Sunday, September 30, 2012

शहीदों को दीपदान कर श्रद्धाजंली अर्पित




इन्दौर -दिनांक 30 सितंबर 2012- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्‌दाख के होट-स्ट्रीम में सी.आर.पी.एफ. के जवानों की एक टुकड़ी ने चीनी फौज का मुकाबला करते हुए अपना बलिदान दिया था। शहीदों बलिदान की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को प्रत्येक प्रदेश व जिले में शहीद स्मृति दिवस भारत वर्ष की विभिन्न सैनाओं एवं पुलिस द्वारा शहीदो को याद किया जाता है किन्तु पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में 30 सितंबर से 21 अक्टूबर तक शहीदों की याद में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार आयोजन कर शहीदों की याद मे श्रंद्धाजंली दी जावेगी। इसी तारतम्य में आज दिनांक 30 सितंबर 2012 को सिरपुर तालाब में दीपदान कर शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की गयी। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ए.सांई मनोहर, पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ आशीष, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक (पद्श्चम) श्री अनिल सिंह कुशवाह एवं सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी नगरपुलिस अधीक्षक,  सभी थाना प्रभारी तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण शामिल हुए।

01 आदतन तथा 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

32 गिरफ्तारी, 117 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 सितंबर 2012 को 32 गिरफ्तारी व 117 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 सितंबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दिनांक 28 सितंबर 2012 कोमुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जितेन्द्र पिता कांतीलाल यादव (19) निवासी गोंविद नगर खारचा, छोटू उर्फ अविनाद्गा पिता भजन सिंह (21) निवासी मारूती नगर, कालू पिता सिद्वू सिंह निवासी भवानी नगर, विजय पिता छगनलाल सोलंकी (19) निवासी मारूती नगर, राहुल पिता रामदास सोलंकी (20) निवासी सांवेर रोड़ तथा करीम पिता शेख खलील (18) निवासी गणेद्गाधाम कॉलोनी इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा 315 बोर, 03 चाकू, 01 तलवार तथा 01 कटार जप्त की गयी। 
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

गुजरात में प्रापर्टी व्यवसायी की हत्या का आरोपी इंदौर में गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष ने अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय तथा जितेन्द्र सिंह को शहर में चल रही गुण्डा विरोधी अभियान के तहत अपराधियों की धडपकड के निर्देश दिये थे उसी के तारतम्य में गुजरात क्राईम ब्रांच पुलिस के द्वारा सूरत के अडाजन थाना के अप0क्रं. 132/12 धारा 302, 114 भादवि में जिसमें प्रापर्टी व्यवसाई नीलेश गजर की अज्ञात दो लोगो ने जिम के सामने मोटर सायकल से उतरते ही घेर कर चाकुओ से प्रहार कर हत्या कर दी थी विवेचना के दौरान लक्की सिह पिता चंद्रपालसिह यादव (23) निवासी हनुमानपुरा दूधेश्वर रोड, माधुपुरा, अहमदाबाद गुजरात एवं उसके भाई विक्की उर्फ विकास यादव के नाम आये थे इनका ननीहाल शंकर गंज इंदौर में होने की सूचना पर अपराध शाखा के निरीक्षक जयंत राठौर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा आरोपी लक्की सिह पिता चंद्रपालसिह यादव को पतारसी कर थाना मल्हारगंज क्षेत्र स्थित शंकरगंज क्षेत्र से पकडा जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु गुजरात पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
    आरापियों को पकडने में सउनि भारत सिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी, सउनि अशोक गुर्जर, प्रआर. राज कुमार, तेज सिंह, आर. सुरेश मिश्रा, रामप्रकाश बाजपेयी, विजय मिश्रा, अमर सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

03 आदतन तथा 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

74 गिरफ्तारी, 182 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 सितंबर 2012 को 74 गिरफ्तारी व 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करतेहुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2012 को 1840 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के पास वाय एन रोड से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले प्लाट नं. 123 कालिंदी मिड टाउन थाना खुडैल निवासी संजय पिता गोपालदास को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1046 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2012 को 17.00 बजे रिक्द्गाा स्टेण्ड बीजेपी कार्यालय जावरा कम्पा. से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 60/6 मुराई मोह निवासी मोनू पिता राजेद्गा पाल (20) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1045 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 28 सितंबर 2012 को 11.15 बजेमुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपडपट्‌टी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नाना पिता मगन (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, September 28, 2012

अवैध देशी कट्‌टे सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में अवैध हथियारों की धरपकड़ करते रहने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बाणगंगा क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर एक व्यक्ति घूम रहा है, टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम जितेन्द्र यादव पिता कांतिलाल ज्ञानचंद यादव (19) नि0 मेंटल हास्पिटल के पीछे खारचा बाणगंगा इन्दौर बताया। पकड़े गये व्यक्ति की मौके पर ही तलाशी लेने पर इसके पास अवैध रूप से एक देशी कट्‌टा 315 बोर का मिला। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के प्र0आर0 ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सौलंकी, आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, सुभाष सूर्यवंशी, राजभान, महेन्द्रसिंहका सराहनीय योगदान रहा।

विश्व स्तर पर आयुर्वेद की आवश्यकता


इन्दौर -दिनांक 28 सितंबर 2012- आज दिनांक 28 सितंबर 2012 को डीआरपी लाईन इंदौर में आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के उद्‌घाटन अवसर पर पुलिस कर्मियों एवं परिवार के लिये आयोजित शिविर में पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष ने कहा कि आज विश्व स्तर पर आयुर्वेद की आवश्यकता है।
        उपरोक्त अवसर पर संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. सोमेन्द्र मिश्रा एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजमल पाटोदी ने मौसमी बिमारियों पर आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनयप्रकाश पॉल ने आयुष शब्द की व्याखया करते हुये अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को इस शिविर से लाभ लेने के लिये प्रेरित किया।
        शिविर में डॉ. बिन्दुकुमार जैन, डॉ. एस.डी. जाधव, डॉ. आर.एस. बुन्देला, डॉ. जी.के. धाकड़ एवं डॉ गरीमा मंडलोई ने 236 मरीजो का उपचार करते हुये निःशुल्क औषधियॉ प्रदाय करायी। पुलिस विभाग की ओर से रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह रघुवंशी ने आभार प्रदर्शन किया।

11 आदतन तथा 26 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन तथा 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 90 गिरफ्तारी, 216 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 सितंबर 2012 को 04 स्थाई, 90 गिरफ्तारी व 216 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 सितंबर 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार परविजयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले रामदास, पिता गोकुलदास, गोपाल पिता सुखदेव तथा सीताराम पिता रामकिद्गान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1030 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2012 को 16.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराजा होटल का ओटला सरवटे बस स्टेण्ड के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले विजेन्द्र पिता हरिकेद्गा मिश्रा तथा विजय पिता ओंकार यादव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 505 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 सितंबर 2012- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आगर आरहेडा रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले बनेडिया निवासी रियाज पिता शरीफ तथा देपालपुर निवासी भारत पिता सुखराम चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 हजार400 रूपये कीमत की 60 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2012 को खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले द्गिावनगर सांवरिया मंदिर के पास इंदौर निवासी श्याम पिता देवाजी प्रजापत (38) तथा लसूडिया फांटा इंदौर नेमावर रोड निवासी गोविन्द पिता मुखिया उर्फ मोहन भील (35)े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 हजार 850 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 सितंबर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2012 को 02.03 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उस्मान पटेल के घर के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 224 ममता कॉलोनी खजराना निवासी शाकिर पिता खलील (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 सितंबर 2012 को जीजी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 16लक्ष्मीपुरा कॉलोनी निवासी मुन्ना पिता सत्यनारायण (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी। 
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, September 27, 2012

गणेश विसर्जन चल समारोह की रिहर्सल

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ आशीष ने बताया कि कल दिनांक 28 सितंबर 2012 को शाम 05.00 बजे से इंदौर पुलिस द्वारा गणेश विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिहर्सल आयोजित की जावेगी।

गणेश विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- दिनांक 29 सितम्बर 2012 को गणेश विसर्जन चल समारोह की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अति.पुलिस अधीक्षक यातायात, सुश्री अंजना तिवारी व उप-पुलिस अधीक्षक, यातायात पूर्व प्रदीपसिंह चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक पश्चम एम.के.जैन ने बताया कि पूरे चल समारोह मार्ग विश्रांति चौराहा, मालवामील चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेलरोड़ चौराहा, एम.जी.रोड़, कृष्णपुरा छत्री, फ्रुट मार्केट, नन्दलालपुरा चौराहा, यशवंत रोड चौराहा, नर्सिगबाजार चौराहा, शीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार, सुभाष चौक, राजबाड़ा से मृगनयनी चौराहा, नगर निगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा को एक साथ वन-वे न किया जाकर चरणबद्ध तरीके से किया जावेगा, ताकि सामान्य आवागमनको किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
लोक परिवहन वाहनों की मार्ग परिवर्तन व्यवस्थाः-
            चल समारोह की व्यवस्थान्तर्गत दोपहर 3 बजे से निम्नानुसार मार्गो पर लोक परिवहन वाहनों के लिये अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जावेगी :-
1-          उज्जैन रोड़ से आने वाले समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन जो आगरा-मुम्बई मार्ग से मुम्बई जाना चाहते है एैसे सभी प्रकार के लोक परिवहन वाहनों को एम.आर.-10 होते हुए विजय नगर से रिंगरोड़ होते हुए आवागमन करवाया जावेगा ।
2-    जो लोक परिवहन वाहन  आगरा मुम्बई मार्ग से उज्जैन रोड़ जाना चाहते है,अथवा उज्जैन रोड से ए.बी.रोड़ होकर देवास की ओर जाना चाहते है ,एैसे सभी लोक परिवहन वाहन को एम.आर.-10 से उज्जैन की ओर तथा इसी मार्ग से उज्जैन से ए.बी.रोड़ की ओर देवास की ओर आवागमन हेतु उपलब्ध होगा ।
3-    इसी प्रकार धार रोड़ से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो आगरा-मुम्बई मार्ग से देवास की तरफ आना चाहते है वे धार रोड़ से पश्चिम रिंग रोड़ होकर ए.बी.रोड़ से बायपास मार्ग से देवास की ओर जा सकेगें । धार रोड़ से मुम्बई जाने वाले  लोक परिवहन वाहनों  कामार्ग  व्हाया चन्दननगर,दधीची प्रतिमा राजेन्द्र नगर बाय-पास होकर मुम्बई की ओर जा सकेगें ।
4-    खण्डवा रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो उज्जैन की तरफ जाना चाहते है एैसे सभी लोक परिवहन वाहन रिंग रोड़ का उपयोग कर एम.आर.10 से उज्जैन रोड़ पर जा सकेगें ।
5-    मार्ग परिवर्तन से सम्बधित सभी प्वाईन्ट थाना प्रभारी पूर्वी /पश्चिम स्वयं लगायेगें एवं समय-समय    पर परिवर्तन किये मार्ग पर कोई वाहन अवरोध न हो इसके लिए क्रेन वाहन तथा स्वयं चेकिंग करते रहेगें ।
चल समारोह का एकांगी मार्ग :-
1-    प्रथमचरण में सांयकाल 1700 बजे से जुलूस मार्ग अस्थाई तौर पर विश्रांती चौराहा, परदेशीपुरा चौराहा से मालवामील चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेलरोड़ चौराहा, शिवालय मंदिर डीआरपी लाईन से दरगाह चौराहा, तक सभी प्रकार के वाहनों के लिये प्रतिबंधित रहेगा ।
2-    द्वितीय चरण में जबकि एम.जी.रोड़ पर यातायात का दबाव बढ़ेगा, एैसे समय एम.जी.रोड़ को सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित करते हुए जवाहर मार्ग पर यातायात परिवर्तित किया जावेगा। जुलूस का अगला सिरा चिमनबाग चौराहे से जेलरोड़ के मध्य आते ही  एम.जी.रोड़ परयातायात के दबाव को देखते हुए एम.जी.रोड़ का यातायात परिवर्तित किया जाकर मृगनयनी चौराहे से खादीवाला प्रतिमा खडखड़िया ब्रिज होते हुए सुभाष मार्ग अथवा लोखण्डे पुल से शांतिपथ से निकाला जावेगा ।    
3-    तृतीय चरण में सांयकाल 7:00 बजे से जुलूस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित किया  जावेगा। इस समय सभी प्रकार के शासकीय वाहन एवं व्यवस्था में लगे वाहन डी.आर.पी.लाईन आने हेतु सांयकाल 06.00 बजे उपरान्त मृगनयनी से खादीवाला प्रतिमा, लोखण्डे शिवालय मार्ग होते हुए डी.आर.पी.लाईन सुविधाजनक परिस्थिति में आवागमन करेगें ।

पार्किग व्यवस्थाः-
1-    दर्शनार्थियों के वाहनों की पार्किग व्यवस्था क्रमशः शिवालय मार्ग, धोबीघाट मैदान, शासकीय वाहनों की पार्किग डीआरपी लाईन मैदान पर रखी गयी है ।
2-    चल समारोह का सम्पूर्ण मार्ग एवं मार्ग से जोड़ने वाली गलियॉ को किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग के लिए पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित किया गया है । 
   
संलग्नः-झॉकी मार्ग का नक्शा-1


कुखयात गुण्डा विक्की उर्फ अमित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये गुण्डो के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी एमआईजी रामनारायण शर्मा को मुखबिर द्वारा कुखयात गुण्डा विक्की उर्फ अमित के घर पर आने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी द्वारा अपनी टीम के साथ इसके घर पर दबिश दी जाकर विक्की उर्फ अमित पिता जोगेन्द्र सिंह ठाकुर (23) निवासी नरसिंह की चाल पाटनीपुरा इंदौर को पकडा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। 
विक्की उर्फ अमित थाना एमआईजी का सूचीबद्ध बदमाश है इसके विरूद्ध 12 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें 03 प्रकरण हत्या के प्रयास के है, इसके अतिरिक्त थाना परदेशीपुरा, पलासिया, तुकोगंज आदि थाना क्षेत्रान्तर्गत भी मारपीट, अडीबाजी के प्रकरण भी है।

07 आदतन तथा 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर हीचलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 79 गिरफ्तारी, 214 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितंबर 2012 को 01 स्थाई, 79 गिरफ्तारी व 214 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुए मिले 210 रामानंद नगद इंदौर निवासी धमेन्द्र पिता पन्नालाल (22) तथा 429 गंगा नगर निवासी सचिन पिता बसंत (22) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 800 रूपये कीमत की 60 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2012 को 16.05 बजे बजरंगपुरा पहाडी के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पीथमपुर धार निवासी कमरजी पिता जुवराज ंिसह परिहार (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 सितंबर 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 26 सितंबर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गायकबाड चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले राधाद्गयाम आश्रम के सामने गुजरात निवासी राजू पिता हरीद्गा सिंधी मराठा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 26 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, September 26, 2012

''सम्मान सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत'' का शुभारंभ

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन श्रीमती अनुराधा शंकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ए.सांई मनोहर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष के निर्देशन /परिकल्पना में कल दिनांक 27 सिंतबर 2012 को शाम 04.00 बजे सजनप्रभा गार्डन विजयनगर चौराहा, इंदौर में ''सम्मान सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत'' का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमे इंदौर शहर के सीनियर सिटीजनो को सम्मानित, उनकी समस्या का समाधान तथा उनके द्वारा दिये जाने वाले मार्गदर्शन पर अनुशरण किया जावेगा। इंदौर शहर के समस्त सीनियर सिटीजनों से अनुरोध है कि वे आयोजन में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं से अवगत करावें।

कुखयात गुण्डा पिस्टल व चाकू सहित क्राईम ब्रांच ने पकडा

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ आशीष ने गुण्डो की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया था। जिस पर निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया व उनकी टीम को कार्यवाही हेतु लगाया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की संदीप पिता विरेन्द्र सिंह कुशवाह (24) निवासी 357/5 नेहरू नगर इंदौर हाल ग्राम राजरा मुण्डला थाना खुड़ैल जिला इंदौर को पकड़ा, जिसके कब्जे से 01 देशी  पिस्टल, 01 चाकू मिला।
             आरोपी के पूर्व में थाना एमआईजी, परदेशीपुरा, पलासिया, तुकोगंज, एमजी रोड़ में अवैध हथियार, लूट, मारपीट करना जैसे 08 अपराध है। आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर. अनिल सिलावट, रामअवतार दिक्षीत, रज्जाक, दीपक पंवार, आरक्षक श्याम पटेल, रमेश, धर्मेन्द्र शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी से पूछताछ जारी है, आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया।

वाहन चोर गिरफ्तार, 04 दो पहिया वाहन बरामद

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैय्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीशकर चडार व उनकी टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नारायण पिता रामलाल विश्वकर्मा निवासी समाजवादी इन्दिरा नगर इंदौर को रोका तथा गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछते नही होने पर व संदिग्ध लगने पर सखती से पूछताछ करते गाड़ी चोरी की होना बताया।
           विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी ने 03 मोटरसायकल दिनांक 21,24 तथा 25 को रणजीत हनुमान मंदिर के पास से चोरी करना बताया, तथा 01 मोटरसायकल 15 दिन पूर्व राजवाड़ा क्षैत्र से चोरी करना बताया। आरोपी मोटरसायकल चलाने का शौकिन है। आरोपी की निशादेही पर 01 स्कूटी, 02 हिरोहोण्डा पेशन, 01 हिरोहोण्डा शाईन मोटरसायकल बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी की अन्य वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।

02 कुखयात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल ंिसंह कुद्गावाह ने बताया कि आज दिनांक 26 सितंबर 2012 को पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत बाल्दा कालोनी निवासी विक्की पिता ताराचन्द्र यादव (28) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुखयात बदमाश विक्की पिता ताराचन्द्र को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया जिसे सेन्ट्रल जेल ग्वालियर भेजा जायेगा।
        उल्लेखनीय है कि कुखयात बदमाश विक्की पिता ताराचन्द्र (28) निवासी बाल्दा कॉलोनी इंदौर के विरूद्व थाना छत्रीपुरा तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या का प्रयास, डकैती की तैयारी, उद्‌दापन, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध हथियार, शराब तस्करी आदि जैसे कुल 18 प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्ध वाधिया तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाश विक्की यादव को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा लोक परिशाति बनाये रखने के उद्‌देश्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस थाना अन्नपूर्णां क्षेत्रान्तर्गत नारायण नगर निवासी पप्पू उर्फ पपीया पिता नारायण जाति हरिजन (34) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुखयात बदमाश पप्पू उर्फ पपीया को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया जिसे सेन्ट्रल जेल सतना भेजा जायेगा।
        उल्लेखनीय है कि कुखयात बदमाश पप्पू उर्फ पपीया पिता नारायण जाति हरिजन (34) निवासी नारायणनगर इंदौर के विरूद्व थाना अन्नपूर्णा तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध हथियार, शराब तस्करी, बलवा आदि जैसे कुल 34 प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैय्या के निर्देशन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीद्गांकर चडार तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाद्गा पप्पू उर्फ पपीया को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा लोक परिशाति बनाये रखने के उद्‌देश्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

कुखयात गुण्डा नरेन्द्र कुशवाह गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये गुण्डो के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव को कुखयात गुण्डा नरेन्द्र कुशवाह के बाय पास ढाबे के पास में होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना प्रभारी भंवरकुआ द्वारा अपनी टीम के सउनि नरसिंह भदौरिया, एल एस सोलंकी आर प्रदीप, नीरज तथा अनिरूद्ध द्वारा ट्रुबा कॉलेज के पास दबिश दी जाकर नरेन्द्र पिता तूफान सिंह कुशवाह (35) निवासी ग्राम माचल को पकडा गया, तलाशी लेने पर इसके पासा से एक खटकेदार चाकू मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। नरेन्द्र कुशवाह के विरूद्ध न्यायालय द्वारा 03 गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे। जिसमे आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त वारंट तामील किये गये।
            नरेन्द्र कुशवाह थाना भंवरकुआ का सूचीबद्ध बदमाश है इसके विरूद्ध 15 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें 02 प्रकरण हत्या के तथा हत्या के प्रयास व मारपीट के प्रकरण भी है। आदतन अपराधी होने से इसके विरूद्व रासुका के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

02 आदतन तथा 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्धबदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 92 गिरफ्तारी, 200 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को 04 स्थाई, 92 गिरफ्तारी व 200 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रमेद्गा,बबलू, ललित, हेमंत, लक्की तथा पप्पू उर्फ प्रकाद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2780 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को 19.40 बजे कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 191 कृष्णबाग कॉलोनी निवासी प्रमोद पिता चुन्नीलाल खत्री (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम नाहवेल थाना बाघ जिला धार निवासी दुलाक पिता नंदू भील (28) तथा उंडलीवाना थाना बाघ जिला धार निवासी बदन पिता मुडंला भील (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012को 17.30 बजे जी.जी. टॉवर के पास शराब दुकान के सामने अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बेकरी गली पाटनीपुरा निवासी विवेक पिता भागीरथ (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को 19.40 बजे ईदगाह के सामने सदरबाजार मेनरोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 60 बक्षीबाग निवासी सुनील पिता पूरनलाल (49) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, September 25, 2012

क्राईम ब्रांच ने किया युवराज को गिरफतार


इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को, शहर के व्यापारियों से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि, गणेश उत्सव के त्यौहार के लिए परदेशीपुरा क्षेत्र के कुखयात बदमाश युवराज उस्ताद एवं उसके साथियों द्वारा चन्दा वसूली के लिए धमकाया जा रहा है एवं चन्दा उगाही के लिए लगातार फोन पर धमकी दी जा रही है। ये फोन इन्दौर के साथ -साथ प्रदेश के बाहर से भी किय जा रहे है। इस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ. आशीष को उक्त बदमाश को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ. आशीष द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह एवं निरीक्षक जयन्त सिंह राठौर को प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुए इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए निर्देशित किया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय द्वारा कुखयात बदमाश युवराज के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि, वह अपने कुछ कुखयात साथियों सहित प्रदेश के बाहर डेरा डाले हुए है तथा वहीं से चन्दा उगाही के लिए व्यापारियों पर दबाव बना रहा है तथा अपनी अन्य अवैद्यगतिविधिया संचालित कर रहा है।
        प्राप्त सूचना के आधार पर दोनो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको द्वारा अपने निर्देश में क्राईम ब्रांच की तकनीकी टीम को विश्लेषण हेतु निर्देशित किया गया जिसके आधार पर, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह जाट एवं उप निरीक्षक अनिता ढाबले की दो टीमे गठित कर उन्हे प्रदेश के बाहर युवराज के ठिकाने पर रवाना किया गया। इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि गणेश उत्सव के दौरान युवराज एक बार इन्दौर आ जावे तो व्यापारियों से अच्छी राशि वसूल की जा सकती है। इस सूचना के आधार पर दोनो टीमो को प्रदेश के बाहर उसके ठिकाने पर चाक चौबंद रहने के लिए निर्र्देशित किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर युवराज का टीमो द्वारा पीछा किया गया तो पाया गया कि व अपनी महिला मित्र के साथ महाराष्ट्र से इन्दौर आ रहा था। महाराष्ट्र से रवाना होने पर दोनो टीमो द्वारा तडके धामनोद एवं सेंधवा के बीच घेराबदंी कर कुखयात बदमाश युवराज को गिरफतार किया गया।
        इस प्रकार क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा कुखयात बदमाश युवराज उस्ताद को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। टीमों में उप निरीक्षको के अतिरिक्त सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. ओ.पी. तिवारी, आर.बशीर खॉन, आर. धमेन्द्र आर. इफितखार खॉन, प्र.आर. विजय सिंह की विशेष भूमिका रही है।

बीमा कंपनी से क्लेम लेने के लिये वाहन चोरी की रिपोर्ट करने वाला पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- इंदौर शहर में बढ़ते वाहन चोरी के अपराधों के संबध में पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया की टीम को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर टीम द्वारा आरोपी संतोष पिता रामलाल नरवरिया (40) निवासी 345 इंदिरा नगर इन्दौर को चोरी की मोटर सायकल पेशन प्रो एमपी-09/एमजेड/3928 सहित पकड़ा गया। टीम द्वारा उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर उसने स्वयं का वाहन होना बताया तस्दीक करते थाना राजेन्द्र नगर के अप0क्र0 75/12 धारा 379 भादवि के अपराध में गाड़ी चोरी होना ज्ञात हुआ। उक्त वाहन की रिपोर्ट आरोपी संतोष ने ही दर्ज करवायी थी व बीमा कंपनी से क्लेम लेकर स्वयं गाड़ी चला रहा था। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतुथाना राजेन्द्र नगर इन्दौर के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकडने में टीम के प्रआर. ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक राजभान, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह चौहान, सुभाष सूर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

14 आदतन तथा 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 92 गिरफ्तारी, 221 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को 06 स्थाई, 92 गिरफ्तारी व 221 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली नाले के पास बिजली खंबा के नीचे से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राहुल, दीपक तथा मदन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुए मिले स्कीम नं. 51, 223 संगम नगर निवासी लालू उर्फ इंदर सिंह पिता जसवंत ंिसह (37) तथा 13 मॉ अहिल्या नगर निवासी कमलेद्गा उर्फ पिन्टू पिता संतोष (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 हजार रूपये कीमत की 80 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को सांवेर थानाक्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मिश्रीरामनगर लसूडिया निवासी गजराज पिता अनूप सिंह (22), सोलसिंदा निवासी कमल पिता रामाजी (30) तथा सदर निवासी विनोद पिता गोविन्द जायसवाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 880 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को बेटमा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कडवासा निवासी आनंद पिता मिश्रीलाल बलाई  (26) तथा मानपुरा निवासी बालूसिंह पिता नानूराम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपये कीमत की 5 लीटर दुबारा तथा 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को 14.00 बजे कुलकर्णी का भट्‌टा जगदीद्गा की दुकान के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही की रहने वाली ऊषाबाई पति लक्ष्मीनारायण (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को 08.15 बजे आरोपी का मकान से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 117 बाणगंगा निवासी गणेद्गा पिताचम्पालाल (51) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 सितंबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 सितंबर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेद्गाीपुरा रोड नं0 10 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी नीलेद्गा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, September 24, 2012

क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा सट्‌टे के अड्‌डे पर दबिश देकर 14 सटोरिये सट्‌टा खाते व लगाते पकडे

इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में हो रहे सट्‌टे के व्यापार की लगातार बढ रही गतिविधियों पर रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की रिलेक्श गार्डन के पीछे 699 बी द्वारकापुरी में अवैध रूप से सटटे का गोरखधंधा चल रहा है।  मुखबीर की सुचना पर उक्त मकान पर टीम द्वारा दबिश दी गई तो बुकी राजेद्गा पिता ललीत कुमार अग्रवाल नि 699 द्वारकापुरी इंदौर का सटटा खाते 1 कैलाश पिता भगवत राम 2 मोहन पिता गिरधारी लाल 3 राजू पिता भगवानदास 4 अमित पिता सुभाष यादव 5 संजय पिता जगदीश 6 प्रविण पिता सुरेशचंद्र 7 महेश पिता रमेश 8 किशन पिता जगदीश 9 देवेन्द पिता फतेहचंद 10सौरभ पिता रामप्रसाद 11 शंकर पिता इंदरलाल 12 कन्हैया पिता सुखदेव को पकडा जिनके कब्जे से 23205 रू नगदी व 07 मोबाईल फोन 01 केल्कुलेटर व कई लीड पेन व लाखों रूपये के सट्‌टा के अंक लिखे पर्ची व हिसाब किताब मिला। जो पुलिस कब्जे लिया गया। जो अशोक अग्रवाल नाम के बुकी को उतारा कर रहा था जिसकी तलाद्गा जारी है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतू थाना चंदननगर के मय आरोपी, मश्रुका के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपियों को पकडने मे टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश, अवस्थी, आर. जितेन्द्र सेन, रणवीरसिंह, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।

10 आदतन तथा 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 11 गिरफ्तारी, 108 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 01 स्थाई, 11 गिरफ्तारी व 108 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- पुलिस थाना सें.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 20.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खतीपुरा पीपल के पेड के नीचे से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भागीरथ तथा नीलेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 18.30 बजे हरिकोटा स्कूल के पीदे से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शाहिद, समीर, असलम तथा रजत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 640 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते हुए मिले वृन्दावन कॉलोनी निवासी ओमप्रकाद्गा  पिता सत्यनारायण (30), सदर निवासी विक्की पिता देद्गाराज कौद्गाल (19) तथा 14/2 बाणगंगा निवासी कमलेद्गा पिता रामकिद्गान गोड (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 500 रूपये कीमत की 70 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 15.00 बजे सिरपुर कांकड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नंद किद्गाोर पिता नानूराम (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 12.10 बजे देवेन्द्रनगर पुल के नीचे से अवैध शराब ले जाते हुएमिले मराठी मोह. इंदौर निवासी राकेद्गा पिता सत्यनारायण (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 11.10 बजे ग्राम झलारा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बहादुर पिता खेमाजी भील (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 23 सितंबर 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले शीतलामाता मंदिर के पास बडी ग्वालटोली निवासी रिनंजन पिता श्यामलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका के असिस्टेन्ट प्रोफेसर द्वारा पीटीएस के प्रशिक्षु आरक्षको को लोकतांत्रिक व्यवस्था में पुलिस की उपस्थिति पर व्याखयान



इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका के असिसटेन्ट प्रोफेसर श्री शाकिर हसन ने पुलिस टे्रनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु आरक्षकों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में पुलिस की उपस्थिति पर व्याखयान दिया ।
        सर्व प्रथम पी.टी.सी. की पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक सोनी ने अतिथि का परिचय दिया व लोकतांत्रिक व्यवस्था में पुलिस व्यवस्था पर संक्षेप में विषय आधारित जानकारी दी ।
        प्रोफेसर श्री हसन ने लोकतांत्रिक व्यवस्था की उत्पत्ति व उसके विकास पर प्रकाश डालते हुए इस विषय में पुलिस की उपयोगिता व दायित्वों पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा लोकतांत्रिक पुलिस व्यवस्था में समानता एवं असमानता पर प्रकाश डालते हुए निरन्तर चल रही व्यवस्था व उसके सुधार पर अपने उपयोगी सुझाव दिये व आर्थिक विकास में पुलिस के योगदान पर भी प्रकाश डाला गया ।
        प्रशिक्षण सत्र के पश्चात प्रोफेसर श्री हसन ने पी.टी.सी. के प्रशिक्षकों से भी प्रशिक्षण के स्तर पर विचारों का आदान प्रदान किया ।
        प्रशिक्षण सत्र के बादनिरीक्षक आंतरिक प्रशासन श्री रमेश गुलाटी ने आभार व्यक्त किया प्रशिक्षण सत्र का लाभ पी.टी.सी. के 570 प्रशिक्षुओं ने उठाया ।

Sunday, September 23, 2012

पी.व्हाय. रोड़ से जुऑ खेलते हुये मिले 09 आरोपी गिरफ्तार, 49 हजार रूपयें व ताश पत्ते बरामद

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- आज दिनांक 23 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पंढरीनाथ सी.बी.सिंह व उनकी टीम के उनि पी.एस. यादव, सउनि कमल सिंह चौहान, कैलाश मिश्रा तथा अन्य द्वारा 18 पी.व्हाय.रोड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विशाल, तरूण, मनीष, राकेश, पिंकेश, आनंद, विशाल, सुनील तथा दीपक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 49 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

02 वाहन चोर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर डॉ आशीष ने अति.पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय तथा जितेन्द्र सिंह को शहर में बढती वाहन चोरी की घटनाओ को लेकर अपराध शाखा को वाहन चोरो को पकडने हेतु निर्देशित किया था। अपराध शाखा को मुखबिर से चोरी के वाहन के संबंध मे सूचना प्राप्त हुई की परदेशीपुरा के दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकल पर घुमते हैं। सूचना पर से जुगल किशोर पिता रूपचंद (36) निवासी जनता कालोनी एवं इन्द्रपाल पिता भरत रेवाल (36) निवासी परदेशीपुरा को पूछताछ हेतु पकडा एवं उक्त मोटरसाईकल के संबंध में पूछताछ करते वाहन चोरी का होना बताया उक्त वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त करते वाहन मोटरसायकल बजाज पल्सर एमपी-09/एमआर/1438 थाना एमआईजी से वर्ष 2010 में चोरी होना पाया गया जिसका अपराध क्र. 1526/10 धारा 379 पंजीबद्व हैं। दोनो आरोपीयों से चोरी के वाहनो के संबंध में पूछताछ जारी है आरोपीयों से चोरी की अन्य वारदातो का खुलासा होने की संभावना है। आरोपीयों को उक्त मोटरसायकल पल्सर सहित थाना एमआईजी, अग्रिम कार्यावाही हेतुसुपर्द किया गया ।
         आरोपीयों को पकडने में सउनि भारत सिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी प्रआर. राजकुमार, तेज सिंह, आर. सुरेश मिश्रा , विजय मिश्रा, अमर सिंह, संदीप यादव, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा।

08 आदतन तथा 36 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 36 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 01 फरारी, 32 गिरफ्तारी, 143 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 04 स्थाई, 01 फरारी, 32 गिरफ्तारी व 143 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 21.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगदीद्गा मंदिर के पास छत्रीबाग इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भरत, मंगेद्गा, राजू, राजेद्गा, किद्गान, धर्मेन्द्र, मुरली तथा रवि को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 13.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली परदेद्गाीपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले 252 खातीपुरा कॉलोनी निवासी प्रतीक पिता नरेन्द्र मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 32 क्वाटर देद्गाीशराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 18.30 बजे चोईथराम मंडी गेट के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सारनाथ कॉलोनी निवासी कैलाद्गा पिता प्रताप राय जेठवानी (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 15.30 बजे ग्राम हातोनिया फाटा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विजय पिता रतनलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपये कीमत की 18 क्वाटर एमडी व्हीस्की बरामद की गई।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 17.00 बजे जिंदाखेड़ा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बाबू पिता रूपसिंह (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 17 बॉटल बियर बरामद की गई।
      पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले धरावदाधाम निवासी विक्रम पिता कैलाद्गा माही, ग्राम ईमली निवासी बनेसिंह पिता रमेद्गा (22) तथा दिनेद्गा पिता कालूसिंह (30) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपये कीमत की 44 क्वाटर तथा 05 बॉटल देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- पुलिस थाना एमआईजी ़द्वारा कल दिनांक 22 सितंबर 2012 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय गांधी नगर द्गिाव मंदिर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 31/2 गोमा की फेल निवासी विक्का उर्फ विक्रम पिता बद्रीलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, September 22, 2012

कुखयात गुण्डा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 सितंबर 2012-    पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये तथा गुण्डो के विरूद्व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी बाणगंगा योगेश सिंह तोमर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मल्हारगंज का हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुन्ना कौशल उर्फ मुन्ना कोचरा (47) निवासी लक्ष्मीपुरी कॉलोनी, बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत उत्पात मचा रहा है तथा लोगो को डरा धमका रहा है। सूचना पर से थाना प्रभारी बाणगंगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आदतन अपराधी होने से इसके विरूद्व धारा 110 जा.फौ. के तहत्‌ कार्यवाही कर जेल भेजा गया। मुन्ना कौशल उर्फ मुन्ना कोचरा के विरूद्व इंदौर शहर के विभिन्न थानों विशेषकर थाना एरोड्रम, मल्हारगंज व बाणगंगा में लूट के 2 प्रकरण, हत्या के प्रयास का 01 प्रकरण, उद्‌दापन का 01 प्रकरण तथा घर मे घुसकर मारपीट करना, प्लॉट पर अवैध कब्जा व खाली कराना जैसे करीब 30 प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है।

मध्य प्रदेश मूकबधिर पुलिस सहायता केन्द्र, इंदौर पुलिस एवं आनंद सर्विस सोसायटी की साझा पहल

इन्दौर-दिनांक 22 सितंबर 2012- श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित सचिव आनंद सर्विस सोसायटी मूकबधिर संस्था द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 23 सितंबर को अंर्तराष्ट्रीय मूकबधिर दिवस होने से विभिन्न स्थानो से आ रहे मूकबधिर बच्चों का रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन तथा इनर व्हील क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन द्वारा स्वागत किया जा रहा है।  कल अंर्तराष्ट्रीय मूकबधिर दिवस पर सुबह 09.00 - 12.00 बजे के बीच बर्फी फिल्म का प्रदर्शन किया जावेगा तथा शाम 04.00-06.00 बजे के बीच मूकबधिर बच्चों द्वारा यातायात के लिये जागरूकता रैली निकाली जावेगी। शाम को 07.00-08.30 बजे के बीच जालसभा गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। जिसमे ऐसे 15 लोगो को पुरूस्कृत किया जावेगा जिन्होने मूकबधिरो की सहायता हेतु कार्य किये हो।
        मध्यप्रदेश मूकबधिर पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ 07 सितंबर 2002 को मध्यप्रदेश के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी. जुगरान के द्वारा थाना तुकोगंज मे किया गया था। इस केन्द्र का प्रस्ताव मूकबधिर बच्चों हेतु कार्य करने वाली संस्था आनंद सर्विस सोसायटी के द्वारा दिया गया था, इसे पुलिस मुखयालय की अनुमति के बाद प्रारंभ किया गया था।
केन्द्रप्रारंभ करने का कारण - साईन पोस्ट मेगजीन के अनुसार भारत मे मूकबधिरों की आबादी 78 लाख है। म.प्र. में इनकी आबादी 3 लाख व इंदौर जिले में लगभग 35 हजार है। इनके लिये पूरे भारत में कहीं भी ऐसा थाना नही था जो कि मूकबधिर मित्र थाना हो। थाना प्रभारी के मार्गदर्शन मे आनंद सर्विस सोसायटी के प्रशिक्षित के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी जाती है। इस दौरान पुलिस को मिलने वाले गुमशुदा बच्चों को इस केन्द्र के द्वारा संचालित शेल्टर होम-ई के 133, स्कीम नं. 54 विजयनगर इंदौर में रखकर उनको शिक्षण एवं प्रशिक्षण व उनके पुनर्वास के लिये प्रयास किये जाते है।
केन्द्र में पंजीबद्ध मामले - इस केन्द्र में अभी तक कुल 130 शिकायते दर्त हो चुकी है। इसमें से 18 बलात्कार, 10 छेडछाड, 05 मारपीट, 30 अद्गलील संकेतों से परेशान करना, चेकबाउन्स संपत्ती से बेदखल, पारिवारिक विवाद आदि के मामले हैं। इन्हे म.प्र. के विभिन्न मूखबधिर थानों एवं न्यायालयों में सांकेतिक भाषा में अनुवाद कर व काउन्सलिंग कर मदद्‌ की गयी। हाल ही मे देपालपुर गैंगरेप केस में संस्था की संचालक श्रीमति मोनिका पुरोहित ने सांकेतिक भाषा में बयान दर्ज कराये थे।
केन्द्र केद्वारा मूकबधिरों के लिये किये गये पुनर्वास कार्य - इस केन्द्र के द्वारा मूकबधिरो के दो परिचय सम्मेलन आयोजित कराये गये इसमे करीब 22 जोडे तय हुये जिनका विवाह अग्रवाल समाज तथा तुकोगंज पुलिस के सहयोग से सामूहिक विवाह समारोह कराया गया। अंर्तराष्ट्रीय बधिर दिवस पर इन मूकबधिरों की जागरूकता रैली निकाली गयी। इनके द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज अशोक तिवारी के नेतृत्व में बालविनय मंदिर मे वृक्षारोपण किया गया। रोजगार के लिये भरत सिंह गौर के सहयोग से करीब 70 मूकबधिरो को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इंदौर पुलिस के सहयोग से मुन्नाभाई एमबीबीएस, शोले, गांधी व तारे जमी पर को सांकेतिक भाषा में डब कर थाना तुकोगंज परिसर में दिखाया गया।
केन्द्र से संबंध संस्था - इस केन्द्र को संचालित करने वाली आनंद सर्विस सोसायटी के द्वारा इंदौर, धार, अलिराजपुर, खण्डवा मे मूकबधिर शेल्टर होम का संचालन किया जा रहा है। इनमें करीब 300 मूकबधिर बच्चे निवासरत है तथा करीब 7 हजार 500 मूकबधिर व अन्य निःशक्त बच्चे रीवा, खण्डवा व इंदौर में समूदाय आधारित पुनर्वास में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस संस्था के द्वारा हुजरात कोतवाली ग्वालियर,लार्डगंज थाना जबलपुर, महिला थाना रीवा मे भी मूकबधिर पुलिस सहायता केन्द्र का संचालन किया जा रहा हैं।
केन्द्र के सहयोगी - इस केन्द्र व संस्था के संचालन मे विशेष रूप से रोटरी क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन, इनरव्हील क्लब ऑफ इंदौर अपटाउन, रचना अग्रवाल, मुक्ता दुबे, रूकमणी दुबे, नीलम गाबा, श्रीमति सुभदा सिह, रविन्द्र अग्रवाल, विनोद तापडिया महिला एव बालविकास अधिकारी श्री विशाल नाडकर्णी एवं विश्व बंधुत्व आन्दोलन संस्था का सहयोग रहा है। आज के इस कार्यक्रम के प्रायोजक एस.बी.आई. बेंक के श्री अभय चौधरी जनरल मैनेजर मिड कार्पोरेटेड रीजनल ऑफिस है।
    पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ए. सांई मनोहर द्वारा भी उचित मार्गदर्शन एवं निर्देशन संस्था को दिया जा रहा है।



08 आदतन तथा 18 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 18संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 84 गिरफ्तारी, 293 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को 06 स्थाई, 84 गिरफ्तारी व 293 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 सितंबर 2012- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को 20.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगजीवनराम नगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले टेमू, बाबूलाल, मोनू, रामकुमार, राजकुमार तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 12 हजार 400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिसथाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को लसूडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले राहुल गांधी नगर निवासी अजय पिता इंदौरी(20), 217 द्गिाक्षक नगर निवासी महेद्गा पिता छगनलाल (31) तथा सोमनाथ की चाल निवासी मुकेद्गा पिता गोपाल (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 310 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपरकण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को 14.10 बजे शासकीय स्कूल के सामने नंदानगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संदीप, जितेन्द्र, उत्तम, दीपक, गर्भित उर्फ योगी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 240 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 सितंबर 2012- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मॉ बैष्णो देवी ढाबा के पीछे नांदेड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिले सिरसोदिया गुजरीनिवासी लालू पिता दिनेश भील (19) तथा थवलाय निवासी कल्लू पिता रतन मोची (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 500 रूपये कीमत की 49 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 सितंबर 2012 को 19.00 बजे दतोदा ग्राम से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 4 मील दतोदा निवासी राम पिता रतन (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, September 21, 2012

राजेन्द्र नगर क्षैत्रान्तर्गत महिला की हुई हत्या का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 21 सितंबर 2012- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षैत्रान्तर्गत 10 जुलाई 2012 को हुई महिला की निर्मम एवं सनसनीखेज हत्या की पुलिस ने गुत्थी सुलझाने में सफलता अर्जित की तथा हत्या में शामिल मुखय आरोपी सहित हत्या उपरान्त साक्ष्य छुपाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है, इस हेतु पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर झोन श्रीमती अनुराधा शंकर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री ए. साई मनोहर ने बधाई दी ।
    पुलिस अधीक्षक, (पश्चिम) जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 10/07/2012 को प्रातः 8 बजे थाना राजेन्द्र नगर पर सूचना मिली थी कि एक अज्ञात महिला का शव हाईवे बायपास पर अमन कोल्ड स्टोर के पास पडा है जिसका गला रेंता हुआ है। सूचना पर मर्ग कायम कर जॉंच प्रारम्भ की गई। शिनाखत में महिला का नाम पूनम शर्मा पति द्वारका प्रसाद शर्मा, उम्र 45 साल, निवासी नंद बाग कालोनी बाणगंगा होना ज्ञात हुआ। जॉंच से किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मृतका की अन्य स्थान पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से लाश को हाईवे पर फेंका जाना पाये जाने पर थाना राजेन्द्र नगरपर अपराध क्रमांक 485/12 धारा 302, 201 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
    विवेचना के दौरान यह जानकारी मिली कि मृतिका के पास एक मोबाईल था जो मौके पर नहीं मिला। मोबाईल की तकनीकी आधार पर जॉंच करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाईल फोन को झाबुआ में बोरिंग मशीन पर काम करने वाले एक मशीन आपरेटर प्रकाश पिता मारप्पन उम्र 21 साल निवासी ग्राम नल्लाकोन्डमपट्‌यम जिला नमाक्कल तमिलनाडु द्वारा उपयोग किया जाना पाया गया । 
    प्रकाश की जानकारी हेतु जब बोरिंग मशीन के संचालक पर दबाव बनाया गया तो आरोपी प्रकाश दबाव में आकर तमिलनाडु में अपने निवास क्षेत्र के थाना त्रिचुनगोड़ ग्रामीण में हाजिर हो गया जिसे तमिलनाडु पुलिस द्वारा इन्दौर लाते समय यह रास्ते में ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था। पुनः इसकी गिरफ्तारी हेतु दबाव बनाने पर यह जे.एम.एफ.सी. न्यायालय राशिपुरम तमिलनाडु में उपस्थित हो गया जिसे इन्दौर पुलिस के दल द्वारा तमिलनाडु जाकर इन्दौर लाया गया ।
    पूछताछ में आरोपी प्रकाश द्वारा उक्त मोबाईल स्टेशन पर पड़ा हुआ होना बताया परन्तु कड़ी पूछताछ करने पर मृतिका पूनम शर्मा की हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि दिनांक 09 जुलाई 2012 को झाबुआ से अपने गॉंव तमिलनाडु जाने के लिए वह इन्दौर आया था। यहॉं रेल्वे स्टेशन आकर उसने बार में बीयर पी एवं बाद में रिक्शे वाले के मार्फत सेक्स करने हेतु महिला से बात करने हेतु कोठारी मार्केट गया जहॉं रिक्शे वाले ने उसे मृतिका पूनम शर्मा से मिलवाया। महिला मृतिका आरोपी प्रकाश को साथ लेकर रिक्शे से सरवटे बस स्टेण्ड के पास नसिया रोड़ स्थित होटल त्रिवेणी गई। इस होटल में आरोपी प्रकाश द्वारा बिना पहचान पत्र के दो घन्टे के लिए एक कमरा लिया। कमरे में आरोपी प्रकाश एवं मृतिका पूनम शर्मा ने बीयर पी एवं खाना खाया। इसके उपरान्त पूनम शर्मा द्वारा प्रकाश से तय पेैसे से अधिक मॉंगने पर विवाद हो गया जिस पर प्रकाश ने पूनम शर्मा को गला दबाकर नीचे गिरा दिया एवं पूनम शर्मा एवं पूनम शर्मा के होश में आने से भेद खुल जाने के डर से बीयर की बाटल फोड़कर उसे पूनम शर्मा का गला काट दिया तथा जल्दबाजी में अपनी बनियान व चप्पल वहीं कमरे में छोड़कर बेग उठाकर कमरे का दरवाजा बन्द कर होटल से चुपचाप निकलकर रेल्वे स्टेशन आ गया एवं शाम 4:45 बजे वाली ट्रेन से तमिलनाडु अपने गॉंव चला गया। इसके उपरान्त शाम 6:30-7 बजे जब काउन्टर पर बैठे ललित दॉंगी ने कमरा खोलकर देखा तो मृतिका की लाश देखकर वह घबरा गया और अपने होटल में काम करने वाले अन्य कर्मचारी अशोक कुमार के साथ मिलकर मारूति जेन क्रमांक एमपी-09/एचबी/3006 से मृतिका की लाश को ले जाकर हाईवे पर रात में चुपचाप फेंक दिया। चॅूंकि इन्होने बगैर परिचय पत्र के आरोपी प्रकाश को कमरा दिया था अतः पुलिस एवं होटल मालिक के डर से इस कार्य को अंजाम दिया। प्रकरण के मुखय आरोपी प्रकाश के साथ-साथ धारा 201 भादवि के तहत अन्य आरोपी ललित दॉंगी पिता रघुवीर सिंह दॉंगी निवासी डंडापुर तथा अशोक पिता श्रीराम सिंह लोधी, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
    संपूर्ण विवेचना में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक, अन्नपूर्णां श्री आर.एस. घुरैया, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीप सिंह चौधरी एवं इनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक अंसारी, आरक्षक नीलेश, आरक्षक प्रवीण, आरक्षक विश्वास एवं आरक्षक रितेश की भूमिका महत्वपूर्ण रही जिन्हें पृथक से नकद ईनाम से पुरूस्कृत किया जाएगा ।

दिनांक 01 सितंबर से 15 सितंबर 2012 की अवधि में गुण्डा विरोधी अभियान के तहत की गयी कार्यवाही

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर  डॉ आशीष ने बताया कि गुण्डा अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है  दिनांक 01 सिंतबर 2012 से 15 सितंबर 2012 तक की अवधि में गुण्डा विरोधी अभियान के तहत की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है-
क्रं0         शीर्ष            आलौच्य पक्ष        गतवर्ष का आलौच्य पक्ष
1         हत्या                       06                          10
2         हत्य का प्रयास         08                          13
3        डकैती                       00                          00
4        डकैती की तैयारी        00                         01
5        लूट                           05                         06
6        चैन स्नैचिंग              06                         12
7        गृहभेदन                   51                         45
8        साधारण चोरी           57                         71
9        वाहन चोरी               108                       117
10      पशुचोरी                   02                         02
11      तारचोरी                   00                         00
12      बलवा                      02                         00
13      बलात्कार                 03                         01
14     अपहरण धन हेतु       00                         00
15     अन्य अपहरण          03                         04
16     अन्य भादवि            449                       528
                 योग                700                       816

दिनांक 01 सितंबर से 15 सितंबर 2012 की अवधि में
लघु अधिनियम की कार्यवाही जिला इंदौर
क्रं0         शीर्ष            आलौच्य पक्ष        गतवर्ष का आलौच्य पक्ष
1        आर्म्स एक्ट                 45                24
2        आबकारी एक्ट            181              65
3        जुआ एक्ट                  51                38
4        सट्‌टा एक्ट                 18                38
5        एनडीपीएस एक्ट        02                01
6        मोटरव्हीकल एक्ट     9445            6562
7        विस्फोटक                 00                00
8        ई.सी. एक्ट                04                04
9        वन्य प्राणी                00                00
10      पुलिस एक्ट              75                38
11      रेल्वे एक्ट                 00                00
12     अन्य लघु अधिनियम 05               08
                  योग                9826            6752

दिनांक 01 सितंबर से 15 सितंबर 2012 की अवधि में
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
   
क्रं0         शीर्ष                       आलौच्य पक्ष        गतवर्ष का आलौच्य पक्ष
1        107,116 (3) द.प्र.स        748            484
2        109 द.प्र.स.                    84             63
3        110 द.प्र.स.                   324            98
4        151 द.प्र.स.                   492            255
5        133 द.प्र.स.                  01              00
6        145 द.प्र.स.                  06              05
7        रा.सु.का.                      01              11
8        जिलाबदर                    30              01
9         अन्य                          00              00
                    योग                 1686            917

06 आदतन तथा 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 52 गिरफ्तारी, 159 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 सितंबर 2012 को 01 स्थाई, 52 गिरफ्तारी व 159 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 सितंबर 2012- पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2012 को 12.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवशक्ति सायकल बस स्टेण्ड से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले तिलक, इरशाद, हीरालाल तथा राजेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2012 को 18.15 बजे अनाजमण्डी से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेद्गा, बबलू, साकीतथा जगदीद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 530 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 सितंबर 2012- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2012 को 22.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार ग्राम मायाखेडी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मदन पिता हरीसिंह (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 480 रूपये कीमत की 37 क्वाटर देशी  शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2012 को 15.30 बजे अम्बेडकर चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पिपलोदा फांटा निवासी महेद्गा पिता चुन्नीलाल (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी  शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2012 को 18.00 बजे भगवती ढाबा के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पिगडम्बर निवासी मोती सिंह पिता बलराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी  शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 सितंबर 2012- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 20 सितंबर 2012 को 17.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविदास नगर के पास एबी रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम पोसखेडी अशोकनगर गुना निवासी रविन्द्र पिता कोमल सिंह (19) तथा सीताराम जी खिलावत थाना गोरमी जिला भिण्ड निवासी विजय पिता कृष्णराम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।   
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, September 20, 2012

कुखयात लुटेरा लूट करने की फिराक में घूमते चाकू सहित पकडाया

इन्दौर -दिनांक 20 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में हो रही लूट की लगातार बढ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये चाकू लेकर घूम रहा है। टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर व्यक्ति को घेराबंदी कर बर्फानीधाम के पास पकडा नाम पता पूछते उसने अपना नाम सचिन पिता किशोरीलाल कुद्गावाह (20) निवासी 51/1 संविद नगर मस्जिद के पास पलासिया स्थाई सनावद खरगोन का बताया तलाद्गाी लेते शर्ट के अंदर कमर में एक तेज धारदार चाकू रखे मिला, जिसे जप्त किया गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वर्ष 2007 मे हीरानगर में अद्गिवनिल उर्फ चिंटु का मोबाईल फोन लूटकर चाकू मारकर हत्या करना बताया तथा थाना खजराना क्षेत्र में पोस्टमेन की हत्या कर साथियों के साथ लूटना बताया, थाना तुकोगंज क्षेत्र में आशा बाई शाह पतिप्रफूल्ल शाह की हत्या कर नकबजनी की थी तथा पलासिया थाना ़क्षेत्र में भी हत्या की थी व हीरानगर क्षेत्र में अन्य 4 लूट की वारदात भी साथियों के साथ मिलकर की थी। वर्तमान में थाना गोगांवा क्षेत्र से लडकी को बहला-फुसलाकर दो माह से इंदौर में निवास कर गुजर बसर के लिये पुनः घटना को अंजाम देने के लिये घूमते पकडा गया तथा वैधानिक कार्यवाही हेतु गुमशुदा अंजुम पिता सत्तार निवासी गोगांवा खरगोन को थाना गोगांवा खरगोन के सुपुर्द किया गया व सचिन को थाना विजयनगर को मय चाकू के सुपुर्द किया गया। उक्त कुखयात आरोपी को पकडने मे टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश, अवस्थी, आर. जितेन्द्र सेन, बसीर खान, रणवीरसिंह, देवेन्द्र परिहार, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।

कुखयात गुण्डा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 सितंबर 2012-  पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हेमंत पिता अयोध्याप्रसाद, (28) निवासी 2/2 नंदा नगर इंदौर के विरूद्ध, इंदौर शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, हत्या का प्रयास एवं हत्या जैसे प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है। इंदौर शहर में गिरफ्‌तारी हेतु गुण्डा अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्‌तारी से बचने हेतु उक्त गुण्डा अपनी सकुनत से फरार था, आरोपी को दबिश देकर पकडा गया। उक्त गुण्डे को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा के सुपूर्द किया गया। उक्त गुण्डे को पकडने में टीम के प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, योगेन्द्र सिंह चौहान, राजभान, महेन्द्रसिंह, सुभाष सुर्यवंशी का सराहनीय योगदान रहा।

06 आदतन तथा 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थाई, 15 गिरफ्तारी, 125 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को 02 स्थाई, 15 गिरफ्तारी व 125 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 सितंबर 2012- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को15.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरछा मैदान से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कैलाद्गा, शांतीलाल, संतोष, सब्बीर तथा एक अन्य को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 370 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को 06.05 बजे 26 कीर्ति मोह. इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 27 गाडरा खेडी निवासी शकील पिता सब्बीर (32) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 सितंबर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को 14.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दरगाह के पीछे एमवायएच इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सुखनगर निवासी लीलाबाई उर्फ काली पति उजय केडारे (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद कीगई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 19 सितंबर 2012 को 12.45 बजे सिरपुर कांकउ किद्गाोर के घर के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सेक्टर ई नाले के पार चंदननगर निवासी जितेन्द्र पिता महाकाल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपये कीमत की 36 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, September 19, 2012

दिनांक 01 सितंबर से 17 सितंबर 2012 तक गुण्डा विरोधी अभियान के तहत की गयी कार्यवाही

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर  डॉ आशीष ने बताया कि गुण्डा अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है  दिनांक 01 सिंतबर 2012 से 17 सितंबर 2012 तक की अवधि में गुण्डा विरोधी अभियान के तहत की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है-
1.    जुआ एक्ट - प्रकरण- 71, आरोपी- 284, जप्त राशी - 5 लाख 49 हजार 834 रूपये
2.    सट्‌टा  -    प्रकरण- 24, आरोपी- 19  जप्त राशी  - 1 लाख 12 हजार 20 रूपये
3.    आर्म्स एक्ट- प्रकरण- 57, आरोपी- 57, जप्त हथियार- 01 खुकरी, 15 चाकू, 04 देशी  कट्‌टे, 02 पिस्टल, 02 कारतूस, 01 कटार, 22 छुरे तथा 10 तलवार
4.    अवैध शराब- प्रकरण- 208, आरोपी- 212, जप्त शराब/भांग- 677 लीटर शराब एवं 96 किलो 600 ग्राम भांग कुल कीमती - 1 लाख 7 हजार 263 रूपये
5.    एनडीपीएस एक्ट- प्रकरण- 02, आरोपी- 02, जप्त मात्रा - 750 ग्राम गांजा   कीमती - 900 रूपये
6.   एनएसए- 2, जिला बदर- 56, 110 सीआरपीसी- 370, 151 सीआरपीसी-555, स्थायी वारंट - 191, गिरफ्तारी वारंट - 1108 कुल योग 2282 (कुल आदतन अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही-428, मायनर एक्ट मे की गयी कार्यवाही -362)

महू थाना क्षेत्रान्तर्गत तलाशी के दौरान अवैध हथियारों का जखीरा पकडा गया

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (पद्गिचम) श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 18 सितंबर 2012 को रात्रि 22.30 बजे अंकित पिता सुभाष कामले निवासी 3069 सात रास्ता महू अपने मित्रो के साथ खडा था तथा पास ही शनि मंदिर के सामने महिलायें हरतालिका के उपवास के संबंध में पूजा कर रही थी उसी समय आरोपियान 1. छोटिया उर्फ इस्लामुद्‌दीन पिता छुट्‌टन 2 मीनू उर्फ बिवाल 3 कल्लू पिता छुट्‌टन 4 शोएब 5 आबिद 6 आरिफ 7 लियाकत 8 इरशाद 9 गफ्फार तथा 10 सत्तार हथियारों से लेस होकर अश्लील गालियां देकर झगडा फसाद मारपीट व पथराव करने लगे जिसमें मुकेश स्वामी, ब्रजेद्गा जोशी,  अंकित कामले को चोट आयी। अंकित काम्बले की रिपार्ट पर थाना महू पर अपराध क्रं. 577/12 धारा 147, 148, 149, 294, 336, 324, 506, 327, 323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
        घटना के बाद आरोपियान की गिरफ्तारी हेतु घटना स्थल के आस-पास व आरोपियों के घर की तलाशी ली गयी किन्तु आरोपियान गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार है। आज तलाशी के दौरान एक अवैध हथियार बनानेका कारखाना आरोपियान 1 अब्दुल रहीम पिता अब्दुल करीम जाति लुहार मुसलमान (50) निवासी 3089 सात रास्ता महू 2 अब्दुल अजीज पिता अब्दुल करीम जाति लुहार मुसलमान (48) निवासी सदर के घर से पकडा गया  जिसमें धारदार हथियारों का जखीरा व धारदार हथियार बनाने के उपकरण जप्त किये गये। जप्ती में लोहे के 45 गंडासे, 25 बडी छुरी, 25 छोटी छुरी, 03 बका, हथियार बनाने के सामान 02 घन, 01 पंखा, 01 लोहे की ऐरन वजनी करीबन 40 किलो की जप्त की गयी।  इस संबंध में थाना महू पर अपराध कं्र. 578/12 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
        घटना के मुखय आरोपी छोटिया उर्फ इस्लामुद्‌दीन पिता छुट्‌टन के मकान की तलाशी में 02 पिस्टल मिली जिन्हे जप्त कर अपराध कं्र. 579/12 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। अंकित से झगडे के प्रकरण में 1 अब्दुल गफ्फार पिता मोह. इस्माईल (35) निवासी सात रास्ता महू 2 सत्तार पिता मोह. इस्माईल (35) निवासी सदर तथा 3 आबिद पिता वसीम (18) निवासी बंडा बस्ती हाल सात रास्ता महू को हिरासत मे लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे है। शीघ्रगिरफ्तारी की जावेगी।

अवैध चंदा वसूल करने वाले आरोपियों के विरूद्व प्रकरण दर्ज

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी.त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 18 सितम्बर 2012 को शाम के समय आरोपी बबलू वर्मा अपने साथियों के साथ फरियादिया दुर्गा बाई पति सुभाष बौरासी (36) निवासी बाणगंगा मेनरोड़ से अवैध चंदा वसूल करने गया था एवं आरोपी बबलू ने फरियादिया दुर्गा बाई से एक हजार रूपयें चंदा देने के लिये कहा। फरियादिया द्वारा चंदा के लिये 100 रूपयें देने के लिये कहा तो आरोपी बबलू अपने साथियों के साथ उस समय तो वापस आ गया लेकिन रात्रि में 11.30 बजे के करीब अपने साथियों के साथ सब्बल लेकर गया एवं फरियादिया के मकान में बाहर से तोड़फोड़ की। फरियादिया द्वारा मकान में सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.व्ही. कैमरे फिट करा रखे थे जिससे पूरा घटनाक्रम सी.सी.टी.व्ही. कैमरों में रिकार्ड हो गया। आरोपियों द्वारा मकान में फिट दो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
    पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अपराधियों के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्रीओ.पी.त्रिपाठी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति से अवैध चंदा वसूल किया जाता है तो उसकी सूचना अविलंब दी जाये, जिससे आरोपियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा सके। अवैध चंदा वसूल करने की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जावेगा।

08 आदतन तथा 24 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 75 गिरफ्तारी, 184 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 08 स्थाई, 75 गिरफ्तारी व 184 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 14.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षिप्रा से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले पीर कराड़िया निवासी माणक पिता बाबूलाल अग्रवाल (58) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 3100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को मनोरमागंज इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले स्वरूप, दिलीप, नटवर, मुद्‌दा तथा राजू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 750 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012को 08.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साकेत चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कनाड़िया निवासी सौरभ पिता सुभाषचंद्र (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 08 बॉटल शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 09.20 बजे यद्गावंत नगर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले बोरखेड़ा निवासी रमेद्गा पिता रामेद्गवर भील (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 20 लीटर जहरीली शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 22.35 बजे लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दीपू पिता कैलाद्गा (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 22.00 बजे जबरन कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कल्लू खॉ का बगीचा निवासी अकरम पिता अब्दुल रहमान (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 960 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वाराकल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 11.20 बजे श्यामद्गाुक्ला नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता दिनेद्गा वानखेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 20.10 बजे भैरूघाट आमरोड़ से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भैरूघाट निवासी मंगल पिता मंसाराम (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 05 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस थाना एमजीरोड़ द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 12.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजवाड़ा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोहामंडी झोपड़पट्‌टी निवासी माया पिता मंगू (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल जप्त की गयी। 
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 14.00 बजे भागीरथपुरा सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मनीष पिता द्गिावनारायण (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 13.50 बजे गोमा की फेल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सोनू पिता शंकरलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।  
        पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 18 सितंबर 2012 को 12.40 बजे सुतारखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले केवल पिता बुद्वु चौधरी (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, September 18, 2012

क्राईम ब्रांच द्वारा 02 नकबजन गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में बढती घरों की चोरियों की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर एवं निरीक्षक महेन्द्र ंिसंह परमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्ति 1. कैलाश पिता जगदीश बंजारा नि. विदुर नगर इंदौर 2. कान्हा पिता मडिया बलाई नि. अहिरखेडी इंदौर को पकडा। आरोपियों से चोरी के संबध में पूछताछ की गई तो आरोपियों ने सुदामा नगर में मकान में चोरी करना बताया। चोरी में तीन मोबाईल एंव कुछ नगदी होना बताया। आरोपियों से अन्य चोरीयों के मामले में पूछताछ की गई जिसमें उन्होने सुदामा नगर एवं विदुर नगर में चोरी करना बताया। कैलाश चोरी करने का आदि है जो पूर्व में 5-6 बार चोरी के अपराध में थाना अन्नपूर्णा में बंद हो चुका। आरोपियों को पकडकर मय मश्रुका केथाना अन्नपूर्णा जिला इंदौर को कार्यवाही हेतु दिया गया। संदेहियों को पकडने में टीम के प्रआर नरेन्द्र सिंह गौर, भगवान सिंह आर जितेन्द्र सिंह परमार, मनीष तिवारी, देवेन्द्र सिंह परिहार, संतोष सेंगर, विनोद शर्मा, रामपाल पाल, विशाल दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा।