इन्दौर -दिनांक 18 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रिंस यशवंत रोड इंदौर का कुखयात गुण्डा महेश उर्फ मुन्ना उर्फ मच्छी पिता गोपीलाल शर्मा एवं जगजीवन राम नगर इंदौर निवासी रामू उर्फ रामचरण पिता उमराव मोची के विरूद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में मारपीट, आबकारी, हत्या का प्रयास एवं हत्या जैसे प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है। जिसमें मुन्ना उर्फ मच्छी के विरूद्ध 11 अपराध एवं रामू उर्फ रामचरण के विरूद्ध 18अपराध पजंीबद्ध है। इंदौर शहर में गिरफ्तारी हेतु गुण्डा अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तारी से बचने हेतु दोनो गुण्डे अपनी अपनी सकुनत से फरार थे। आरोपियों को दबिश देकर पकडा गया। मुन्ना मच्छी को थाना पंढरीनाथ एवं रामू उर्फ रामचरण को थाना एमआईजी इंदौर को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया। उपरोक्त गुण्डो को पकडने में टीम के प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोलंकी, विजय चौहान, रविन्द्र सिंह पहलवान योगेन्द्र सिंह चौहान, राजभान का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment