Monday, July 19, 2010

अवैध रूप से शराब बेचते हुए सात गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ जुलाई २०१०-    पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्वाला कालोनी तालाब किनारे चन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही ३८ बी प्रजापतनगर इन्दौर के रहने वाले राजेश पिता रामचन्द्र महावत (४५) को पकडा तथा इनके कब्जे से १२ हजार ५०० रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के २१.४० बजे ए.बी.रोड राजन्द्रनगर नाका के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही रंगवासा के रहने वाले भगवान पिता सेवकराम (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से १ हजार २०० रूपये कीमत की एक पेटी बीयर बरामद की गई।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के १७.२० बजे वृन्दावन कालोनी कुऐं के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ६८ वृन्दावन कालोनी इन्दौर निवासी कमलेश पिता हरिहर चौहान (२३) को पकडा तथा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के २३.३० बजे चाणक्यपुरी चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम रंगवासा के रहने वाले भगवान पिता सेवाराम (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ९ हजार रूपये कीमत की ३१५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।इसी प्रकार सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले माधवसिह पिता मोतीलाल तथा इसके पुत्र विजय पिता माधवसिह सोलंकी को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार २४०रूपये कीमती की ४२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के १४.४५ बजे लाल जी की बस्ती महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मन्नूलाल पिता लक्ष्मणलाल गवली (४५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये कीमत की ६० लीटर जहरीली देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment