इन्दौर- दिनांक २३ जुलाई २०१०- पुलिस एम.आय.जी कालोनी द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १८.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत लाला का बगीचा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश पिता अशोक तिवारी, गुलशन पिता हरजीतसिह, सिकन्दर पिता किशोर तथा चेतन पिता रामप्रसाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के २२.३५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत चोईथराम सब्जी मण्डी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश, राजेश, नितिन, इजराईल तथा गब्बर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १६.१० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत पिपल्या हाना काकड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त हुए यही के रहने वाले नरसिह पिता रामसिह (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १८.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत जगंमपुरा बगीचा के पास छत्रीपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ३३/६ बियावानी इन्दौर निवासी लालचन्द्र पिता जयराम दासपरियानी (३४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २२ जुलाई २०१० के १४.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम कलारिया बस स्टेण्ड से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम धन्नड, निवासी रामकिशन पिता अम्बाराम बागरी, जगदीश पिता मोतीराम बागरी (३४), कलारिया निवासी प्रकाश पिता राजाराम मोची, तथा पीथमपुर निवासी गज्जू पिता जगन्नाथ कोशल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार २१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment