इन्दौर-दिनांक २२ अप्रेल २०११- ५०वी पष्चिम जोन अंतर जिला वार्षिक पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज दिनांक २२.४.२०११ को सायं ०५.०० बजे समापन समारोह पाटिल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्री के.सी. वर्मा अति. पुलिस महानिदेषक आरएपीटीसी इन्दौर के कर कमलो व्दारा किया गया । यह समारोह ५ दिवस चला। समापन की इस मधुर बेला मे प्रतियोगिता का समापन हॉकी मैच इन्दौर विरूद्ध खण्डवा के बीच खेला गया जिसमें इन्दौर टीम ३-० से विजेता रही । मार्चपास्ट के दौरान १३ जिलो की टीम व्दारा मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मंच से गुजरी । मुख्य अतिथि व्दारा खिलाडियो को संबोधित करते हुए आर्षीवचन और उत्साहवर्धन किया गया एवं विजेता, उपविजेता टीम एवं खिलाडियो को पुरस्कार वितरण किया गया । श्रीमान आयजीपी महोदय इन्दौर श्री संजय राणा , आयजीपी श्री यूआर नेताम आरएपीटीसी, आयजीपी श्री डी एस सेंगर विसबल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव आदि वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा भी पुरस्कार वितरण किया गया । अन्त में मुख्य अतिथि व्दारा ५० वी पष्चिम जोन पुलिस खेल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई सभी ध्वज आहिस्ता-आहिस्ता रिट्रीट की धुन पर धीरे-धीरे नीचे आये झोन का ध्वज सम्मान पूर्वक मुख्य अतिथि को सौपा गया । मुख्य अतिथि व्दारा ध्वज झोनल स्पोर्टस अधिकारी को अगले वर्ष तक सुरक्षित रखने हेतु सौपा गया । इस समापन समारोह में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री कुमार सौरभ (भापुसे) , श्रीमती कृष्णा बेणी (भापुसे) , श्री महेषचंद जैन अति. पुलिस अधीक्षक , श्री बी.एल गंधर्व , पुलिस अधीक्षक फायर , समस्त नगर पुलिस अधीक्षक , उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी एवं सेवा निवृृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी , नगर सुरक्षा समिति सदस्य एवं पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।
प्रतियोगिता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्षन में सफलतापूर्वक संपन्न होने पर मुख्य अतिथि व्दारा बधाई दी गई एवं झोनल स्पोर्ट्स अधिकारी श्री बी.पी. सलोकी उप पुलिस अधीक्षक , रक्षित निरीक्षक श्री गोविंद रावत और सूबेदार श्याम किषोर झरबडे , सूबेदार जे.पी.आर्य और उनकी समस्त टीम को बंधाइया, शुभकामनाए और धन्यवाद व्यक्त किया ।
प्रतियोगिता में इन्दौर को ओवर ऑल चैम्पियनषिप प्राप्त हुई , एथलेटिक्स में आर. विनोद कुमार जिला खरगोन को व्यक्तिगत चैम्पियनषिप प्राप्त हुई । इन्दौर हॉकी,फुटबॉल , कबड्डी, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, बॉलीबाल आदि टीम खेलो में विजेता रही और अन्य व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में भी इन्दौर के खिलाडियो का दबदबा रहा । अन्त मे मुख्य अतिथि महोदय व्दारा जिलो से आई खेल टीम मैनेजरों को बधाई दी गई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। खेल प्रतियोगिता समापन समारोह का संचालन श्री बी.पी. ओझा व्दारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment