इन्दौर -दिनांक 18 सितंबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले 178/2 बाणगंगा निवासी नीलेद्गा पिता पूनमचन्द्र (26), 5 कमलानेहरू नगर निवासी सचिन पिता महेन्द्र यादव (34), 87 गोरी नगर निवासी नरेन्द्र पिता सुरेद्गा लोधी (38) तथा मारूती नगर निवासी देवीदयाल पिता गोवर्धन (35) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4 हजार 120 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2012 को 19.10 राजवाडा के सामने से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले589 कालानीनगर निवासी ब्रजलाल पिता बाबूलाल (64) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 690 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2012 को सिमरोल थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राधेद्गयाम, रामचन्द्र, संतोष तथा रामभरोसे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2012 को 19.10 राजवाडा के सामने से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले589 कालानीनगर निवासी ब्रजलाल पिता बाबूलाल (64) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 690 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2012 को सिमरोल थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राधेद्गयाम, रामचन्द्र, संतोष तथा रामभरोसे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment