Sunday, September 30, 2012

शहीदों को दीपदान कर श्रद्धाजंली अर्पित




इन्दौर -दिनांक 30 सितंबर 2012- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्‌दाख के होट-स्ट्रीम में सी.आर.पी.एफ. के जवानों की एक टुकड़ी ने चीनी फौज का मुकाबला करते हुए अपना बलिदान दिया था। शहीदों बलिदान की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को प्रत्येक प्रदेश व जिले में शहीद स्मृति दिवस भारत वर्ष की विभिन्न सैनाओं एवं पुलिस द्वारा शहीदो को याद किया जाता है किन्तु पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में 30 सितंबर से 21 अक्टूबर तक शहीदों की याद में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार आयोजन कर शहीदों की याद मे श्रंद्धाजंली दी जावेगी। इसी तारतम्य में आज दिनांक 30 सितंबर 2012 को सिरपुर तालाब में दीपदान कर शहीदों के बलिदान को याद कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की गयी। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ए.सांई मनोहर, पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ आशीष, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक (पद्श्चम) श्री अनिल सिंह कुशवाह एवं सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सभी नगरपुलिस अधीक्षक,  सभी थाना प्रभारी तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment