इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २१ जुलाई २०१० के रात्री ०.१० बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोईथराम अमृतहोटल के पीछे फाटक फार्म हाउस के पास खुले मैदान मे कुछ लोग बैठकर कही पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिह तोमर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्त राठौर व उनके अधिनस्थ कर्मचारी सउनि बी.के.रघुवंशी, प्रधान आरक्षक शंकरसिह, बाबूसिह, कुवॅरसिह, सोभागसिह आरक्षक हुकमचन्द्र शर्मा, जितेन्द्र, नीलेश, प्रवीण तथा हृदयलाल के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान चोईथराम अमृतहोटल के पीछे फाटक फार्म हाउस के पास खुले मैदान की घेराबन्दी की गई तो वहां पर अन्धेरे में कुछ लोग बैठे दिखाई दिये जिन्हे पुलिस की उक्त टीम द्वारा ललकारा गया तो ये भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने घेंराबन्दी कर वहां से दीपक उर्फ दीपू पिता हरगोविन्द सोनी (२०) निवासी गोड मोहल्ला बडे पोस्ट ऑफिस के पास दतिया, तेजस्व उर्फ गोलू वर्मा पिता सुरजीत वर्मा (२०) निवासी संजय कालोनी बडा जिला सागर, चम्पालाल पिता रघुवरसिह धाकड (२०)निवासी ग्राम अटलपुर तह० कोलारस शिवपुरी, गोविन्द उर्फ पागल पिता खेलीराम जाटव (२२) निवासी ग्राम अटलपुर तह.कोलारस शिवपुरी, जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव पिता प्रतापसिह यादव (२५) निवासी ८६८ इमलीबाजार राऊ इन्दौर, पप्पू पिता यशवन्त गौड (१९) निवासी कुम्हेडी काकड बाणगंगा इन्दौर, तथा जाकिर उर्फ सिकन्दर पिता रमजान खां (२२) निवासी २५ जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर को पकडा । पुलिस द्वारा उक्त स्थान से एक मोटर सायकल क्रंमांक एमपी-०९/जेव्ही/५४०६ भी बरामद की गई तथा सभी आरोपियो को थाने लाकर इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से एक देशी कट्टा १२ बोर का दो जीवित कारतूस, चाकू, सरिया, कटार, तथा लाठियां बरामद की गई है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करते हुए यह खुलासा हुआ कि सभी आरोपीगण उक्त घटना स्थल के पास स्थित तेजपुर गडबडी स्थित अरनेजा पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९,४०२, भादवि तथा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment