इन्दौर -दिनांक २४ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अरविन्द तिवारी के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे अपराध शाखा की टीम के उप निरीक्षक सोमा मलिक व उनके मातहत आरक्षक जितेन्द्रसिह, अमरसिह, सुरेश मिश्रा, अरविन्द, एवं रफीक खान तथा अमित की टीम द्वारा सदिग्धो की चैंकिग हेतु लगाया गया जिस पर तुकोंगंज थाना प्रभारी डी.के.तिवारी के साथ मालवामील चौराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान एक लडका बिना नम्बर की वाईक चलाते रोका गया जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे उक्त टीम द्वारा पीछा कर पकडा गया जिसने अपना नाम हेमन्त पिता रामदयाल (२३) निवासी बाघपुरा उज्जैन हाल मुकाम हीरानगर थाने के पास लवकुश बिहार इन्दौर का रहना बताया, पुलिस द्वारा इसे थाने लाकर संघन पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह वाईक चोरी की है, पुलिस द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ मे इसने बताया कि मेरा साथी उज्जैन निवासी दीपक पिता शिवा (२३) निवासी बाघपुरा जिला उज्जैन तथा इसके साथियो द्वारा उज्जैन से वाहन चुराकर इन्दौर एवं इन्दौर से वाहन चुराकर उज्जैन ले जाकर बेचा करते है, पुलिस द्वारा इसकी निशादेही पर दीपक को हिरासत मे लिया गया तो दीपक ने बताया कि उसका एक अन्य दोस्त विजय पिता राजेश (२३) निवासी लाला का बगीचा है जो इन्दौर मे निवास करता है, व पेशे से मैकेनिक है, वह वाहन चुराने व बेचने मे हमारी मदद करता है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे इसने बताया कि हम चोरी के वाहनो का रंगरोगन कर उन्हे नई जैसी बनाकर ग्राहको को सस्ते मे बेच दिया करते थे, पुलिस द्वारा इनके अन्य साथी राजू जो कि इन्दौर से चुराये गये वाहनो को उज्जैन मे बेच दिया करता था, पुलिस द्वारा आरोपियो के कब्जे से अभी तक पुलिस थाना नीलगंगा जिला उज्जैन, पुलिस थाना हीरानगर , परदेशीपुरा, इन्दौर से वाहन चुराना स्वीकार किया है। जो पुलिस द्वारा इनके कब्जे से बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा अभी तक इनके कब्जे से १० दुपहिया वाहन जिसमे हीरो होण्डा पेशन प्लस, हीरोहोण्डा, कायनेटिक होण्डा, ग्लेमर होण्डा,बजाज सुपर स्कूटर आदि बरामद किये जा चुके है। पुलिस द्वारा अभी इनसे और भी वाहन चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment