवीलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2790 रुपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रोफेसर कालोनी झुग्गी झोपड के पास और तीन ईमली ब्रीज के नीचे शौचालय के पास पालदा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विधा नगर प्रोफेसर कालोनी निवासी अमित पिता सुरेश मराठा और चितावद काकड निवासी किशन पिता रतन बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2480 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूकमणी नगर चैराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 354 आराधना नगर इन्दौर निवासी विक्की उर्फ विक्रम पिता दिनेश रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रीज के नीचे देवेंद्र नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 24/25 सिल्वर आक्स कालोनी इन्दौर निवासी नितिन और 74 गायत्री नगर इन्दौर निवासी अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौशाला के सामनें जंबुडी हप्सी रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम रिजलाये इन्दौर निवासी बाबुलाल और भंवरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 10.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगलाखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गंगलाखेडी इन्दौर निवासी मिश्रीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना सर्विस सेंटर के सामनें नई आबादी ग्राम डकाच्या इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नई आबादी ग्राम डकाच्या निवासी संतोष पिता भोलाराम डामरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष की चक्की के पास आमरोड टिटावदा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम टिटावदा निवासी रूपसिंह चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1530 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, श्याम पिता अमरसिंह बरेला, महेश पिता बद्रीलाल राठौर, कालुसिंह पिता देविसिंह बुढाना, जितेंद्र पिता तेजराम बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, धरमसिंह, अजमल, पवन, दुलेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी बाजार चैराहें के पास आम रोड किनारें इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 559 डी प्रजापत नगर इन्दौर निवासी विष्णु पिता जेठानंद हेमनानी को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 19 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधीहाल परिसर शौचालय के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गांधीहाल परिसर इन्दौर निवासी राजेश उर्फ गज्जा को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, लक्की कुशवाह, अजय, महेश, अमित को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के सामनें बडी ग्वालटोली और गीता नगर पुलिया इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 205 अशोक नगर थाना एरोड्रम निवासी सागर डिडवानी और गली न 03 संतोषी माता मंदिर के पास संविद नगर इन्दौर निवासी भगवान उर्फ राहुल को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निपानिया चैराहें के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, म न 09 राहुल गांधी नगर चैराहा के पास निवासी राहुल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शाॅप के सामनें कनाडिया रोड बायपास चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 611 नंदा नगर परदेशीपुरा निवासी अंकित पिता सुभाष यादव को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर गार्डन के पास सर्वहारा नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 177/2 सर्वहारा नगर इन्दौर निवासी राम उर्फ बच्चा पिता किशोर चैहान को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, संदीप, राजा सोनकर, गोपाल को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त कियें गयें ।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, बादल उर्फ राजा पिता सुरेश मानकर, रूपेश पिता लालचंद राठौर, रवि पिता प्रकाश चैहान, मनीष पिता हीरालाल निरगुडे को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त कियें गयें ।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पीछे इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सी/62 पंचशील नगर एरोड्रम निवासी करण पिता भग्गु को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment