इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर डॉ आशीष ने अति.पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय तथा जितेन्द्र सिंह को शहर में बढती वाहन चोरी की घटनाओ को लेकर अपराध शाखा को वाहन चोरो को पकडने हेतु निर्देशित किया था। अपराध शाखा को मुखबिर से चोरी के वाहन के संबंध मे सूचना प्राप्त हुई की परदेशीपुरा के दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाईकल पर घुमते हैं। सूचना पर से जुगल किशोर पिता रूपचंद (36) निवासी जनता कालोनी एवं इन्द्रपाल पिता भरत रेवाल (36) निवासी परदेशीपुरा को पूछताछ हेतु पकडा एवं उक्त मोटरसाईकल के संबंध में पूछताछ करते वाहन चोरी का होना बताया उक्त वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त करते वाहन मोटरसायकल बजाज पल्सर एमपी-09/एमआर/1438 थाना एमआईजी से वर्ष 2010 में चोरी होना पाया गया जिसका अपराध क्र. 1526/10 धारा 379 पंजीबद्व हैं। दोनो आरोपीयों से चोरी के वाहनो के संबंध में पूछताछ जारी है आरोपीयों से चोरी की अन्य वारदातो का खुलासा होने की संभावना है। आरोपीयों को उक्त मोटरसायकल पल्सर सहित थाना एमआईजी, अग्रिम कार्यावाही हेतुसुपर्द किया गया ।
आरोपीयों को पकडने में सउनि भारत सिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी प्रआर. राजकुमार, तेज सिंह, आर. सुरेश मिश्रा , विजय मिश्रा, अमर सिंह, संदीप यादव, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपीयों को पकडने में सउनि भारत सिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी प्रआर. राजकुमार, तेज सिंह, आर. सुरेश मिश्रा , विजय मिश्रा, अमर सिंह, संदीप यादव, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment