इन्दौर-दिनांक २२ अप्रेल २०११- पुलिस थाना भॅवरकुआ द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आषाराम चौराहा खण्डवा रोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुल्ला भवन भॅवरकुआ निवासी संजू बाबा पिता प्रीतम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कच्चा मसानिया काम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंद्रभागा जूनी इन्दौर निवासी चेतन पिता मुन्नालाल यादव(२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वैद्य ख्यालीराम का बगीचा बियावानी इंदौर से अवैध रूप से हथियार सहित तथा डकैती की योजना बनाते यही के रहने वाले आकाष पिता प्रेमसिंह जाट , प्रदीप पिता सूरजमल सांवलिया,ओमप्रकाष पिता बजरंग लाल विषाल पिता रामचन्द्र पप्पू पिता अर्जुन पवार तथा संदीप पिता रमेष राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १कट्टा , दो तलवार तथा ३ लट्ठ बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को ९.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचवटी नगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अंतिम पिता नारायण सिंह(२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १८.५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जम्बूडी हप्सी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता सूरज सिंह (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १गुप्ती बरामद की गई ।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को२२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रंगवासा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता नानूराम बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १तलवार बरामद की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को१०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सेमल्या चाउ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संजय पिता गब्बू परमार(२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment