Wednesday, September 19, 2012

अवैध चंदा वसूल करने वाले आरोपियों के विरूद्व प्रकरण दर्ज

इन्दौर -दिनांक 19 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी.त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 18 सितम्बर 2012 को शाम के समय आरोपी बबलू वर्मा अपने साथियों के साथ फरियादिया दुर्गा बाई पति सुभाष बौरासी (36) निवासी बाणगंगा मेनरोड़ से अवैध चंदा वसूल करने गया था एवं आरोपी बबलू ने फरियादिया दुर्गा बाई से एक हजार रूपयें चंदा देने के लिये कहा। फरियादिया द्वारा चंदा के लिये 100 रूपयें देने के लिये कहा तो आरोपी बबलू अपने साथियों के साथ उस समय तो वापस आ गया लेकिन रात्रि में 11.30 बजे के करीब अपने साथियों के साथ सब्बल लेकर गया एवं फरियादिया के मकान में बाहर से तोड़फोड़ की। फरियादिया द्वारा मकान में सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.व्ही. कैमरे फिट करा रखे थे जिससे पूरा घटनाक्रम सी.सी.टी.व्ही. कैमरों में रिकार्ड हो गया। आरोपियों द्वारा मकान में फिट दो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
    पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा अपराधियों के विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्रीओ.पी.त्रिपाठी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति से अवैध चंदा वसूल किया जाता है तो उसकी सूचना अविलंब दी जाये, जिससे आरोपियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा सके। अवैध चंदा वसूल करने की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जावेगा।

No comments:

Post a Comment