Saturday, July 31, 2010

एक आइडिया, जिसने चूना लगाया आइडिया कंपनी को

इन्दौर- दिनांक ३१जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर को शिकायत मिली कि आइडिया कंपनी में कुछ लोग वीआईपी नंबर देने के नाम पर ग्राहको के साथ चीटिंग कर रहे हैं। उसका शिकायत पत्र जांच हेतु क्राईम ब्रांच के अति० पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी को भेजा गया। उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान एवं उनके दल को इस कार्य हेतु लगाया। उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान ने आइडिया कंपनी से जानकारी प्राप्त की तो ज्ञात हुआ कि कंपनी के कुछ ऐसे नंबर जिनको कंपनी ने मार्केट में लांच ही नहीं किया और वे नंबर एक्टीवेट किये गये हैं। नोडल आफीसर आइडिया कंपनी से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि अतुल तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी नि० गौरी नगर इन्दौर के द्वारा अपने मोबाईल से तीन सिम नंबर ८८८९९-९००८०, ८८८९९-९००९०, ८८८९९-९०१०० एक्टीवेट किये गये हैं। इस मोबाईल नंबर का नाम पता ज्ञात कर आरक्षक बसीर खान, राजभान, सुरेश को पता ढूढने हेतु भेजा गया, जिन्होंने अतुल तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी नि० गौरी नगर इन्दौर को पकड़ लिया।अतुल तिवारी पिता ओमप्रकाश तिवारी निवासी गौरी नगर इन्दौर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि खाली सिम अपने दोस्त दीपक पिता ओमप्रकाश कुशवाह निवासी न्यू गौरीनगर इन्दौर को अपना मोबाईल व एक सिम चलाने को दी हैं। तत्काल टीम के आरक्षकों को भेजकर दीपक को पकड़वाया तो उसने उक्त सिम एक्टीवेट करना स्वीकार किया। उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान द्वारा गहन पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अतुल तिवारी एक वर्ष तक आइडिया कंपनी के काल सेंटर समृद्धि में काम करता था, ४-५ माह पहले उसने काम छोड़ दिया। उसी अवधि में उसने २-३ खाली सिम चुरा ली थी, जिन्हें दीपक कुशवाह को दे दी। दीपक कुशवाह वर्तमान में समृद्धि में काम करता हैं। इसी दौरान उसने कंपनी के साफ्‌टवेयर प्रिज्म के माध्यम से उक्त तीनों नंबर खाली सिम पर एक्टीवेट कर लिये।    आरोपीगणों ने उक्त सिमों को एक्टीवेट करने का कारण बताया कि वह प्रीमियम (वीआईपी) नंबर हैं। जिनकी कीमत कंपनी दो हजार रूपये से लेकर एक लाख रूपये तक होती हैं। ये नंबर फ्री में चलाने को ले लिये थे, जब कंपनी किसी को उक्त नंबर अलाट करती तो ये नंबर बंद हो जाते। उक्त प्रकरण थाना हीरानगर इन्दौर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया हैं।

अज्ञात व्यक्ति का शव मिला पहिचान कराने के प्रयास जारी, अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक ३१ जुलाई २०१०- पुलिस सिमरोल थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम चौरल से राजपुरा के जगंली रास्ते मे एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र करीबन ४० साल के आस-पास है, इकहरा बदन होकर मृतक के दाहिने हाथ पर रेवाराम लिखा होकर नाग का चित्र बना हुआ है, तथा हाथ के पौछें के ऊपर पर श्रीराम लिखा हुआ है, मृतक का रंग गेहूऑ है, शरीर पर सफेद रंग का शर्ट एवं काली रंग की पेन्ट पहिने है, शव के पास ही प्लास्टिक की कत्थई रंग की चप्पलें जिन पर अगे्रंजी में जी.डब्ल्यू. लिखा है पडी मिली, पुलिस द्वारा की निरीक्षण के दौरान आस-पास के लोगो से शव की पहिचान कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है, घटना स्थल निरीक्षण के दौरान शव की पीठ व सीने का भाग जला हुआ होकर सिर मे चोट के निशान पाये जाने से पुलिस सिमरोल द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०२,२०१ भादवि के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। पुलिस सिमरोल द्वारा प्रकरण में शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर शव को पहिचाने का प्रयास किया जा रहा हैं एव अज्ञात आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

०७ आदतन अपराधी एवं ०४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४९ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३१ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४९गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४९ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३१ जुलाई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को २१.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत गोमा की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही गोमा की फैल इन्दौर निवासी जगदीश पिता लालू जी (६३) तथा जितेन्द्र पिता घनश्याम (४२) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३१ जुलाई २०१०- पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को १७.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रिगरोंड मनभावन नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही  तिलकनगर इन्दौर निवासी कमलेश पिता रामदास (३०),तथा जितेन्द्रपिता मोहनसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३१५ बोर का एक-एक देशी कट्टा व ३७३ जिवित कारतूस बरामद किये गये। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को १९.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत जवाहर मार्ग इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही १०७ नार्थ तोडा इन्दौर निवासी बिदुरनाथ पिता शक्तिनाथ (१९), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस चनदननगर द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सांईबाबानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता सूर्यनारायण पाठक (३५), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३१ जुलाई २०१०- पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को १७.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रिगरोंड मनभावन नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही  तिलकनगर इन्दौर निवासी कमलेश पिता रामदास (३०), तथा जितेन्द्रपिता मोहनसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार ५०० रूपये कीमत की ७० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की।  पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को २१.५५ बजे जीवन की फैल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही  जीवन की फैल इन्दौर निवासी नन्दू पिता यशवन्त (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ३० जुलाई २०१० को १५.२० बजे टंकी के पास राऊ राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही  पीथमपुर रोड इन्दौर निवासी कमलाबाई पति सीताराम (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, July 30, 2010

१० आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १३ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० जुलाई २०१०- पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत पुवालदा इन्दौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले समन्दर सिंह, सुरेश को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।    पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० के २१.१० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत बुद्धनगर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले सागर पिता सुनील, राजेश पिता प्रभाकर, सागर पिता अशोक को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। इसी प्रकार पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा ही गणेश चाय वाले की दुकान के पीछे इंदौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता मनीष चोकसे , मांगीलाल, नासिर को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये, तथा बडीबाग कालोनी निवासी नियाज पिता अमीर मोहम्मद, राहुल, सद्दाम को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।     पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० के १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत बावड़ी के पास ग्राम चिकली से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त द्वारकापुरी निवासी अमरसिंह पिता शशीलाल (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।     इसी प्रकार ग्राम चिकली निवासी दुर्गेश पिता महादेव (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस एम.आई.जी. द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० के १५.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ९७ जगजीवन राम नगर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यहीं के निवासी शेखर पिता धन्नालाल अहिरवार (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ/सट्टा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० जुलाई २०१०- पुलिस एम.जी. रोड द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० को १९.४३ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत नगर निगम चौराहा यादव चाय की दुकान इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ६८ भोई मोहल्ला इन्दौर राजेश उर्फ राजू पिता छोटूलाल (३८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरी बरामद की गई।    पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम जम्बूड़ी हप्सी चौराहा  हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के निवासी शंकरलाल पिता भेरूलाल कलोता (४५), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम नलवासा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले कैलाश पिता त्रिलोकनाथ (४०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २९ जुलाई २०१० को १४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत बेटमा नाका देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले बड़ला देपालपुर के रहने वाले भगवान पिता उमराव (३६), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो में आठ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक ३० जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २९ जुलाई २०१० को १३ बजे श्रीमती रानी पति सोरभ शर्मा (२४) निवासी २१ मनपंसन्द कालोनी इन्दौर की रिपोर्ट पर यही ३४ ई सेक्टर सुदामानगर इन्दौर निवासी इसके पति सोरभकुमार शर्मा, ससुर सुधीर शर्मा, सास मीनाबाई, तथा देवर सुमीत के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.२९४.३४ भा.द.वि. तथा धारा ४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया रानी की शादी  ३४ ई सेक्टर सुदामानगर इन्दौर निवासी सोरभ शर्मा के साथ हुई थी, फरियादिया को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था, इसके बावजूद फरियादिया के पति सोरभकुमार शर्मा, ससुर सुधीर शर्मा, सास मीनाबाई, तथा देवर सुमीत द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया रानी की रिपोर्ट पर इसके पति सोरभकुमार शर्मा, ससुर सुधीर शर्मा, सास मीनाबाई, तथा देवर सुमीत के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा दिनांक २९ जुलाई २०१० को २१.३० बजे श्रीमती निलोफर बी पति अलताफ हुसैन (२४) निवासी कलाली के पीछे रेल्वे कालोनी महू की रिपोर्ट पर सिकन्दराबाद कालोनी मजिस्द के पीछे इन्दौर निवासी इसके पति अलताफ हुसेन, अखलाख हुसैन, यासमीन बी,तथा हुसैन बी के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया निलोफर बी की शादी सिकन्दराबाद इन्दौर निवासी अलताफ हुसैन के साथ हुई थी, शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था, इसके बावजूद फरियादिया के पति अलताफ हुसेन, अखलाख हुसैन, यासमीन बी,तथा हुसैन बी द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।    पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा फरियादिया निलोफर बी की रिपोर्ट पर इसके पति अलताफ हुसेन, अखलाख हुसैन, यासमीन बी,तथा हुसैन बी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।    

Thursday, July 29, 2010

अवैध रूप से संग्रह कर रखा गया नीला केरोसीन तथा पेट्रोल बरामद, दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० को १८.३० बजे खाद्य विभाग के कनिष्ठ अधिकारी श्री प्रदीप जैन पिता सुंदर लाल जैन निवासी डी १७६७ सुदामा नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर १६५/२ मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी रोशन गूर्जर पिता रेमता प्रसाद गूर्जर तथा इसके भाई भोजराज गूर्जर के विरूद्ध धारा ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार दीपमाला ढावे के सामने सांवेर रोड स्थित दुकान पर दोनो आरोपियों द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर रखा नीला केरोसीन ८२५ लीटर, ऑयलमिक्स केरोसीन ४२० लीटर तथा ४५० लीटर पेट्रोल बेंचते हुए पकड़ा गया।पुलिस बाणगंगा द्वारा दोनो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। इनके कब्जे से नीला केरोसीन ८२५ लीटर, आयलमिक्स केरोसीन ४२० लीटर तथा ४५० लीटर पेट्रोल कुल कीमती ४५ हजार २९० रूपये का बरामद किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २९ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४३ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए ०९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जुलाई २०१०- पुलिस रावजीबाजार  द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० के मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत मरीमाता का बगीचा जवरन कॉलोनी इन्दौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले शंकर पिता लज्जाराम पेन्टर तथा मनोज पिता तेजराम निवासी सदर, को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस खुड़ेल द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० के १५.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत काजी पलासिया इन्दौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले शाकिर, ईसाक, चुन्नू, शकीर, अब्दुल हमीद, वृन्दावन तथा अनवर को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०२ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० को १२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सी.एच.एल. हास्पीटल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २२३ देवनगर इन्दौर निवासी गुलाब पिता दयासिंह बंजारा (४५) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार रूपये कीमत की ४ बाटल अंग्रजी शराब तथा २ बाटल बीयर बरामद की गई।    पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० को १५.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत श्रमिक कालोनी राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही श्रमिक कॉलोनी राऊ इन्दौर निवासी राजू उर्फ राजेन्द्र वर्मा पिता बाबूलाल (५०) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार २७५ रूपये कीमत की ६५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २८ जुलाई २०१० को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत परसराम गांधी मार्ग इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले २९१/कस्तूर नगर इन्दौर निवासी राजा पिता विक्रम सिंह राजपूत (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, July 28, 2010

डकैती डालने की योजना बनाते हुए पांचो आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २८ जुलाई २०१० की रात्रि में जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग रंगवासा रोड राऊ में जवाहर टाकीज पास अंधेरे में बैठकर कहीं डकैती डालने की योजना बना रहें है। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनोज सिंह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा, दिलीप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयन्त राठौर व उनके अधीनस्थ उपनिरीक्षक यू.आर.वामन, सउनि बी.के. रघुवंशी, के.एस.सोलंकी, प्रधान आरक्षक बाबूसिह, सौभाग्यसिह, अखलेश, राजेन्द्र एवं आरक्षक हुकम शर्मा, जितेन्द्र, प्रवीण, महेन्द्र, राजकुमार तथा सैनिक संजय को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान जवाहर टाकीज के सामने रंगवासा रोड राऊ के पास टाकीज की आड़ में कुछ लोग बैठे दिखाई दिय,े जिन्हे पुलिस टीम द्वारा ललकारा गया तो सभी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा इनका नाम पता पूछा गया तो इन्होने अपना नाम जुलामसींग पिता रतनसींग भील (२३) निवासी ग्राम पिपलानी थाना टांडा जिला धार, २- कैलाश उर्फ कीलू पिता समरसींग भील (२२) निवासी ग्राम पिपलानी थाना टांडा जिला धार, ३- टुंगरू पिता मेरसींग भील (२५) निवासी ग्राम पिपलानी थाना टांडा जिला धार, ४- मुकेश पिता शिवला भील (१९) निवासी ग्राम करणपुरा टांडा जिला धार, ५- भंवरसींग पिता नानकू भील (२२) निवासी ग्राम करणपुरा टांडा जिला धार, का होना बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जीवित कारतूस, लोहे का धारिया, तलवार, सरिया तथा एक लाठी बरामद की है।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि सभी आरोपीगण इसी क्षेत्र में स्थित वैष्णव कोल्ड स्टोरेज पर डकैती डालने की योजना बना रहें थे, आरोपियों द्वारा वैष्णव स्टोरेज के आस-पास तीन-चार दिन पूर्व से गुप्त रूप से टोह लेकर निगरानी भी की गई थी। पुलिस द्वारा सभी आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

सायकल चुराकर भागते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १२.१० बजे गोलू पिता हीरालाल (१९) निवासी १४३ बुद्ध नगर इन्दौर की रिपोर्ट पर राजेश पिता माधवसींग यादव निवासी प्रीति नगर भावना कम्पाउण्ड इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है, पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ की कल दिनांक २७ जुलाई २०१० के ११.०० बजे फरियादी गोलू अपने किसी काम से सूर्यदेव नगर अपनी सायकल से गया था जहां फरियादी ने अपनी सायकल में ताला लगाकर खड़ीकर सामने दुकान पर गया इसी समय मौका पाकर आरोपी राजेश ने फरियादी की उक्त सायकल कीमती २०००/रूपये की ताला खोलकर चुराकर भागने लगा, जिसे फरियादी द्वारा देखलेने पर शोर मचाने पर आस-पास के लोगों की मदद् से आरोपी राजेश पिता माधव सीग यादव निवासी प्रीति नगर भावना कम्पाउण्ड इन्दौर को मौके पर ही मय सायकल के पकड़ लिया गया।पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी राजेश पिता माधवसींग यादव को गिरफ्तार कर इसके कब्जे उक्त सायकल बरामद कर ली गई है। पुलिस द्वारा उसे अन्य चोरी के बारदातों के सम्बंध में भी पूछताछ की जा रही है।

०८ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १३ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० के ३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत मैकेनिक नगर इन्दौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले शिवनाथ त्रिपाठी, संजय, सुरेश, ओमप्रकाश को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० के २२.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत सुलभ काम्पलेक्स रेल्वे फाटक के पास इन्दौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले राजेश, मुकेश, विजय, दिलीप, बद्री, दिनेश, तथा मुकेश को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार ६६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० के २०.१० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत हीरा कॉलोनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही हीरा अपार्टमेंट निवासी जगदीश पिता हरीराम तलरेजा (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० के १६.१० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत द्वारकापुरी कॉलोनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही १९ एम द्वारकापुरी कॉलोनी इन्दौर निवासी दीपक पिता परमानंद (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९६ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ/सट्टाएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १५.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सरकारी बोरिंग के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही असरफी नगर इन्दौर निवासी मुस्तफा पिता सुभराती को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १०.५० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत रामबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २४२ बक्षीबाग कॉलोनी इन्दौर निवासी सूरज पिता गणेश गौड (२७)+ को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार ८० रूपये कीमत की ४२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को २१.५५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत पंचायत क्षेत्र गांधी नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इन्दौर निवासी अरूण पिता योगेश राजोरे (२३) गौड़  को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४ हजार रूपये कीमत की ४०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १६.०० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत गुप्ता किराना दुकान के सामने रामानंदनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही रामानंदनगर निवासी इतेन्द्र पिता मोहनलाल को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ हजार ४४६ रूपये कीमत की ३३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को ११.३५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत वायपास रोड हरियाणा ढाबे के सामने राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही १० ई राजेन्द्रनगर निवासी मोहन पिता सुखदेव प्रसाद को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २५० रूपये कीमत की १५ बाटल बीयर बरामद की गई।पुलिस सावेंर द्वारा कल दिनांक २७ जुलाई २०१० को १८.०० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम गुलावट सावेंर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शिवनारायण पिता रामचंद्र को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, July 27, 2010

बस को रोककर यात्री को गोली मारकर हत्या करने वाले दोनो आरोपी तथा दो कुख्यात शूटरों सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/ग्रामीण श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मूरखेड़ा के पास देपालपुर रोड पर दिनांक ३ जुलाई २०१० को बस क्रं. एम.पी. १३ जे.एच. २२९० को रोककर दो बदमासों ने बस में सफर कर रहे मन्सूर पिता इसहार मुसलमान (३५) निवासी गांधी नगर इंदौर के गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, घटना की रिपोर्ट पर पुलिस थाना देपालपुर अपराध क्रं. २१०/१० धारा ३०२,३४१,२९४,३४ भादवि का प्रकरण कायम किया जाकर इस गंभीर सनसनीखेज अपराध के अपराधियों को पकड़ने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पद््‌मविलोचन शुक्ल के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दिलीप भंडारी थाना प्रभारी देपालपुर जे.डी. भोसले एवं उनके अधिनस्थ सहायक उपनिरीक्षक डी.एस. चंदेल, आरक्षक मुक्ता प्रसाद, शेलेन्द्र, सुनील तथा राजू भाटिया, होमगार्ड सेनिक ओम प्रकाश की एक टीम बनाकर उक्त हत्याकांड के अपराधियों को पकड़ने हेतु लगाया गया था। उक्त टीम द्वारा इन्दौर, धार, उज्जैन, बड़नगर, बतनावत, रतलाम लगातार दबिस देकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, जिनके अथक प्रयास से आज प्रकरण के आरोपी नादिर पिता कदिर फकीर मुसलमान (३५) निवासी ग्राम झलारिया थाना बड़नगर जिला उज्जैन, २- घनश्याम पिता मोहन भील(३०) निवासी गौलाना थाना बड़नगर जिला उज्जैन को गिरफ्तार करने हेतु उल्लेखनीय सफलता हांसिल की है। पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जे से एक १२ बोर कट्टा, ६ कारतूस तथा एक पिस्टल तथा इसके ११ कारतूस बरामद किये गये है। गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपी खतरनाक अपराधी होकर पूर्व धार जिले में गंभीर अपराध घटित कर चुके थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा उक्त टीम को ५००० रूपये के नगद ईनाम दिये जाने की घोषणा की गईं। इसी प्रकार दिनांक २६ जुलाई २०१० को पुलिस थाना गौतमपुरा में कुख्यात शूटरों की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पद्मविलोचन शुक्ल के मार्गदर्शन में विशेष टीम जिसमें एस.डी.ओ.पी. देपालपुर, दिलीप भंडारी थाना प्रभारी गौतमपुरा डी.एस. बघेल, सउनि ज्ञानेन्द्र पाण्डे, प्रधान आरक्षक रामचरण शुक्ला, आरक्षक केशर सिंह, श्रवणकुमार तथा शेरसींग की टीम गठितकर शूटरों को गिरफ्तार करने हेतु लगाया गया उक्त टीम द्वारा कुख्यात अपराधी शूटर शाकिर पिता अहमद नूर मुसलमान (२२) निवासी ग्राम खेड़ा तथा शेरू पिता अल्ला नूर मुसलमान (३५) निवासी चांदन खेड़ी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो पिस्टल, ८ कारतूस ३२ बोर के बरामत करने में सफलता हांसिल की है, ये दोनो शूटर खतरनाक अपराधी होकर इनके द्वारा रतलाम जिले में गई गंभीर घटना घटित की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा उक्त टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

फोन पर महिला को परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०१०- पुलिस वी.केयर फॉर यू शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया आज दिनांक २७ जुलाई २०१० को पडरीनाथ थाना क्षेत्र मे रहने वाली छात्रा ने शिकायत की थी कोई लड़का अलग-अलग नंबरो से फोन कर दोस्ती करने के लिए परेशान करता है पुलिस वी.केयर फॉर यू शाखा प्रभारी दीपिका शिंदे के निर्देशन में टीम द्वारा जांच करने पाया कि अविशेक पिता राजेश भारती निवासी छत्रीपुरा का अपने ही मोहल्ले में रहने वाली लड़की को फोन कर दोस्ती करने के लिए परेशान कर रहा था जिसे पुलिस वी.केयर फॉर यू टीम द्वारा पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पडरीनाथ भेजा जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अविशेक पिता राजेश भारती के कब्जे से १२ सिमें अलग-अलग नंबरों की बरामत की है।

०३ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३७ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २७ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३७ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३७ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २६ जुलाई २०१० के ६.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत बडी भमोरी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले रमेश पिता डोडीराम, सोनू पिता सन्तराम, तथा राजेश पिता शंकरलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ जुलाई २०१० के २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत नील कालोनी मूसाखेड़ी इन्दौर से तासपत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले मुकद्र पिता नानप्रकाश,तथा योगेश पिता राजेश शर्मा को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।    पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २६ जुलाई २०१० के १४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सेन्ट्रल पाइन्ट के पास ए.बी.रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम डकाच्या निवासी विकास पिता धन्नालाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ जुलाई २०१०- पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक २६ जुलाई २०१० को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम मेंहदी फाटा बस स्टेण्ड के सामने सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम मेंहदी निवासी कैलाश पिता मांगीलाल तथा तलाई नाका सिमरोल निवासी परसराम पिता मांगीलाल (३२) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर, पॉच लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले मे पति सहित पॉच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २७ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २६ जुलाई २०१० को १४.४५ बजे श्रीमती नसीम बी पति रहीम खान (२१) निवासी ७०/३ रानीपुरा दौलतगंज इन्दौर की रिपोर्ट पर यही ५४ बी हीना पैलेस कालोनी खजराना इन्दौर निवासी इसके पति रहीमखान, रहमान, करीम, सुकिया, तथा मितवाखान के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया नसीम बी को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था, इसके बावजूद फरियादिया के पति रहीमखान, रहमान, करीम, सुकिया, तथा मितवाखान द्वारा दहेज में दो लाख रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीटकर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति रहीमखान, रहमान, करीम, सुक्याबी, तथा मितवाखान के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।     

Monday, July 26, 2010

०५ आदतन अपराधी एवं २५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

८२ गिरफ्तारी व ६१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २६ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ८२ गिरफ्तारी व ६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ८२ गिरफ्तारी व ६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए दस युवक गिरफ्तार

न्दौर- दिनांक २६ जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० के २३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रूस्तम का बगीचा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले बहादुरसिह पिता देवीलाल,प्रकाश पिता रमेशचन्द्र, सुनील पिता नारायण, तथा हीरालाल पिता गुरूदयाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १५२ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० के २३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत बजाज खाना चौक इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाश पिता मांगीलाल जैन, तथा कैलाश पिता शिवलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पॉच हजार ७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।    पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० के २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐलोरा टाकीज के सामने महारानी रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही चम्पाबाग इन्दौर निवासी विक्रम पिता कुन्दलाल तथा मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद याकूब को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० के १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत जाटव धर्मशाला के पास बालदा कालोनी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही बालदा कालोनी के रहने वाले सचिन पिता कमलसिह तथा दीपक पिता राजू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २६ जुलाई २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० को १२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी राकेश पिता माधवसिह सोलंकी (२०) तथा रमेश पिता कन्हैयालाल प्रजापत (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक फालिया व एक चाकू बरामद किया गया पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २६ जुलाई २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रामानगर पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २/२ लोकनायक नगर इन्दौर के रहने वाले कालू उर्फ जीतू पिता रामेश्वर (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार २५० रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० को १४ बजे सुन्दर नगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही एकतानगर टिगरिया बादशाह रोड इन्दौर निवासी बन्टी उर्फ राजेन्द्र परमार (१८), तथा वृन्दावन कालोनी इन्दौर निवासी सुरेश पिता गोवर्धनलाल ठाकुर (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ हजार ५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २५ जुलाई २०१० को १३.३० बजे राहुलगांधीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही नई बस्ती राहुल गांधीनगर इन्दौर निवासी योगेश पिता सुभाषचन्द (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, July 25, 2010

०४ आदतन अपराधी एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

७३ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ७३ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ७६ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए नौ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० के ०८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत एम.आर.-९ दरगाह के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए श्रद्धाश्री कालोनी इन्दौर निवासी अजीम पिता मांगीलाल (२८), संतोष पिता बाबूलाल (२९), तथा आकाश पिता कामतराम कदम (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।    पुलिस समरोल द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० के १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रेल्वे क्रासिंग के पास ग्राम चौरल से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले केशवकुमार तथा मुकेशकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।    पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० के १५.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत फूटी कोठी चौराहा टैक्सी स्टेण्ड के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राजेश अग्रवाल, तथा सन्जू सेन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ४५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० के १४.२० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत डी.सी.आइ.ट्रान्सपोर्ट के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही जयश्री कालोनी एरोड्रम रोड इन्दौर निवासी श्यामलाल पिता मोतीलाल धीमा (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।    पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० के १५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत बक्षीबाग गोठी के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही अहिल्या पलटन इन्दौर निवासी सावन सेन पिता नरेन्द्र सेन (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टाएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
  

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ जुलाई २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० को १५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत बापट चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ७८ चन्दननगर इन्दौर निवासी बद्रीलाल पिता लीलाधर साहू (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ जुलाई २०१०- पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम कमदपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोहनलाल पिता बालूसिह (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो मे पॉच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २५ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २४ जुलाई २०१० को १२ बजे श्रीमती रंजना पति महेन्द्र सिसोदिया (२४) निवासी १२८ पिपल्याराव इन्दौर की रिपोर्ट पर ७८६ गोविन्द कालोनी बाणंगगा इन्दौर निवासी इसके पति महेन्द्रसिह पिता रमेशसिह, ससुर रमेश, सास चन्दाबाई, तथा देवर संदीप के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया रंजना की शादी वर्ष २००५ में हुई थी, तब फरियादी को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था, इसके बावजूद फरियादिया के पति महेन्द्रसिह पिता रमेशसिह, ससुर रमेश, सास चन्दाबाई, तथा देवर संदीप द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट किया जाता हैं। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति महेन्द्रसिह पिता रमेशसिह, ससुर रमेश, सास चन्दाबाई, तथा देवर संदीप के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।इसी प्रकार पुलिस बाणंगा द्वारा दिनांक २४ जुलाई २०१० को १९ बजे श्रीमती किरणबाई पति बबलू जाटव (२३) निवासी सत्यसांई बाग इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति बबलू जाटव पिता मदनलाल जाटव के विरूद्ध धारा ४९८ ए.भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया किरण बाई को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था, इसके बावजूद फरियादिया के पति बबलू जाटव द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहता हैं। पुलिस बाणगंगा द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति बबलू जाटव के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।    

Saturday, July 24, 2010

शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफॉश चोरी के १० वाहन बरामद

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अरविन्द तिवारी के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे अपराध शाखा की टीम के उप निरीक्षक सोमा मलिक व उनके मातहत आरक्षक जितेन्द्रसिह, अमरसिह, सुरेश मिश्रा,  अरविन्द, एवं रफीक खान तथा अमित की टीम द्वारा सदिग्धो की चैंकिग हेतु लगाया गया जिस पर तुकोंगंज थाना प्रभारी डी.के.तिवारी के साथ मालवामील चौराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान एक लडका बिना नम्बर की वाईक चलाते रोका गया जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे उक्त टीम द्वारा पीछा कर पकडा गया जिसने अपना नाम हेमन्त पिता रामदयाल (२३) निवासी बाघपुरा उज्जैन हाल मुकाम हीरानगर थाने के पास लवकुश बिहार इन्दौर का रहना बताया, पुलिस द्वारा इसे थाने लाकर संघन पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह वाईक चोरी की है, पुलिस द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ मे इसने बताया कि मेरा साथी उज्जैन निवासी दीपक पिता शिवा (२३) निवासी बाघपुरा जिला उज्जैन तथा इसके साथियो द्वारा उज्जैन से वाहन चुराकर इन्दौर एवं इन्दौर से वाहन चुराकर उज्जैन ले जाकर बेचा करते है, पुलिस द्वारा इसकी निशादेही पर दीपक को हिरासत मे लिया गया तो दीपक ने बताया कि उसका एक अन्य दोस्त विजय पिता राजेश (२३) निवासी लाला का बगीचा है जो इन्दौर मे निवास करता है, व पेशे से मैकेनिक है, वह वाहन चुराने व बेचने मे हमारी मदद करता है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे इसने बताया कि हम चोरी के वाहनो का रंगरोगन कर उन्हे नई जैसी बनाकर ग्राहको को सस्ते मे बेच दिया करते थे, पुलिस द्वारा इनके अन्य साथी राजू  जो कि इन्दौर से चुराये गये वाहनो को उज्जैन मे बेच दिया करता था, पुलिस द्वारा आरोपियो के कब्जे से अभी तक पुलिस थाना नीलगंगा जिला उज्जैन, पुलिस थाना हीरानगर , परदेशीपुरा, इन्दौर से वाहन चुराना स्वीकार किया है। जो पुलिस द्वारा इनके कब्जे से बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा अभी तक इनके कब्जे से १० दुपहिया वाहन जिसमे हीरो होण्डा पेशन प्लस, हीरोहोण्डा, कायनेटिक होण्डा, ग्लेमर होण्डा,बजाज सुपर स्कूटर आदि बरामद किये जा चुके है।  पुलिस द्वारा अभी इनसे और भी वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।  

०५ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५७ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५७ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५७ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ जुलाई २०१०- पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०१० के १६ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत हनुमान मन्दिर के पास हातोद से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही हैदर कालोनी हातोद के रहने वाले संजय पिता भैरूलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।     पुलिस हातोद द्वारा आरोपी संजय को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टाएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
  

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ जुलाई २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०१० को २२ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत मूसाखेडी मेन रोड चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही पुरानी कलाली के पास  मूसाखेडी के रहने वाले योगेश पिता गिरधारीसिह (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ जुलाई २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०१० को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत नयापुरा रंगावासा राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली सुनीता पति संतोष हरिजन (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०१० को ११.४५ बजे २ श्रीरामनगर शांपिंगकाम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले रामबक्स रेस्टारेन्ट शापिंग काम्पलेक्स के पास इन्दौर निवासी भवॅरसिह पिता गोतमसिह (४५)तथा श्रीरामनगर इन्दौर निवासी महेन्द्र पिता जगन्नाथ राठौर (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ बाटल एवं २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक २३ जुलाई २०१० को १८.३० बजे ग्राम गोकन्या सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली लक्ष्मीबाई पति हेमराज (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले मे पति सहित चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २४ जुलाई २०१०- पुलिस बेटमा द्वारा दिनांक २३ जुलाई २०१० को १०.५० बजे श्रीमती रीता पति महेशचन्द्र (२५) निवासी ग्राम अजन्दा बेटमा की रिपोर्ट पर ग्राम हरसोला जिला धार निवासी इसके पति महेशचन्द्र, ससुर अन्तरसिह, सास सरजूबाई, तथा ननद संगीताबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए.४९४,३२३,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया रीता की शादी वर्ष २००६ में हुई थी, तब फरियादी को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था, इसके बावजूद फरियादिया के पति पति महेशचन्द्र, ससुर अन्तरसिह, सास सरजूबाई, तथा ननद संगीताबाइ द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट किया जाता हैं तथा आरोपी महेशचन्द्र ने अपनी पहली पत्नी रीता के होते हुए भी दूसरी शादी कर ली। पुलिस बेटमा द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति महेशचन्द्र, ससुर अन्तरसिह, सास सरजूबाई, तथा ननद संगीताबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।    

Friday, July 23, 2010

१२ आदतन अपराधी एवं ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३५ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २३ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३५ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३५ गिरफ्तारी व १२७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १५ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ जुलाई २०१०- पुलिस एम.आय.जी कालोनी द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १८.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत लाला का बगीचा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश पिता अशोक तिवारी, गुलशन पिता हरजीतसिह, सिकन्दर पिता किशोर तथा चेतन पिता रामप्रसाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के २२.३५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत चोईथराम सब्जी मण्डी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश, राजेश, नितिन, इजराईल तथा गब्बर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १६.१० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत पिपल्या हाना काकड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त हुए यही के रहने वाले नरसिह पिता रामसिह (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।    पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत जगंमपुरा बगीचा के पास छत्रीपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ३३/६ बियावानी इन्दौर निवासी लालचन्द्र पिता जयराम दासपरियानी (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।     पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १४.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम कलारिया बस स्टेण्ड से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम धन्नड, निवासी रामकिशन पिता अम्बाराम बागरी, जगदीश पिता मोतीराम बागरी (३४), कलारिया निवासी प्रकाश पिता राजाराम मोची, तथा पीथमपुर निवासी गज्जू पिता जगन्नाथ कोशल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार २१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
  

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रामकृष्णबाग चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ७० संजीवनीनगर इन्दौर निवासी गट्टू उर्फ बन्टी पिता गोविन्द (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।    पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ जुलाई २०१०- पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम धर्माटरोड खण्डेलवाल पेट्रोल पम्पन के पास चन्द्रावतीगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम खामोंद आंजना निवासी बाबूलाल पिता दूलीचन्द्र (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० को २० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम पुआडला हाफा चौराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम पुआडला हापा निवासी भूरालाल पिता छोगालाल चमार (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले मे तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २३ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २२ जुलाई २०१० को १५ बजे श्रीमती माधुरी पति देवेन्द्र पाटिल (२६)निवासी बेटनरी कॉलेज के पास किशनगंज इन्दौर की रिपोर्ट पर यही रामकृष्ण बाग कालोनी इन्दौर निवासी इसके पति देवेन्द्र पिता नन्दकिशोर, ससुर नन्दकिशोर तथा सास सरजूबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया माधुरी को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया के पति देवेन्द्र पिता नन्दकिशोर, ससुर नन्दकिशोर तथा सास सरजूबाई द्वारा दहेज की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता है। पुलिस खजराना द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति देवेन्द्र पिता नन्दकिशोर, ससुर नन्दकिशोर तथा सास सरजूबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।    

Thursday, July 22, 2010

जेब से पर्स चुराकर भागते हुए युवक को रंगेहाथो पकड़ा

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६.३५ बजे दारासिह पिता मोहनसिह निवासी नगाल हरदा जिला जयपुर राजस्थान की रिपोर्ट पर लालसिह पिता मंगेशसिह राजपूत निवासी ग्राम राजअलोदन थाना कुचरा जिला नगोर राजस्थान के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६ बजे पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्रान्तर्गत स्थित सरवटे बस स्टेण्ड परिसर के सामने से फरियादी दारासिह की पेन्ट की जेब से एक पर्स जिसमें २८५० रूपये नगदी रखे थे मय पर्स के आरोपी लालसिह पिता मंगेश ने मौका पाकर चुरा लिया था, जिसे फरियादी द्वारा देखलेने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की व पुलिस चौकी पर तैनात जवानो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी लालसिह पिता मंगेशसिह को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त पर्स व नगदी २८५०रूपये बरामद कर लिये हैं आरोपी से अन्य जेबकटी की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी जेबकटी की वारदातो का खुलासा होन की प्रबल सम्भावना है।

मोबाइल चुराने वाला युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १२.१५ बजे शिवकुमार पिता हरीसिह ठाकुर (१८) निवासी पवननगर रिंगरोड इन्दौर की रिपोर्ट पर सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल (३२) निवासी हिम्मत नगर इन्दौर हाल निवासी बेटमा के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १० जुलाई २०१० के शाम १८ बजे फरियादी शिवठाकुर पिता हरीसिह ठाकुर का एक नौकिया कम्पनी का मोबाईल फोन आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल निवासी हिम्मतनगर इन्दौर हाल मुकाम बेटमा ने मौका पाकर चुरा लिया था। पुलिस संयोगितागंज द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी का उक्त नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती ५२५०रूपये का बरामद कर विवेचना की जा रही है।पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी से अन्य चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०५ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १२ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस एम.आय.जी कालोनी द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के २१.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत खुले मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोज,कृष्णकुमार, जितेन्द्र, विनोद, तथा विजय को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत भिस्ती मोहल्ला इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुस्ताक अहमद, रशीद, रफीक, तथा फारूख को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पॉच हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत चमार मोहल्ला हातोद से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विजय पिता राधेश्याम (१९), तथा कालू पिता भागीरथ (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत क्लाथ मार्केट स्थित माता मन्दिर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ६७ नीलकण्ठ कालोनी इन्दौर निवासी बावलिया पिता राधेश्याम सोनी (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सरवटे बस स्टेण्ड स्थित डाबर होटल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले शीतला माता मन्दिर के सामने इन्दौर निवासी पीन्टू पिता राजकुमार पाल (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १६.४० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्टेट बैंक के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम बेहरअवाहे जिला रायसेन निवासी मजीज पिता बसर खां (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से खुखरी बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो मे दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक २१ जुलाई २०१० को १७ बजे श्रीमती अनिता पति रोहित बालोदिया (२३)निवासी सिमरोल इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति रोहित पिता देवकरण कुमावत, ससुर देवकरण, सास केसरबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया अनिता को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया के पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई द्वारा दहेज की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता है।पुलिस सिमरोल द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
०५ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।







३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।





जुऑ/सट्टा खेलते हुए १२ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस एम.आय.जी कालोनी द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के २१.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत खुले मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोज,कृष्णकुमार, जितेन्द्र, विनोद, तथा विजय को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत भिस्ती मोहल्ला इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुस्ताक अहमद, रशीद, रफीक, तथा फारूख को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पॉच हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत चमार मोहल्ला हातोद से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विजय पिता राधेश्याम (१९), तथा कालू पिता भागीरथ (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत क्लाथ मार्केट स्थित माता मन्दिर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ६७ नीलकण्ठ कालोनी इन्दौर निवासी बावलिया पिता राधेश्याम सोनी (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।







अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सरवटे बस स्टेण्ड स्थित डाबर होटल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले शीतला माता मन्दिर के सामने इन्दौर निवासी पीन्टू पिता राजकुमार पाल (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १६.४० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्टेट बैंक के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम बेहरअवाहे जिला रायसेन निवासी मजीज पिता बसर खां (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से खुखरी बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।







दहेज प्रताडना के दो मामलो मे दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक २१ जुलाई २०१० को १७ बजे श्रीमती अनिता पति रोहित बालोदिया (२३)निवासी सिमरोल इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति रोहित पिता देवकरण कुमावत, ससुर देवकरण, सास केसरबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया अनिता को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया के पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई द्वारा दहेज की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता है।पुलिस सिमरोल द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

मोबाइल चुराने वाला युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १२.१५ बजे शिवकुमार पिता हरीसिह ठाकुर (१८) निवासी पवननगर रिंगरोड इन्दौर की रिपोर्ट पर सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल (३२) निवासी हिम्मत नगर इन्दौर हाल निवासी बेटमा के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १० जुलाई २०१० के शाम १८ बजे फरियादी शिवठाकुर पिता हरीसिह ठाकुर का एक नौकिया कम्पनी का मोबाईल फोन आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल निवासी हिम्मतनगर इन्दौर हाल मुकाम बेटमा ने मौका पाकर चुरा लिया था। पुलिस संयोगितागंज द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी का उक्त नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती ५२५०रूपये का बरामद कर विवेचना की जा रही है।पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी से अन्य चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

जेब से पर्स चुराकर भागते हुए युवक को रंगेहाथो पकड़ा

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६.३५ बजे दारासिह पिता मोहनसिह निवासी नगाल हरदा जिला जयपुर राजस्थान की रिपोर्ट पर लालसिह पिता मंगेशसिह राजपूत निवासी ग्राम राजअलोदन थाना कुचरा जिला नगोर राजस्थान के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६ बजे पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्रान्तर्गत स्थित सरवटे बस स्टेण्ड परिसर के सामने से फरियादी दारासिह की पेन्ट की जेब से एक पर्स जिसमें २८५० रूपये नगदी रखे थे मय पर्स के आरोपी लालसिह पिता मंगेश ने मौका पाकर चुरा लिया था, जिसे फरियादी द्वारा देखलेने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की व पुलिस चौकी पर तैनात जवानो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी लालसिह पिता मंगेशसिह को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त पर्स व नगदी २८५०रूपये बरामद कर लिये हैं आरोपी से अन्य जेबकटी की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी जेबकटी की वारदातो का खुलासा होन की प्रबल सम्भावना है।

जेब से पर्स चुराकर भागते हुए युवक को रंगेहाथो पकड़ा

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६.३५ बजे दारासिह पिता मोहनसिह निवासी नगाल हरदा जिला जयपुर राजस्थान की रिपोर्ट पर लालसिह पिता मंगेशसिह राजपूत निवासी ग्राम राजअलोदन थाना कुचरा जिला नगोर राजस्थान के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १६ बजे पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्रान्तर्गत स्थित सरवटे बस स्टेण्ड परिसर के सामने से फरियादी दारासिह की पेन्ट की जेब से एक पर्स जिसमें २८५० रूपये नगदी रखे थे मय पर्स के आरोपी लालसिह पिता मंगेश ने मौका पाकर चुरा लिया था, जिसे फरियादी द्वारा देखलेने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की व पुलिस चौकी पर तैनात जवानो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी लालसिह पिता मंगेशसिह को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त पर्स व नगदी २८५०रूपये बरामद कर लिये हैं आरोपी से अन्य जेबकटी की वारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी जेबकटी की वारदातो का खुलासा होन की प्रबल सम्भावना है।

मोबाइल चुराने वाला युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १२.१५ बजे शिवकुमार पिता हरीसिह ठाकुर (१८) निवासी पवननगर रिंगरोड इन्दौर की रिपोर्ट पर सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल (३२) निवासी हिम्मत नगर इन्दौर हाल निवासी बेटमा के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक १० जुलाई २०१० के शाम १८ बजे फरियादी शिवठाकुर पिता हरीसिह ठाकुर का एक नौकिया कम्पनी का मोबाईल फोन आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल निवासी हिम्मतनगर इन्दौर हाल मुकाम बेटमा ने मौका पाकर चुरा लिया था। पुलिस संयोगितागंज द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी सतीश उर्फ राज पिता रतनलाल को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादी का उक्त नौकिया कम्पनी का मोबाइल फोन कीमती ५२५०रूपये का बरामद कर विवेचना की जा रही है।पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी से अन्य चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०५ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३६ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १२ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस एम.आय.जी कालोनी द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के २१.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत खुले मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोज,कृष्णकुमार, जितेन्द्र, विनोद, तथा विजय को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत भिस्ती मोहल्ला इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुस्ताक अहमद, रशीद, रफीक, तथा फारूख को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पॉच हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत चमार मोहल्ला हातोद से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विजय पिता राधेश्याम (१९), तथा कालू पिता भागीरथ (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस सराफा द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० के १२.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत क्लाथ मार्केट स्थित माता मन्दिर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ६७ नीलकण्ठ कालोनी इन्दौर निवासी बावलिया पिता राधेश्याम सोनी (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सरवटे बस स्टेण्ड स्थित डाबर होटल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले शीतला माता मन्दिर के सामने इन्दौर निवासी पीन्टू पिता राजकुमार पाल (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २१ जुलाई २०१० को १६.४० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत स्टेट बैंक के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम बेहरअवाहे जिला रायसेन निवासी मजीज पिता बसर खां (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से खुखरी बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो मे दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २२ जुलाई २०१०- पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक २१ जुलाई २०१० को १७ बजे श्रीमती अनिता पति रोहित बालोदिया (२३)निवासी सिमरोल इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति रोहित पिता देवकरण कुमावत, ससुर देवकरण, सास केसरबाई के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया अनिता को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया के पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई द्वारा दहेज की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता है।पुलिस सिमरोल द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति रोहित कुमावत, ससुर देवकरण कुमावत, तथा सास केसरबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, July 21, 2010

जूनी इंदौर पुलिस द्वारा तीन षातिर चार पहिया वाहन चोर गिरफ्तार,

इन्दौर- दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि, गुजरात के कुछ लोग गुजरात से वाहन चुराकर इंदौर में लाकर बेच रहे हैं। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर बिटटू सहगल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जूनी इन्दौर आनन्द यादव की टीम को लगाया गया था। उक्त टीम को उस समय एक बडी सफलता प्राप्त हुई जब टीम द्वारा तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १ ट्वेरा कार एवं १ पजेरो कार कीमती करीबन २५ लाख रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।थाना प्रभारी जूनी इन्दौर आनन्द यादव को दिनांक २०/७/२०१० को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, दो व्यक्ति बत्रा आटोडील, खातीवाला टैंक इंदौर के पास खडे होकर काले रंग की ट्वेरा शैवरलै टर्वो कम्पनी की कार नम्बर जी.जे.६ /डी.जी./८७१९ का सौदा औने-पौने दामों में कर रहे हैं, वह कार चोरी की हो सकती है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम के सउनि. पी.एस.चौहान, प्र.आर. जयप्रतापसिंह, प्र.आर. केषवसिंह, प्र.आर. अनिलसिंह, तथा आरक्षक ओमप्रकाष सोलंकी, द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो एक काले रंग की ट्वेरा कार नम्बर जी.जे.६/डी.जी./८७१९ खडी दिखी, जिसके अन्दर दो व्यक्ति बैठे हुऐ थे, जिनके टीम द्वारा नाम पता पूछा गया तो हडबडा गये, तथा ट्वेरा कार के कागजात पूछने पर पसीना-पसीना हो गये। उक्त दोनों व्यक्तियों से बारीकी से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम अरविंद उर्फ शैलेष पिता राजू भाई पटेल (३०) निवासी ए-३, सोहमपार्क सोसायटी, बाकरोल रोड, वल्लभ विद्या नगर, जिला आणंद (गुजरात) एवं दूसरे ने अपना नाम रामभाई पिता भीमा भाई लभरिया (२८) निवासी ग्राम अमरापर, थाना थानगढ, जिला सुरेन्द्र नगर गुजरात का बताया, जिनसे मौके पर पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि, हम दो गाडियां गुजरात से बेचने के लिये इंदौर लाये थे, तथा हमारा एक साथी एक पजेरो गाडी को लेकर चौईथराम की तरफ से आने वाला है। उक्त सूचना पर गुलजार चौकी पर नाकेबंदी की गई थोडी देर बाद चौईथराम तरफ से एक पजेरो क्रमांक-जी.जे./१८/ए.सी./१८४७ आते दिखी जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछते अपना नाम रवि कुमार पिता छगन भाई कोठारिया (२४) निवासी बाकरोल रोड, वल्लभ विद्या नगर, जिला आणंद (गुजरात) का बताया, तथा गाडी के कागजात होना नहीं बताया।नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल ने बताया कि, उक्त तीनों आरोपियों से थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव एवं उनकी टीम के द्वारा अब तक एक ट्वेरा एवं एक पजेरो कार कीमती करीबन २५ लाख रूपये की बरामद की जा चुकी हैं। आरोपियों से और भी वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक टीम उप निरी. राजेष साहू के नेतृत्व में रीवा, सतना, जबलपुर, रवाना की गई है, जिनसे और भी वाहन बरामद होने की संभावना है। बरामद किये गये वाहनों का विवरण निम्न प्रकार है -

१. एक काले रंग की ट्वेरा शैवरलै, टर्वो कम्पनी की स्ण्ज्ण् २५ए छवण् ळश्र६.क्ळ.८७१९

२. एक पजेरो कार पीले रंग की छवण् ळश्र१८.।ब्.१८४७

उक्त तीनों वाहन चोरों को पकडने में थाना प्रभारी आनन्द यादव एवं उनकी टीम के सउनि. पी.एस.चौहान प्र.आर. २५०१ जयप्रतासिंह, प्र.आर.४०० केषवसिंह, प्र.आर. ७१२ अनिल गौतम आरक्षक ३४३ ओमप्रकाष सोलंकी विशेष सराहनीय योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई

पेट्रोंल पम्प पर डकैती की योजना बनाते सात गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २१ जुलाई २०१० के रात्री ०.१० बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोईथराम अमृतहोटल के पीछे फाटक फार्म हाउस के पास खुले मैदान मे कुछ लोग बैठकर कही पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिह तोमर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्त राठौर व उनके अधिनस्थ कर्मचारी सउनि बी.के.रघुवंशी, प्रधान आरक्षक शंकरसिह, बाबूसिह, कुवॅरसिह, सोभागसिह आरक्षक हुकमचन्द्र शर्मा, जितेन्द्र, नीलेश, प्रवीण तथा हृदयलाल के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान चोईथराम अमृतहोटल के पीछे फाटक फार्म हाउस के पास खुले मैदान की घेराबन्दी की गई तो वहां पर अन्धेरे में कुछ लोग बैठे दिखाई दिये जिन्हे पुलिस की उक्त टीम द्वारा ललकारा गया तो ये भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने घेंराबन्दी कर वहां से दीपक उर्फ दीपू पिता हरगोविन्द सोनी (२०) निवासी गोड मोहल्ला बडे पोस्ट ऑफिस के पास दतिया, तेजस्व उर्फ गोलू वर्मा पिता सुरजीत वर्मा (२०) निवासी संजय कालोनी बडा जिला सागर, चम्पालाल पिता रघुवरसिह धाकड (२०)निवासी ग्राम अटलपुर तह० कोलारस शिवपुरी, गोविन्द उर्फ पागल पिता खेलीराम जाटव (२२) निवासी ग्राम अटलपुर तह.कोलारस शिवपुरी, जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव पिता प्रतापसिह यादव (२५) निवासी ८६८ इमलीबाजार राऊ इन्दौर, पप्पू पिता यशवन्त गौड (१९) निवासी कुम्हेडी काकड बाणगंगा इन्दौर, तथा जाकिर उर्फ सिकन्दर पिता रमजान खां (२२) निवासी २५ जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर को पकडा । पुलिस द्वारा उक्त स्थान से एक मोटर सायकल क्रंमांक एमपी-०९/जेव्ही/५४०६ भी बरामद की गई तथा सभी आरोपियो को थाने लाकर इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से एक देशी कट्टा १२ बोर का दो जीवित कारतूस, चाकू, सरिया, कटार, तथा लाठियां बरामद की गई है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करते हुए यह खुलासा हुआ कि सभी आरोपीगण उक्त घटना स्थल के पास स्थित तेजपुर गडबडी स्थित अरनेजा पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९,४०२, भादवि तथा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३९ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३९ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३९ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध रूप से शराब बेचते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ जुलाई २०१०-पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०१० के ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तिल्लौर खुर्द खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम बिहाडिया निवासी बहादुरसिह पिता शेरसिह (२९) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस खुडैल द्वारा आरोपी बहादुरसिह को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए दो जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस एम.आय.जी कालोनी द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०१० के २३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोनी मटरिया के पीछे आरएसएस मार्ग इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही सोमनाथ की नई चाल इन्दौर निवासी कैलाश पिता गुलामसिह यादव (३६) तथा मेघदूतनगर इन्दौर राजू उर्फ गुट्टू पिता हलकूराम कुशवाह (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०१० को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रिंगंरोउ चौराहा खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले २२० रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी गरामसिह पिता बलरामसिह जाधव (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०१० को १२.४० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत गुरूनानक कालोनी शिवमन्दिर के पीछे इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेश शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो मे दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २० जुलाई २०१० को १०.२० बजे श्रीमती पूर्णिमा पति कन्हैयालाल कोरी (२५) निवासी ९५८/२ रूपनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही १४९०/५ रूपनगर इन्दौर निवासी इसके पति कन्हैयालाल पिता बाबूलाल (२७) के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया पूर्णिमा को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया के पति कन्हैयालाल कोरी द्वारा दहेज की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके कन्हैयालाल पिता बाबूलाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०१० को १.१५ बजे श्रीमती शकीला बानो पति फिरोजखान (२७) निवासी बडवाली चौकी पुलिस लाईन इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति फिरोज पिता हफीजउल्ला खां (३०) के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.५०६ भा.द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया शकीला बानो को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया का पति फिरोज खान द्वारा दहेज लाने की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस सदरबाजार द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके फिरोजखान पिता हफीज उल्ला खान के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, July 20, 2010

०७ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३३ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३३ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३३ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध रूप से शराब बेचते हुए सात गिरफ्तार

  इन्दौर- दिनांक २० जुलाई २०१०-पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के १७ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुराना नाका बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही १२६ मुखर्जीनगर इन्दौर निवासी मोनू पिता रमेश ठाकुर (२४), तथा छोटा बागडदा इन्दौर निवासी जितेन्द्र वर्मा पिता हरी वर्मा (२९) को पकडा तथा इनके कब्जे से चार हजार ३२० रूपये कीमत की ४८ बाटल बीयर बरामद की गई। पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के २१.१० बजे जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही जबरन कालोनी के रहने वाले निवेश पिता राजू (१९),तथा नवरंग पिता पे्रम सोनकर (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से २ हजार ५०० रूपये कीमत की एक ८५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के २१.५० बजे रविदासनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही रविदास नगर इन्दौर निवासी राजेन्द्र शर्मा पिता श्यामलाल शर्मा (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के २३.३० बजे हाट मैदान महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम सांतेर निवासी सुमीत पिता प्रकाश वर्मा (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से १ हजार ८०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग कालोनी चौराहा खजराना इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही सोंलकी नगर इन्दौर निवासी बसन्त पिता उमराव तथा लख्मण पिता रतनलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के १३.२० बजे पाटनीपुरा नन्दानगर मेन रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले मालवामील की पक्की चाल इन्दौर निवासी राजकुमार पिता नरेन्द्र कुमार (४०) , सोमनाथ की नई चाल इन्दौर निवासी अशोक पिता रामचन्द्र (४०), तािा २३८ जगजीवन राम नगर इन्दौर निवासी धन्नालाल पिता हुरप्रसाद (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ६०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के १०.१० बजे कालानीनगर बस स्टेण्ड के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ४७ परिहार कालोनी इन्दौर निवासी विकास उर्फ पीन्टू पिता पार्श्व जैन (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६१५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के २०.३० बजे टीसीआई ट्रान्सपोर्टनगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही सर्वहारानगर इन्दौर निवासी पूनमचन्द्र पिता नन्दीलाल (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
   

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० जुलाई २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत देवास नाका निरजनपुर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ४५ प्रकाशचन्द्र सेठीनगर इन्दौर निवासी अजर शाह पिता केसरीप्रसाद (२६) कमलेश पिता प्रकाशचन्द्र (२८) तथा आर्दश मेघदूतनगर इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता जगदीश ठाकुर (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू एवं एक तलवार बरामद की गई। पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० को १३.२० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत पंजाब आईल मील के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले चन्दन पिता नेमीचन्द्र नाई (२०),तथा प्रकाश का बगीचा इन्दौर निवासी हासिम पिता अब्दुल हमीद (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एक-एक चाकू बरामद किये गये।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, July 19, 2010

ातायात मार्ग परिवर्तन

इन्दौर दिनांक १९ जुलाई २०१०- दिनांक २०/०७/२०१० को आयोजित होने वाले श्री जीतू जिराती माननीय विधायक के मध्य प्रदेष भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष बनने के बाद स्वागत रेली आयोजित है। रेली के रूप में श्री जीतू जिराती बड़ा गणपति चौराहे से भाजपा कार्यालय पहुचॅगें, जहां कार्यकर्ताओं व्दारा उनका स्वागत किया जायेगा। उक्त रेली में कार्यकर्ताओं ओर उनके वाहनो की अत्यधिक संख्या में उपस्थित होने की सम्भावना को देखते हुये साथ ही रेली का मार्ग बहुत लम्बा एवं शहर के मध्य से होकर जाने के कारण सामान्य यातायात का डायवर्सन करने की योजना बनाई गई है, जो निम्नानुसार है
१, वायरलेस चौराहे से बड़ा गणपति चौराहे की ओर वाहनो का आना जाना
   बन्द रहेगा।
२, सुभाष मार्ग इमली बाजार की ओर से आने वाला यातायात जिन्सी,
   कण्डील पुरा से डायवर्सन किया गया है।
३ अन्तिम चौराहे से बड़ा गणपति चौराहे तक वाहनो का आना जाना बन्द
   रहेगा।
४, खजुरी बाजार ,टोरी कॉनर,भाव कॉनर यहा से वाहनो का आना जाना बन्द
   रहेगा।     
५, यषवन्त रोड़ चौराहा,फ्रूट मार्केट व साईड की गलियो में जवान तैनात
   रहेगें
६, एमजी रोड़ पर कृष्णपुरा से रीगल की और आने वाला यातायात जुलुस मार्ग पर ही रोड़ के दाहिने और चलाया जायेगा। सिटी बसो को जुलुस मार्ग से परिवर्तित कर चिमनबाग,जेल रोड़,राजकुमार ब्रिज से होकर जायेगें। इसी तरह रीगल चौराहे से आरएनटी मार्ग की एक साईड़ सामान्य यातायात चलता रहेगा। अतः जुलुस गॉधी चौक से देवी अहिल्या विष्व विद्यालय वाले मार्ग ;आरएनटी मार्गद्ध मधुमिलन तरफ जायेगें। मधुमिलन तरफ से गाधी चौक तरफ आने वाला यातायात परिवर्तित मार्ग मधुमिलन से छोटी ग्वाल टोली, पटेल प्रतिमा से जवाहर मार्ग तरफ एवं छोटी लाईन स्टेषन से शास्त्री अन्डर ब्रिज/ओवर ब्रिज होते हुये निकलेगें।

७, पार्किगं- देपालपुर से आने वाले कार्यकर्ता अपना वाहन गंगोत्री कालोनी में अपने वाहन पार्क करेगें, और धार रोड़ से आने वाले कार्यकर्ता अपने वाहन वैष्णो स्कूल की पार्किंग में खड़े करेगें। एवं बड़े गणपति चौराहे के पास स्कूल में भी कार्यकर्ताओ के वाहनो की पार्किगं की गई है। सभी कार्यकर्ता पार्किगं स्थल से पैदल ही रेली में शामील होंगे।
८, पार्किगं - बिधान सभा क्षेत्र क्रमांक २, ३ एवं ५ से आने वाले कार्यकर्ताओ के वाहनो की पार्किगं पोतददार प्लाजा एवं गॉधी हाल में रखी गई है। जिसका प्रवेष पत्थर गोदाम साईड से रहेगा। भाजपा कार्यालय पहुचने वाले वाहनो की पार्किगं जिमखाना, नेहरू स्टेडियम, जीपीओ मैदान, एवं स्टेट बैंक के पार्किगं स्थल में रखी गई।

सनसनीखेज लूट का पर्दाफॉश

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०-पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि थाना खजराना क्षैत्रान्तर्गत लूट के दो आरोपियान भाऊसिह व आलमसिह निवासी बाग जिला धार को मांगलिया से उनके डेरे से धेराबन्दी आज दिनांक १९ जुलाई २०१० को शाम ७ बजे गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनो बदमाशो ने दिनांक २ जुलाई २०१० की रात करीब २.३० बजे संचारनगर इन्दौर मे फरियादी संजय ओखदे पिता चन्द्रशेखर ओखदे निवासी जी.ए.९४ अर्पित अपार्टमेंन्ट संचाननगर मेन के घर में घुसकर फरियादी संजय ओखदे व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल किया था तथा एक सोने की चैन व दो मोबाइल फोन व १० हजार रूपये नगद लूट लिये थे, दोनो आरोपियो ने पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन मे संचार नगर में हुई लूट के सम्बध मे पतारसी हेतु विशेष इन्वेस्टीगेशन टीम गठित करने के आदेश दिये गये थे, जिसमे पालन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खजराना व उनकी टीम के उप निरीक्षक आर.के.यादव, आर.ए.वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेशगोयल, नरेन्द्रसिह,आरक्षक चन्दरसिह द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर मामूर कर उक्त आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। आरोपियो द्वारा सुनियोजित ढंग से बाग से आकर संजय ओखदे के घर को पहले घूमफिर कर देख कर निगरानी करने के बाद उस घर मे अपराध करने के लिये घूसे थे। पुलिस खजराना द्वारा दोनो आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर इनके अन्य साथियो के सम्बध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

गुमशुदा महिला की हत्या के मामले में चारो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०-पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना भवॅरकुआ क्षैत्रान्तर्गत रालामण्डल वायपास रोड पुलिया के पास तेजाजीनगर में एक अज्ञात महिला करीबन २९ वर्ष की लाश प्लास्टिक की बोरी मे रजाई मे भरी हुई मिली थी लाश के हाथ पांव रस्सी से बंधे होकर गले मे फॉसी का फंदा लगा हुआ था, जिसको पोस्टमार्टम हेतु एम वाय लाया गया, जिसकी शिनाख्ती पुलिस द्वारा प्रयास किये गये व अखबारो मे पढकर परिजनो ने लाश की शिनाख्ती अनिता पति अजय निवासी ६ शुभमनगर इन्दौर के रूप मे की थी, जिसकी पुलिस थाना ऐरोड्रम पर दिनांक १/६/२०१० को गुमशुदगी दर्ज की गई थी, पुलिस द्वारा इस गुमशुदगी की जॉच की जा रही थी इसी बीच उक्त गुमशुदा महिला के सम्बध मे एवं थाना भवॅरकुआ क्षैत्रान्तर्गत मिली अज्ञात लाश की शिनाख्ती करवाते उक्त लाश थाना ऐरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा महिला अनिता पति अजय निवासी ६ शुभम नगर इन्दौर की होना ज्ञात हुई। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा अज्ञात आरोंपियो के विरूद्ध अपराध धारा ३०२.२०१ भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई तो मृतिका अनिता के मकान मे रह रहे किरायेदार अनिल सोनी पिता रमेश सोनी (२७) निवासी जीवनप्रभा बिल्डींग जती कालोनी थाना सदरबाजार इन्दौर का मृतिका से अवैध सम्बध होने सम्बधी जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई थी।    पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनोजसिह, के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी ऐरोड्रम महेशकुमार भार्गव व उनकी अधिनस्थ आरक्षक जितेन्द्रसिह एवं आरक्षक भागवतसिह को हमराह लेकर मृतिका के किरायेदार के रूप मे रहने वाले अनिल सोनी पिता रमेश सोनी की तलाश की गई तो वह परिवार सहित अपने घर से बडोदा गुजरात जाने का ज्ञात हुआ पुलिस द्वारा इसके भाई सुनील सोनी पिता रमेश सोनी (२९) को हिरासत मे लेकर इसके भाई अनिल सोनी की तलाश की गई तो आरोपी अनिल सोनी को गिरफ्तार कर इससे उक्त गुमशुदा मृतिका महिला अनिता पति अजय की पे्रम सम्बधो के चलते अपने भाई सुनील सोनी, दोस्त देवेन्द्रसिह उर्फ चिक्का पिता महेन्द्रसिह राजावत (राजपूत)उम्र २४ वर्ष, निवासी १५४ नगर नगर इन्दौर, तथा अजय पंवार पिता शंकरसिह पंवार (२४) निवासी नगीननगर इन्दौर के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा आरोपी अनिल के कब्जे से मृतिका अनिता का एक मोबाइल फोंन भी बरामद किया गया है तथा आरोपी अनिल सोनी के भाई सुनील सोनी द्वारा मृतिका के शरीर पर पहने हुए सोने के जेवरात सराफा मे बेचना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतिका अनिता से जबरजस्ती तलाकनामा भी आरोपियो द्वारा लिखवाया गया था जो पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से बरामद कर लिये है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतिका महिला अनिता दिनांक २६ मई २०१० को आरोपी अनिल सोनी जो पूर्व से शादीशुदा हैं के साथ मृतिका अनिता भाग गई थी, इसके बाद उसने आरोपी अनिल सोनी से शादी करने हेतु दबाव बनाया था जिसके चलते आरोपी अनिल सोनी, मृतिका अनिता पति अजय से पीछा छुडाना चाहता था जिसके चलते आरोपी ने अनिता को अपने रास्ते से हटाने के लिये रस्सी से हाथ पैर बांधकर गले मे रस्सी का फंदा लगाकर हत्या कर अपने भाई सुनील तथा दोस्तो की मदद से लाश को थाना भवॅरकुआ क्षैत्रान्तर्गत उक्त घटना स्थल पर फेंक दिया था।  पुलिस ऐरोड्रम द्वारा की गई जॉच मे यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी अनिल सोनी ने मृतिका अनिता के बैंक खाते से ३४.३०० रूपये निकाल कर एक मोटर सायकल भी खरीदी थी, जिसे मृतिका की हत्या के पश्चात आरोपी ने ऑटोडीलर के यहां ३० हजार रूपये मे एक माह पूर्व बेच दी है।     पुलिस ऐरोड्रम द्वारा उक्त अन्धेकत्ल का फर्दाफॉश करते हुए चारो आरोपियान अनिल पिता रमेश सोनी (२७),हाल मुकाम जीवन प्रभा बिल्डींग जती कालोनी थाना सदरबाजार इन्दौर, सुनील पिता रमेश सोनी (२९) निवासी सदर, को बाबू घनश्यामदासनगर इन्दौर से तथा आरोपी देवेन्द्रसिह उर्फ चक्का पिता महेन्द्रसिह राजावत(२४), निवासी १५४ नगीननगर इन्दौर, तथा अजय पंवार पिता शंकरसिह (२४) निवासी २७ बी नगीनगर इन्दौर को इनके निवास स्थान से आज दिनांक १९ जुलाई २०१० को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा सभी आरोपियो से प्रकरण मे पूछताछ करते हुए विवेचना की जा रही है।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा तीन षातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के ५ दुपहिया वाहन करीबन लगभग १ लाख ५० हजार के बरामद

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि, विगत कुछ समय से दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओ को रोकने एंव वाहन चोरो को पकडने के उददेष्य से नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर बिटटू सहगल के निर्देषन मे थाना प्रभारी जूनी इन्दौर आनन्द यादव की टीम को लगाया गया था। उक्त टीम को उस समय एक बडी सफलता प्राप्त हुई जब टीम द्वारा तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चुराऐ हुऐ ५ दो पहिया वाहन कीमती करीबन १ लाख ५० हजार रूपये के बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस थाना जूनीइन्दौर दिनांक १८/७/२०१० को फरियादी राकेष पिता सोहनलाल चौधरी निवासी ४ वीर सावरकर नगर इंदौर की यामाहा मोटर सायकल नम्बर एम.पी.०९/ई.एस./५७८९ को षिवम प्रापर्टी ब्रोकर, माणिकबाग रोड इंदौर के सामने से दो लडके उक्त मोटर सायकल चुराकर भाग रहे थे, जिन्हें संदिग्धों एवं वाहन चोरों की चैकिंग हेतु लगी थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम के प्र.आर. १९४५ षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ३४३ ओमप्रकाष सोलंकी, आर. ०४ पुष्पराजसिंह, आर. १०१५ तेजसिंह द्वारा संदेह होने पर रोका गया, तथा उक्त दोनों व्यक्तियों से यामाहा के संबंध में पूछताछ की जा रही थी, तभी फरियादी राकेष चौधरी वहां पर आ गया तथा उसने बताया कि, उक्त दोनों व्यक्ति मेरी मोटर सायकल चुराकर भाग रहे थे। उक्त दोनों संदेहियों को थाना लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम १. नारायण पिता नगजीराम ढोली उम्र २४ साल निवासी टिकरिया बादषाह, थाना बाणगंगा इंदौर एवं दूसरे ने अपना नाम २. सुनील पिता महेष सचदेव उम्र २२ साल निवासी बी.के.सिंधी कालोनी इंदौर का बताया, तथा उक्त यामाहा मोटर सायकल चुराना स्वीकार किया।नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइंदौर बिट्टू सहगल ने बताया कि, उक्त दोनों आरोपियों से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने एक अन्य साथी आरोपी राहूल पिता रामनाथसिंह मालिया निवासी जीवनदीप कालोनी इंदौर के साथ मिलकर शहर के विभिन्न स्थानों से अन्य तीन मोटर सायकल एवं एक स्कूटर चुराना स्वीकार किया । उक्त दोनों आरोपियों की निषादेही से उनके साथी राहूल को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त तीनों आरोपियान की निषादेही से पुलिस जूनी इंदौर द्वारा अब तक ४ मोटर सायकलें एवं एक स्कूटर कीमती करीबन १ लाख ५० हजार रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे और भी वाहन बरामद होने की संभावना है। बरामद किये गये वाहनों का विवरण निम्न प्रकार है -
१.    मोटर सायकल यामाहा नम्बर एम.पी.०९/ई/२७८९
२.    हीरो होंडा पैषन नम्बर एम.पी.०९/एम.ई/३२९५
३.    हीरो होंडा पैषन नम्बर एम.पी.०९/एम.सी./६०१९
४.    मो.सा. बजाज बाक्सर नम्बर एम.पी.०९/जे.आर./७८११
५.    सूजूकी स्कूटर नम्बर एम.पी.०९/एस.डी./५०२५
        उक्त तीनों वाहन चोरों को पकडने में थाना प्रभारी आनन्द यादव की टीम मे लगे प्र.आर. १९४५ षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ३४३ ओम प्रकाष सोलंकी, आर. ०४ पुष्पराज व आरक्षक १०१५ तेजसिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

१० आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व ७७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व ७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व ७७  जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।