इन्दौर -दिनांक 18 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में बढती घरों की चोरियों की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर एवं निरीक्षक महेन्द्र ंिसंह परमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्ति 1. कैलाश पिता जगदीश बंजारा नि. विदुर नगर इंदौर 2. कान्हा पिता मडिया बलाई नि. अहिरखेडी इंदौर को पकडा। आरोपियों से चोरी के संबध में पूछताछ की गई तो आरोपियों ने सुदामा नगर में मकान में चोरी करना बताया। चोरी में तीन मोबाईल एंव कुछ नगदी होना बताया। आरोपियों से अन्य चोरीयों के मामले में पूछताछ की गई जिसमें उन्होने सुदामा नगर एवं विदुर नगर में चोरी करना बताया। कैलाश चोरी करने का आदि है जो पूर्व में 5-6 बार चोरी के अपराध में थाना अन्नपूर्णा में बंद हो चुका। आरोपियों को पकडकर मय मश्रुका केथाना अन्नपूर्णा जिला इंदौर को कार्यवाही हेतु दिया गया। संदेहियों को पकडने में टीम के प्रआर नरेन्द्र सिंह गौर, भगवान सिंह आर जितेन्द्र सिंह परमार, मनीष तिवारी, देवेन्द्र सिंह परिहार, संतोष सेंगर, विनोद शर्मा, रामपाल पाल, विशाल दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment