इन्दौर -दिनांक 29 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष ने अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय तथा जितेन्द्र सिंह को शहर में चल रही गुण्डा विरोधी अभियान के तहत अपराधियों की धडपकड के निर्देश दिये थे उसी के तारतम्य में गुजरात क्राईम ब्रांच पुलिस के द्वारा सूरत के अडाजन थाना के अप0क्रं. 132/12 धारा 302, 114 भादवि में जिसमें प्रापर्टी व्यवसाई नीलेश गजर की अज्ञात दो लोगो ने जिम के सामने मोटर सायकल से उतरते ही घेर कर चाकुओ से प्रहार कर हत्या कर दी थी विवेचना के दौरान लक्की सिह पिता चंद्रपालसिह यादव (23) निवासी हनुमानपुरा दूधेश्वर रोड, माधुपुरा, अहमदाबाद गुजरात एवं उसके भाई विक्की उर्फ विकास यादव के नाम आये थे इनका ननीहाल शंकर गंज इंदौर में होने की सूचना पर अपराध शाखा के निरीक्षक जयंत राठौर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा आरोपी लक्की सिह पिता चंद्रपालसिह यादव को पतारसी कर थाना मल्हारगंज क्षेत्र स्थित शंकरगंज क्षेत्र से पकडा जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु गुजरात पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
आरापियों को पकडने में सउनि भारत सिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी, सउनि अशोक गुर्जर, प्रआर. राज कुमार, तेज सिंह, आर. सुरेश मिश्रा, रामप्रकाश बाजपेयी, विजय मिश्रा, अमर सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
आरापियों को पकडने में सउनि भारत सिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी, सउनि अशोक गुर्जर, प्रआर. राज कुमार, तेज सिंह, आर. सुरेश मिश्रा, रामप्रकाश बाजपेयी, विजय मिश्रा, अमर सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment