इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि, विगत कुछ समय से दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओ को रोकने एंव वाहन चोरो को पकडने के उददेष्य से नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर बिटटू सहगल के निर्देषन मे थाना प्रभारी जूनी इन्दौर आनन्द यादव की टीम को लगाया गया था। उक्त टीम को उस समय एक बडी सफलता प्राप्त हुई जब टीम द्वारा तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चुराऐ हुऐ ५ दो पहिया वाहन कीमती करीबन १ लाख ५० हजार रूपये के बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस थाना जूनीइन्दौर दिनांक १८/७/२०१० को फरियादी राकेष पिता सोहनलाल चौधरी निवासी ४ वीर सावरकर नगर इंदौर की यामाहा मोटर सायकल नम्बर एम.पी.०९/ई.एस./५७८९ को षिवम प्रापर्टी ब्रोकर, माणिकबाग रोड इंदौर के सामने से दो लडके उक्त मोटर सायकल चुराकर भाग रहे थे, जिन्हें संदिग्धों एवं वाहन चोरों की चैकिंग हेतु लगी थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम के प्र.आर. १९४५ षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ३४३ ओमप्रकाष सोलंकी, आर. ०४ पुष्पराजसिंह, आर. १०१५ तेजसिंह द्वारा संदेह होने पर रोका गया, तथा उक्त दोनों व्यक्तियों से यामाहा के संबंध में पूछताछ की जा रही थी, तभी फरियादी राकेष चौधरी वहां पर आ गया तथा उसने बताया कि, उक्त दोनों व्यक्ति मेरी मोटर सायकल चुराकर भाग रहे थे। उक्त दोनों संदेहियों को थाना लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम १. नारायण पिता नगजीराम ढोली उम्र २४ साल निवासी टिकरिया बादषाह, थाना बाणगंगा इंदौर एवं दूसरे ने अपना नाम २. सुनील पिता महेष सचदेव उम्र २२ साल निवासी बी.के.सिंधी कालोनी इंदौर का बताया, तथा उक्त यामाहा मोटर सायकल चुराना स्वीकार किया।नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइंदौर बिट्टू सहगल ने बताया कि, उक्त दोनों आरोपियों से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने एक अन्य साथी आरोपी राहूल पिता रामनाथसिंह मालिया निवासी जीवनदीप कालोनी इंदौर के साथ मिलकर शहर के विभिन्न स्थानों से अन्य तीन मोटर सायकल एवं एक स्कूटर चुराना स्वीकार किया । उक्त दोनों आरोपियों की निषादेही से उनके साथी राहूल को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त तीनों आरोपियान की निषादेही से पुलिस जूनी इंदौर द्वारा अब तक ४ मोटर सायकलें एवं एक स्कूटर कीमती करीबन १ लाख ५० हजार रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे और भी वाहन बरामद होने की संभावना है। बरामद किये गये वाहनों का विवरण निम्न प्रकार है -
१. मोटर सायकल यामाहा नम्बर एम.पी.०९/ई/२७८९२. हीरो होंडा पैषन नम्बर एम.पी.०९/एम.ई/३२९५
३. हीरो होंडा पैषन नम्बर एम.पी.०९/एम.सी./६०१९
४. मो.सा. बजाज बाक्सर नम्बर एम.पी.०९/जे.आर./७८११
५. सूजूकी स्कूटर नम्बर एम.पी.०९/एस.डी./५०२५
उक्त तीनों वाहन चोरों को पकडने में थाना प्रभारी आनन्द यादव की टीम मे लगे प्र.आर. १९४५ षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ३४३ ओम प्रकाष सोलंकी, आर. ०४ पुष्पराज व आरक्षक १०१५ तेजसिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment