इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०-पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि थाना खजराना क्षैत्रान्तर्गत लूट के दो आरोपियान भाऊसिह व आलमसिह निवासी बाग जिला धार को मांगलिया से उनके डेरे से धेराबन्दी आज दिनांक १९ जुलाई २०१० को शाम ७ बजे गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनो बदमाशो ने दिनांक २ जुलाई २०१० की रात करीब २.३० बजे संचारनगर इन्दौर मे फरियादी संजय ओखदे पिता चन्द्रशेखर ओखदे निवासी जी.ए.९४ अर्पित अपार्टमेंन्ट संचाननगर मेन के घर में घुसकर फरियादी संजय ओखदे व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल किया था तथा एक सोने की चैन व दो मोबाइल फोन व १० हजार रूपये नगद लूट लिये थे, दोनो आरोपियो ने पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन मे संचार नगर में हुई लूट के सम्बध मे पतारसी हेतु विशेष इन्वेस्टीगेशन टीम गठित करने के आदेश दिये गये थे, जिसमे पालन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खजराना व उनकी टीम के उप निरीक्षक आर.के.यादव, आर.ए.वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेशगोयल, नरेन्द्रसिह,आरक्षक चन्दरसिह द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर मामूर कर उक्त आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। आरोपियो द्वारा सुनियोजित ढंग से बाग से आकर संजय ओखदे के घर को पहले घूमफिर कर देख कर निगरानी करने के बाद उस घर मे अपराध करने के लिये घूसे थे। पुलिस खजराना द्वारा दोनो आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर इनके अन्य साथियो के सम्बध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment