Friday, September 28, 2012

विश्व स्तर पर आयुर्वेद की आवश्यकता


इन्दौर -दिनांक 28 सितंबर 2012- आज दिनांक 28 सितंबर 2012 को डीआरपी लाईन इंदौर में आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के उद्‌घाटन अवसर पर पुलिस कर्मियों एवं परिवार के लिये आयोजित शिविर में पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष ने कहा कि आज विश्व स्तर पर आयुर्वेद की आवश्यकता है।
        उपरोक्त अवसर पर संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. सोमेन्द्र मिश्रा एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजमल पाटोदी ने मौसमी बिमारियों पर आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनयप्रकाश पॉल ने आयुष शब्द की व्याखया करते हुये अधिक से अधिक पुलिसकर्मियों को इस शिविर से लाभ लेने के लिये प्रेरित किया।
        शिविर में डॉ. बिन्दुकुमार जैन, डॉ. एस.डी. जाधव, डॉ. आर.एस. बुन्देला, डॉ. जी.के. धाकड़ एवं डॉ गरीमा मंडलोई ने 236 मरीजो का उपचार करते हुये निःशुल्क औषधियॉ प्रदाय करायी। पुलिस विभाग की ओर से रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह रघुवंशी ने आभार प्रदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment