Friday, April 22, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १९ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक २२अप्रेल २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इ. १२४ लवकुष आवास विहार इंदौर से  सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ललित, पप्पू, पंकज, प्रदीप, दिलीप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण टीवी, तथा ६ मोबाइल बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे पूजा टेंट हाउस के ओटले पर महाराणा प्रताप नगर  इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र, राजकुमार , राकेष, सुनील, राजेष तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६००रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेसीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विजय पिता भंवरलाल नि. भैरू पुलिया चौक बदनावर,रामराव उर्फ रामू पिता शंकरराव, आषीष पिता बसंत कुमार माली , जितेन्द्र पिता मदनलाल जायसवाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे स कुल ३१२० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे भमौरी प्लाजा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मुकेष पिता सरदार (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे मॉ शारदा स्कूल के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले स्कीम नं. ७८ निवासी कैलाष पिता ग्यारसी लाल जायसवाल (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थानो पर  सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विनोद पिता नत्थूलाल अहिरवार तथा कमलसिंह पिता भैरूसिंह  (५१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०१०रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment