इन्दौर -दिनांक 24 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में हो रहे सट्टे के व्यापार की लगातार बढ रही गतिविधियों पर रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की रिलेक्श गार्डन के पीछे 699 बी द्वारकापुरी में अवैध रूप से सटटे का गोरखधंधा चल रहा है। मुखबीर की सुचना पर उक्त मकान पर टीम द्वारा दबिश दी गई तो बुकी राजेद्गा पिता ललीत कुमार अग्रवाल नि 699 द्वारकापुरी इंदौर का सटटा खाते 1 कैलाश पिता भगवत राम 2 मोहन पिता गिरधारी लाल 3 राजू पिता भगवानदास 4 अमित पिता सुभाष यादव 5 संजय पिता जगदीश 6 प्रविण पिता सुरेशचंद्र 7 महेश पिता रमेश 8 किशन पिता जगदीश 9 देवेन्द पिता फतेहचंद 10सौरभ पिता रामप्रसाद 11 शंकर पिता इंदरलाल 12 कन्हैया पिता सुखदेव को पकडा जिनके कब्जे से 23205 रू नगदी व 07 मोबाईल फोन 01 केल्कुलेटर व कई लीड पेन व लाखों रूपये के सट्टा के अंक लिखे पर्ची व हिसाब किताब मिला। जो पुलिस कब्जे लिया गया। जो अशोक अग्रवाल नाम के बुकी को उतारा कर रहा था जिसकी तलाद्गा जारी है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतू थाना चंदननगर के मय आरोपी, मश्रुका के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपियों को पकडने मे टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश, अवस्थी, आर. जितेन्द्र सेन, रणवीरसिंह, अजीत यादव का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment