इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०-पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना भवॅरकुआ क्षैत्रान्तर्गत रालामण्डल वायपास रोड पुलिया के पास तेजाजीनगर में एक अज्ञात महिला करीबन २९ वर्ष की लाश प्लास्टिक की बोरी मे रजाई मे भरी हुई मिली थी लाश के हाथ पांव रस्सी से बंधे होकर गले मे फॉसी का फंदा लगा हुआ था, जिसको पोस्टमार्टम हेतु एम वाय लाया गया, जिसकी शिनाख्ती पुलिस द्वारा प्रयास किये गये व अखबारो मे पढकर परिजनो ने लाश की शिनाख्ती अनिता पति अजय निवासी ६ शुभमनगर इन्दौर के रूप मे की थी, जिसकी पुलिस थाना ऐरोड्रम पर दिनांक १/६/२०१० को गुमशुदगी दर्ज की गई थी, पुलिस द्वारा इस गुमशुदगी की जॉच की जा रही थी इसी बीच उक्त गुमशुदा महिला के सम्बध मे एवं थाना भवॅरकुआ क्षैत्रान्तर्गत मिली अज्ञात लाश की शिनाख्ती करवाते उक्त लाश थाना ऐरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा महिला अनिता पति अजय निवासी ६ शुभम नगर इन्दौर की होना ज्ञात हुई। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा अज्ञात आरोंपियो के विरूद्ध अपराध धारा ३०२.२०१ भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई तो मृतिका अनिता के मकान मे रह रहे किरायेदार अनिल सोनी पिता रमेश सोनी (२७) निवासी जीवनप्रभा बिल्डींग जती कालोनी थाना सदरबाजार इन्दौर का मृतिका से अवैध सम्बध होने सम्बधी जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई थी। पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनोजसिह, के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी ऐरोड्रम महेशकुमार भार्गव व उनकी अधिनस्थ आरक्षक जितेन्द्रसिह एवं आरक्षक भागवतसिह को हमराह लेकर मृतिका के किरायेदार के रूप मे रहने वाले अनिल सोनी पिता रमेश सोनी की तलाश की गई तो वह परिवार सहित अपने घर से बडोदा गुजरात जाने का ज्ञात हुआ पुलिस द्वारा इसके भाई सुनील सोनी पिता रमेश सोनी (२९) को हिरासत मे लेकर इसके भाई अनिल सोनी की तलाश की गई तो आरोपी अनिल सोनी को गिरफ्तार कर इससे उक्त गुमशुदा मृतिका महिला अनिता पति अजय की पे्रम सम्बधो के चलते अपने भाई सुनील सोनी, दोस्त देवेन्द्रसिह उर्फ चिक्का पिता महेन्द्रसिह राजावत (राजपूत)उम्र २४ वर्ष, निवासी १५४ नगर नगर इन्दौर, तथा अजय पंवार पिता शंकरसिह पंवार (२४) निवासी नगीननगर इन्दौर के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा आरोपी अनिल के कब्जे से मृतिका अनिता का एक मोबाइल फोंन भी बरामद किया गया है तथा आरोपी अनिल सोनी के भाई सुनील सोनी द्वारा मृतिका के शरीर पर पहने हुए सोने के जेवरात सराफा मे बेचना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतिका अनिता से जबरजस्ती तलाकनामा भी आरोपियो द्वारा लिखवाया गया था जो पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से बरामद कर लिये है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतिका महिला अनिता दिनांक २६ मई २०१० को आरोपी अनिल सोनी जो पूर्व से शादीशुदा हैं के साथ मृतिका अनिता भाग गई थी, इसके बाद उसने आरोपी अनिल सोनी से शादी करने हेतु दबाव बनाया था जिसके चलते आरोपी अनिल सोनी, मृतिका अनिता पति अजय से पीछा छुडाना चाहता था जिसके चलते आरोपी ने अनिता को अपने रास्ते से हटाने के लिये रस्सी से हाथ पैर बांधकर गले मे रस्सी का फंदा लगाकर हत्या कर अपने भाई सुनील तथा दोस्तो की मदद से लाश को थाना भवॅरकुआ क्षैत्रान्तर्गत उक्त घटना स्थल पर फेंक दिया था। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा की गई जॉच मे यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी अनिल सोनी ने मृतिका अनिता के बैंक खाते से ३४.३०० रूपये निकाल कर एक मोटर सायकल भी खरीदी थी, जिसे मृतिका की हत्या के पश्चात आरोपी ने ऑटोडीलर के यहां ३० हजार रूपये मे एक माह पूर्व बेच दी है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा उक्त अन्धेकत्ल का फर्दाफॉश करते हुए चारो आरोपियान अनिल पिता रमेश सोनी (२७),हाल मुकाम जीवन प्रभा बिल्डींग जती कालोनी थाना सदरबाजार इन्दौर, सुनील पिता रमेश सोनी (२९) निवासी सदर, को बाबू घनश्यामदासनगर इन्दौर से तथा आरोपी देवेन्द्रसिह उर्फ चक्का पिता महेन्द्रसिह राजावत(२४), निवासी १५४ नगीननगर इन्दौर, तथा अजय पंवार पिता शंकरसिह (२४) निवासी २७ बी नगीनगर इन्दौर को इनके निवास स्थान से आज दिनांक १९ जुलाई २०१० को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा सभी आरोपियो से प्रकरण मे पूछताछ करते हुए विवेचना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment