Sunday, February 28, 2010

डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाश गिरफ्तार,

इन्दौर-२८ फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा गिरीश सूबेदार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीशंकर चढार व उनकी टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २७ फरवरी २०१० के ११.१० बजे निर्माणाधीन पुल के पास चाण्क्यपुरी कालोनी इन्दौर से भीम नगर स्थित देशी कलाली पर डकैती डालने की योजना बना रहे संतोष पिता मोतीलाल गेहलोद, जीतू पिता मांगीलाल, जाकिर पिता रमजान, राकेश पिता मोतीलाल, को गिरफ्तार कर लिया हैं तथा इनके साथी राकेश तथा दगडू मौके से फरार हो गये । पुलिस द्वारा मौके पर से इनके कब्जे से ३१५ बोर का एक देशी कट्टा, एक कारतूस, दो पिस्टल पॉच कारतूस, एक देशी रिवाल्वर, एक चाकू, तथा एक मोटर सायकल बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे यह खुलासा हुआ कि सभी आरोपीगण एकत्रित होकर भीमनगर इन्दौर स्थित देशी कलाली पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा ३९९.४०२ भादवि तथा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

गांजा सहित दम्पति गिरफ्तार

इन्दौर-२७ फरवरी २०१० -पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०१० के १९.२५ बजे शेखर पिता मदनलाल प्रजापत निवासी इन्दिरा नगर खरगोन तथा इसकी पत्नी रेखाबाई तथा सत्यनारायण के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मल्हारंगंज द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भूतेश्वर मन्दिर रोड गंगोत्री बिहार के पास से मोटर सायकल एमपी-०९/एमसी/४८०७ पर जा रहे युवक को रोका तो पीछे से सत्यनारायण कूदकर भाग गया, तथा शेखर से दो किलो ५०० ग्राम गांजा कीमती १५ हजार रूपये का बरामद किया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

स्कूटर से सामान चुराते हुए तीन गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ फरवरी २०१०- पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० के १८ बजे संजय पिता लक्ष्मीनारायण (४५)निवासी धाररोड इन्दौर की रिपोर्ट पर आरोपी लाबरिया भैरू इन्दौर निवासी लाखन , औघड़, तथा रमेश के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २७ फरवरी २०१० के १७ बजे मच्छीबाजार स्थित कबाडा बाजार में फरियादी के स्कूटर से एक झोला जिसमें ड्रील मशीन,ग्राईण्डर मशीन, हतोडी आदि सामान रखा था, जिसे तीनो आरोपी चुराकर जाने लगे पता चल जाने पर तीनो आरोपियो को मौके पर ही पकड लिया। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा तीनो आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६९ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील

   न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ६९ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ६९ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए ०९ जुॅआरी गिरफ्तार

 पुलिस बेटमा द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को ग्राम दौलताबाद नाले के सामने बेटमा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले घनश्याम, कालू, राजेश तथा प्रकाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।   पुलिस बाणगंगा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २७ फरवरी २०१० को मार्डन चौराहा बाणगंगा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम बारौली निवासी कुदरत सलीम पिता अब्दुल नायता (३५) तथा पंचमसिह पिता देवराम (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।     पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २७ फरवरी २०१० को ग्राम कछालिया से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम कछालिया निवासी भूरा पिता सलीम (३०), उरवल पिता कन्हैयालाल (५०), तथा मुमताज पिता सत्तार खान (५१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०७ गिरफ्तार

पुलिस लसूडिया द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २७ फरवरी २०१० को निरंजनपुर चौराहा इन्दौर से स्टीम कार स्टीम कार एमपी-०९/एन/९५०० में अवैध रूप से शराब भरकर ले जाते हुए मिले यही गंगानगर इन्दौर निवासी रणजीत पिता कारणसिह चौहान (२४), तथा रामदेवनगर इन्दौर निवासी संजय पिता महेश गर्ग (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५ हजार रूपये कीमत की २५ बोरियो मे भरी १००० क्वाटर देशी कच्ची शराब एवं उक्त स्टीम कार एमपी-०९/एन/९५०० बरामद की।     पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को ई सेक्टर चन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली आशाबाई पति श्यामलाल (४५), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को विजलपुर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेश पिता मदनलाल (२८), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली सुमनबाई पति मुकेश (३०), लीलाबाई पति घनश्याम (३१) तथा रेश्माबाई पति सुखराम (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से :७ः लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोंगंज द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को लक्ष्मी ममोरियल हास्पीटल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही अमरटैकरी इन्दौर निवासी शन्नीलाल पिता रमेश सोनी (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक २७ फरवरी २०१० को सैनी ढाबा के पास चौराल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही चौरल के रहने वाले रवि पिता यशवन्त जाट (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया गया।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, February 27, 2010

अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पलासिया अरविन्द खरे व उनकी टीम के उप निरीक्षक वाय.आर. गायकवाड, प्रधान आरक्षक सोमनाथ, आरक्षक हरीश, व उमाशंकर द्वारा अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना मे प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस थाना पलासिया क्षैत्रान्तर्गत दिनांक २५ फरवरी २०१० के सुबह ८ बजे के पूर्व विध्यासागर स्कूल के पास बिचोली मर्दाना इन्दौर में एक अज्ञात २५ वर्षीय युवक की लाश बरामद की थी, जिसके पेट में गोली लगी हुई थी, पुलिस पलासिया द्वारा लक्ष्मण पिता हुकमभील (५०) निवासी बिचोली मर्दाना खदान के पास इन्दौर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०२,२०१भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे मृतक की पहिचान सुरेश पिता गजा बारेला (२५) निवासी ग्राम ढोलवास कांटाफोड जिला देवास के रूप मे हुई, मृतक की पहिचान हो जाने पर इसी बीच विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर असलम पिता यासीन शाह (२१) निवासी ग्राम पालीगांव कांटाफोड जिला देवास, हाल हम्माल कालोनी इन्दौर, आसिफ पिता यासीन पटेल (१८) निवासी ग्राम नायतामुण्डला इन्दौर तथा कल्लू पिता अजगर पटेल (१९) निवासी नायतामुण्डला इन्दौर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो उन्होने उक्त घटना घटित करना स्वीकार की। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो से की गई पूछताछ मे यह ज्ञात हुआ कि मृतक सुरेश बारेला अवैध रूप से देशी कट्टे व रिवाल्वर बेचने का काम करता था, घटना की रात उपरोक्त आरोपियो को हथियार दिखाने के लिये बुलाया था घटना स्थल पर किसी बात को लेकर हुए वाद-विवाद में सुरेश को गोली मार दी व साक्ष्य छुपाने के उद्धेश्य से उसे घटना स्थल के पास छोडकर फरार हो गये थे। पुलिस पलासिया द्वारा तीनो आरोपियो असलम,आसिफ, तथा कल्लू को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हत्या मे प्रयुक्त की गई उक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई हैं तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०७ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ९४ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ९४ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ९४ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १३ जुॅआरी गिरफ्तार

पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को बक्षीबाग शासकीय क्वाटरो के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विकास, आशिष, सुमित, कैलाश, विशाल, तथा संतोष को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को भोई मोहल्ला गोतमपुरा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले चन्दू, कालू, तथा राकेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २६ फरवरी २०१० को अनोप टाकीज के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही १५२ स्कीम नं० ७८ इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता बाबूलाल (२०), तथा १३४ संजय गांधीनगर इन्दौर निवासी राकेश पिता ग्यारसीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस बाणगंगा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २६ फरवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी हरी पिता हुकमचन्द्र (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।  पुलिस एम.जी.रोड द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २६ फरवरी २०१० को गंजीकम्पाउण्ड स्कूल के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही नगर निगम रोड इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता गणेश लोधी (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को ६२ मालगंज इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ६२ मालगंज इन्दौर निवासी जुगलकिशोर पिता रामेश्वर तिवारी (५८), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की ७५ बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को जम्मू काशमीर ढाबा के पास वायपास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नरेश पिता संसारसिह (२०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को गुरूकुल स्कूल के पीछे इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही आईडीए बिल्डिग रानीपुरा इन्दौर निवासी राकेश पिता हीरालाल (२०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को गाम आकासौदा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम आकासौदा निवासी लीलाधर पिता लालसिह, तथा उषापुरा निवासी तेजकरण पिता हीरालाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को ग्राम सांतेर किशनगंज से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही पत्थर मुण्डला निवासी चन्दन पिता रामनाथ कुर्मी (४०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को तेजाजीनगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही अनुराधा नगर इन्दौर निवासी नवीन पिता अरविन्द वर्मा (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक २६ फरवरी २०१० को मूसाखेडी सीताराम कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही शंकरबाग इन्दौर निवासी गोवर्धन पिता जयराजसिह यादव (५२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, February 26, 2010

मोबाइल फोन छीनने वाला बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ फरवरी २०१०- पुलिस संयोगितागज द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०१० के १७.४५ बजे प्रिया पिता बाबूलाल (१७) निवासी १९ सी वन्दना नगर इन्दौर की रिपोंर्ट पर योगेश पिता जगन्नाथ चौधरी (२३) निवासी १/६ रेसीडेन्सी ऐरिया इन्दौर के विरूद्ध धारा ३९३ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक २५ फरवरी २०१० के १७ बजे माता मन्दिर कृषि कालेज के पास से फरियादिया प्रिया जा रही थी उसी समय आरोपी योगेश चौधरी द्वारा उससे मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया, फरियादिया के चिल्लाने पर वहां से गुजर रहे लोगो ने मौके पर ही आरोपी योगेश को पकड लिया। पुंलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथ प्रकरण विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

किरायेदार की सूचना नही देने पर मकान मालिक के बिरूद्ध कार्यवाही की गई

इन्दौर-२५ फरवरी २०१०- पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐसे मकान मालिको की चैंकिग की गई जिन्होने अपने यहां किरायेदार किराये से रखे हैं और जिनकी सूचना पुलिस थानो पर नही दी है ऐसे मकान मालिक के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक २५ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक राजेन्द्र बाधवानी पिता मनोहरलाल बाधवानी (४१) निवासी सिन्धूनगर इन्दौर ने अपने मकान मे किराये से किरायेदार को रखा जिसकी सूचना मकान मालिक द्वारा पुलिस थाने पर नही दी थी। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा आरोपी मकान मालिकं राजेन्द्र बाधवानी के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। 

०१ आदतन अपराधी एवं १९ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ८३ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ८३ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ८३ गिरफ्तारी व १८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात जुॅआरी गिरफ्तार

पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को महावीरबाग इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मनोज पिता चन्द्रपाल, सुरेश पिता कालूराम, तथा शारदाप्रसाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को वेयरहाउस के पीछे खेत गोतमपुरा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले पवन पिता शिवनारायण तथा आसिक पिता इकबाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से आठ हजार ४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।    पुलिस सांवेर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २५ फरवरी २०१० को ग्राम कछालिया से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले शकील उर्फ गुड्डा पिता मोहम्मद हुसैन नायता तथा मूलचन्द्र पिता गणपत बलाई (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित १९ गिरफ्तार

 पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को रिगंरोड वीरेन्द्र गार्डन के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ८१८ राजनगर इन्दौर निवासी हिम्मतसिह पिता भगवती कुमावत (४५) तथा गोन्दीवाला कुऑ के पास चन्दननगर निवासी कल्लू पिता रामप्रसाद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११ हजार ५०० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर, तथा ६९ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की।     पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को तलाई नाका मोहित रेस्टारेन्ट के पास सिमरोल से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही सिमरोल निवासी सतीश पिता शंकरलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६ हजार ३७० रूपये कीमत की ५० बाटल बीयर एवं ५५ क्वाटर, देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को निरंजनपुर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही पंजाबी ढाबा के पास इन्दौर निवासी राजू पिता भवॅरीलाल, अखिलेश पिता केसरसिह, नरेश उर्फ मोनू पिता संसारसिह (२०) तथा रविदासनगर इन्दौर निवासी तेजूबाई पति प्रभूलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार ५०० रूपये कीमत की १०१ क्वाटर, देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को आरटीओ रोड केसरबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही शान्तीनगर महू नाका निवासी आकाश पिता मुकेश धानुक को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।     पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को सत्यसाई बाग कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही कर्मानगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता उदयसिह झााला (२२), तथा वृन्दावन कालोनी इन्दौर निवासी बिनोद पिता धन्नूलाल कश्यप (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५ क्वाटर, तथा ६९ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को पटैलनगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही की रहने वाली केसरबाई पति जयराम (४५),कालू पिता जालमसिह, तथा बिहारीलाल पिता धुरेलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८ क्वाटर, तथा १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस रावजीबाजार द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही जबरन कालोनी इन्दौर निवासी संजय पिता मनोज (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर, देशी कच्ची शराब बरामद की।      पुलिस  सदरबाजार द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को गाडराखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोलू पिता पुरूषोतम (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को निहालपुरा मुण्डी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाली सीताबाई पति कैलाश, भवरलाल पिता उदयराम (४५) , तथा कमल पिता बाबूलाल (६०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५-५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को श्रीरामनगर पालदा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रिन्कू पिता सन्तोष जाटव (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २५ फरवरी २०१० को ग्राम मौरूद इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम मौरूद निवासीपूनम पिता बैराजी (५५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, February 25, 2010

अज्ञात मृतक का शव बरामद

 
 
 
 आज दिनांक २५ फरवरी २०१० को सुबह ८ बजे, पुलिस थाना पलासिया क्षैत्रान्तर्गत बिचौली मर्दाना से अम्बा मूलिया रोड पर विधासागर स्कूल के पास रोड किनारे एक अज्ञात मृतक का शव औंधा पडा पाया गया। अज्ञात मृतक का रंग गेहुआ, उम्र लगभग २५ वर्ष, लम्बाई ५.४ फीट, तथा इकहरा बदन, पाया गया। मृतक ने आसमानी रंग की फॅूल बॉह की टेरीकॉट शर्ट, मटमैले नीले रंग का सैल्फ डिजाईन का टैरीकॉट का पेन्ट, लाल रंग का रेडीमेड नेकर, व सफेद रेडीमेड सेन्डो बनियान पहन रखी थी। मृतक के दाहिने हाथ पर ओम व अग्रेंजी में एस खुदा हुआ था। मृतक के पेट में घाव पाया गया है। पुलिस थाना पलासिया द्वारा मर्ग कायम कर अज्ञात मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु एम वाय अस्पताल भेजा गया है।

नगर सुरक्षा समिति के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन,श्रेष्ठ कार्य करने वाले पूर्व पदाधिकारियो सहित २०० सदस्यों का सम्मान



इन्दौर- २५ फरवरी २०१०-नगर सुरक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन संगमपैलेस मे आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री संजय राणा ने की, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.श्रीनिवासराव द्वारा की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम)श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर व नोडल अधिकारी ग्राम एवं नगर रक्षा समिति श्री विनीत कपूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह एवं उप पुलिस अधीक्षक रवि अतरोलिया, एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर बिट्टूसहगल, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजवीरसिह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह,नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान, एवं शहर के सभी थाना प्रभारियों सहित नगर सुरक्षा समिति के पूर्वी क्षेत्र के संयोंजक श्री रमेश शर्मा, पश्चिम क्षेत्र के संयोजक श्री तरणजीतसिह छावडा, एवं सभी सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक, बीट संयोजको सहित २५०० सदस्यो के साथ मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार व फोटोग्राफरो की उपस्थिति मे गरिमामय एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
        जिसके प्रथम चरण में उप पुलिस अधीक्षक श्री रवि अतरोलिया ने नगर सुरक्षा समिति के नियमो के बारे में एवं सदस्यो को विधानसभा द्वारा पारित आदेशो के बारे मे भी जानकारी दी व सदस्यो के कर्तव्यो के बारे में बताया एवं सदस्य आमजन के बीच गम्भीर आपदाओं एवं संकटकालीन समस्याओं के बीच किस प्रकार आम जनता को सहायता कर अपने दायित्वो का निर्वाह करना चाहिये, के बारे मे बहुत ही सहज तरीके से बताया।
        जिले के सभी थाना संयोजको द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्र के अन्तर्गत एक वर्ष में किये गये उल्लेखनीय कार्यो रिपोर्ट, समाचार पत्रो मे प्रकाशित खबरो के छायाचित्रो एवं कार्यो के फोटोग्राफ की प्रदर्शनी लगाई गई,जिसको सभी अधिकारियो एवं सदस्यो ने देखा और सदस्यो द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा की गई।
        पूर्व क्षैत्र के संयोजक श्री रमेश शर्मा ने अपने उद्बोधन मे समिति द्वारा एक वर्ष में किये गये प्रत्येक थाने वार उल्लेंखनीय कार्यो के बारे मे विस्तार से बताया गया।
        नौडल अधिकारी श्री विनीत कपूर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि समितियों के पुर्नगठन के सम्बध में बताया और जो १०-१५ वर्षो से निःशुल्क समाज की सेवा मे तत्पर रहे पदाधिकारियों के कार्यो की सराहना की एवं उन सभी वरिष्ठ पदाधिकारियो को समिति के सलाहकार के रूप मे नये पदाधिकारियो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर आने वाले दायित्वो का निर्वाह करने के बारे में विस्तार से बताया गया।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मै इन्दौर मे चल रही नगर सुरक्षा समिति के बारे मे सुनता था लेकिन मै जब यहां इन्दौर आया तो देखा कि नगर सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्य वास्तव मे काबिले तारीफ है, मुझे नही लगता कि इतना अच्छा कार्य देश में और भी कही चल रहा होगा। इस नगर सुरक्षा समिति के कार्यो की प्रशंसा दूसरे प्रान्तो मे भी की जाती है।
        पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.निवास वर्मा ने अपने उद्बोधन मे बताया कि पुलिस कम्युनिटिग का कार्य विदेशो मे भी चलता है, सोशल वर्क कार्य करने के समय लोग वहां अपनी अपनी स्पेशन यूनिफार्म रखते है को समस्या व आपदा आ जाने पर वे अपनी यूनिफार्म पहनकर उस कार्य को सम्ंपादित करते है, और कार्य समाप्त होने पर पुनः अपने सामान्य यूनिफार्म मे आ जाते है।    आज की उपस्थिति एक अनुशासित तरीके की होकर अपने आप मे अच्छें कार्य की अनूठी मिशाल है, जो वाकई काबिले तारीफ है।
        इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने अपने उद्बोधन मे बताया कि नगर सुरक्षा समिति के सदस्य बहुत ही तत्परता से कार्य करते है, मैं देखता हूॅ कि कोई भी घटना-दुर्घटना होने पर वे भी पुलिस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर उपस्थित रहकर कार्य करते है, जिससे साम्प्रदायिक सोहार्द्र कायम रखने मे अपनी अहम भूमिका निभाते है एवं क्षैत्र मे किसी प्रकार अवैधानिक गतिविधिया एवं अगर कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो सदस्य इसकी सूचना अपने सम्बधित थाने को या सम्बधित पुलिस अधिकारियो को तत्काल देवे।
        इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री संजय राणा ने अपने उद्बोधन में बताया कि मैे अपने आप मे बहुत ही गौरान्वित महसूस कर रहा हॅू कि आज मे जिस मंच पर खडा हॅू और मेरे समक्ष बैठे हजारो नगर सुरक्षा समिति के कर्मठ एवं निष्ठवान कार्यकर्ता जो अपने अमूल समय मे भी समय निकाल कर आज निःशुल्क समाज सेवा मे लगे हुए है, आप लोग वास्तव मे काबिले तारीफ का कार्य कर रहे है, आप लोगो के कार्यो को मै समय-समय पर शासन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी अवगत कराता हॅू जिससे उनके द्वारा भी आप लोंगो को कुछ सुविधाऐ प्राप्त हो सके, एवं समिति के सदस्यो को शासकीय नौकरियों मे भी प्राथमिकता दी जावेगी । समिति मे श्रेष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियो को व सदस्यो को शॉल व श्रीफल, एवं प्रशंस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया एवं समिति के पूर्व पदाधिकारियो को भी शॉल श्रीफल एवं प्रशंस्तिपत्र से सम्मानित किया गया एवं जिले की नगर सुरक्षा समिति के कार्यो का निर्वहन करने वाले वरिष्ठ आरक्षक राजकुमार शुक्ला को भी शॉल व श्रीफल एवं प्रशंस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
        कार्यक्रम का संचालन श्री तरणजीतसिह छावडा पूर्वी क्षैत्र संयोजक एवं आभार डॉ. श्री रमेश मंगल सीएसपी संयोजक द्वारा व्यक्त किया गया।

सोयाबीन चुराते हुए दो गिरफ्तार

 पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक २४ फरवरी २०१० को ११९/४ न्यु पंचशील नगर इन्दौर निवासी गोकुल पिता चैनसिह (५९) की रिपोर्ट पर राकेश पिता धन्नालाल मण्डलोई (२६) तथा कालू पिता राजाराम (१८) के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक २३ फरवरी २०१० के ११.२० बजे मित्तल तोलकाटां देवास नाका इन्दौर से फरियादी की तीन क्विटंल सोयाबीन कीमती ६ हजार ५०० रूपये की दोनो आरोपियो ने मोंका पाकर चुरा ली थी। पुलिस लसूडिया द्वारा दोनो आरोपियो से को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चुराई गई उपरोक्त तीन क्विटंल सोयाबीन बरामद कर ली गई हैं। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो से सघन पूछताछ की जा रही है, तथा इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

देवरानी जैठानी का आम रोड पर हंगामा दोनो पुलिस हिरासत में

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २४ फरवरी २०१० को २३.५५ बजे १५८ रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी बसन्तीबाई पति प्रहलाद मोची (४२) तथा १५३ रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी सुनीता बाई पति गोविन्द मोची (३५) के विरूद्ध धारा १६० भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दिनांक २४ फरवरी २०१० के २३.२५ बजे रात्री में   अपने घरेलू विवाद को लेकर रोड नं० ९ नेहरूनगर इन्दौर में अपने घरेलू विवाद को लेकर मे आम रोड पर झगडा व हगांमा कर शान्ती भंग कर रही थी। यह भी खुलासा हुआ कि बसन्तीबाई की सुनीता देवरानी है।    पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दोनो महिलाओं को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

०२ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १० जुॅआरी गिरफ्तार

 पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक २४ फरवरी २०१० को ग्राम भानगढ इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश, रमाल, राजकुमार, मुकेश तथा जब्बार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस बाणगंगा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २४ फरवरी २०१० को भगतसिह नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले भगतसिह नगर इन्दौर निवासी रतनसिह पिता भवॅरसिह (२४),राहुल पिता किशनसिह केवट (१८),शकरलाल पिता गणपत (६०), तथा कुशवाह नगर निवासी कमल पिता प्रभुलाल तथा रामाजी पिता रामसुन्दर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार ७०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।   पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक २४ फरवरी २०१० को माणिकबाग पुल के नीचे इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले १२७ टाट्पट्टी बाखल इन्दौर निवासी मोहम्मद युनूस पिता नूरमोहम्मद (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११हजार २०० रूपये कीमत की ३२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २४ फरवरी २०१० को सुखलिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही कण्डेलपुरा इन्दौर निवासी रिन्कू पिता गणेशराम वर्मा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २४ फरवरी २०१० को ग्राम सोनवाय किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम सोनवाय निवासी हीरालालपिता मदनलाल, महावत पिता लोंगाजी नायता, जगदीश पिता मदनलाल, तथा सुरेश पिता तेजराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५-५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक २४ फरवरी २०१० को दुर्गा मन्दिर के सामने ग्राम चौरल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम झलारिया थाना खजराना इन्दौर हाल मुकाम लिम्बोदा थाना हातोद निवासी गुलाबसिह पिता हिन्दुसिह (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया। पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २४ फरवरी २०१० को मालवामील देशी शराब दुकान के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले २० पार्क रोड इन्दौर निवासी गणेश पिता पोपट राव मराठा (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खंजर बरामद किया गया। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा दिनांक २४ फरवरी २०१० को लालबाग लाईन इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही लालबाग लाईन इन्दौर निवासी राजा पिता अर्जुन राव मराठा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, February 24, 2010

दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

इन्दौर-२४ फरवरी २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केमलसिह पिता इन्दरसिह खराडी (२०) निवासी ग्राम तरसिंघा थाना टांडा जिला धार, तथा कालू उर्फ कालिया पिता शोभिया अजनार भील (१८) निवासी ग्राम तरसिंघा थाना टांडा जिला धार, हाल मुकाम इलवा स्कूल के पीछे सिंधी कालोनी इन्दौर, को पकडा। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को थाने लाकर इनसे की गई पूछताछ के दौरान इनके कब्जे से एक चोरी का एक मोबाइल फोन २७०० माडॅल तथा तीन हजार १०० रूपये नगद बरामद किये है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे यह भी खुलासा हुआ कि दिनांक ३१ जनवरी २००९ की रात्री में दोनो आरोपियो ने सांवेर रोड तिवारी काम्पलेक्स स्थित मधु इलेक्ट्रिानिक्स , श्रद्धा मेडिकल स्टोर्स, पे्रम मेडिकल स्टोर्स, तथा सुरभि मोबाइल फोन की दुकान का ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा दोनो आरोपियो को हिरासत मे लेकर न्यायालय पेश किया गया जहां से पूछताछ हेतु पुलिस को न्यायालय द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो को दिनांक २७ फरवरी २०१० तक पुलिस रिमाण्ड पर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा दोनो आरोपियो से सघन पूछताछ की जा रही है,तथा इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

अश्लील सीडी बेचते हुए युवक गिरफ्तार

  पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक २३ फरवरी २०१० को ११ बजे ग्राम पिपलदा निवासी कमल पिता छगनलाल पटेल (२६) के विरूद्ध धारा २९२ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है ।    पुलिस खुडैल द्वारा  दिनांक २२ फरवरी २०१० को १६ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कम्पेल बाजार से उपरोक्त आरोपी कमल पिता छगनलाल पटेल को अश्लील सीडी बेचते हुए पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन नग अश्लील सीडी बरामद की । पुलिस खुडैल द्वारा आरोपी कमल पटेल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन अपराधी एवं २२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, १४ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए २८ जुॅआरी गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २३ फरवरी २०१० को हरिजन कालोनी न्यू पलासिया इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अनिल, विजय, राहुल,अनिल, रवि, मुकेश, महेन्द्र, दिनेश,राजू, महेश, राजेश, तथा पप्पू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार १८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २३ फरवरी २०१० को विधानगर झोपडपट्टी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बलीराम,दुलीचन्द, सुरेश, बालू, लक्ष्मण तथा केसरसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २३ फरवरी २०१० को सेठीनगर कम्युनिटी हाल के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले आशिष पिता मनोहर सोलंकी,दिनेश पिता कमलसिह, आशिष पिता फूलचन्द, तथा वंशीलाल पिता पूरणसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २३ फरवरी २०१० को रोड नं. १२/८ नन्दानगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले दिलीप पिता बाबूलाल, रितेश पिता सत्यनारायण, तथा चन्दन पिता समरनाथ को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८ हजार २२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २३ फरवरी २०१० को मालगंज टैम्पो स्टेण्ड के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राजनगर इन्दौर निवासी हिम्मतसिह पिता भगवतीसिह कुमावत (४५), मालगंज इन्दौर निवासी जुगलकिशोर पिता राजेश्वर तिवारी (६०) तथा टाट्पट्टी बाखल इन्दौर निवासी सलीम पिता नूरमोहम्मद (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ५१२ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, February 23, 2010

धार्मिक उन्माद फैलाने वाले दो शातिर बदमाश, रासुका के तहत निरूद्ध

इन्दौर-दिनांक २३ फरवरी २०१०- पुलिस महू द्वारा महू थाना क्षैत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलो पर अण्डे फैंकना, भडकाऊ पर्चे बाटंना ,आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशो आशुतोश पिता मोहनलाल चौरसिया (२५) निवासी भोलागली महू, तथा जाहिद उर्फ जाईद पिता सुभानखान निवासी शंकर खिलोने वाले का बगीचा सिमरोल रोड महू की अपराधिक गतिविधियो पर अंकुल लगाने हेतु पुलिस महू द्वारा विगत दिनो दोनो शातिर बदमाशो के विरूद्ध राष्टी्रय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध करने हेतु जिलाधीश इन्दौर से निवेदन किया गया था जिस पर जिलाधीश इन्दौर द्वारा दोनो आरोपियो की अपराधिक गतिविधियो को देखते हुए उपरोक्त दोनो आरोपियो को राष्टी्रय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध करने हेतु वारन्ट जारी किये थे। जिसकी तामिली करते हुए थाना प्रभारी महू दोलतसिह गुर्जर व उनके स्टाफ द्वारा आज दिनांक २३ फरवरी २०१० को दोनो शातिर बदमाशो आशुतोश पिता मोहनलाल चौरसिया (२५) निवासी भोलागली महू, तथा जाहिद उर्फ जाईद पिता सुभानखान निवासी शंकर खिलोने वाले का बगीचा सिमरोल रोड महू को गिरफ्तार कर लिया है, तथा उपरोक्त दोनो आरोपियो को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध रखने हेतु केन्द्रीय जैल भोपाल भेजा गया है।

०६ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील किये

जुऑ/सट्टा खेलते हुए पॉच जुॅआरी गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक २२ फरवरी २०१० को एमवायएच मेडीकल कालेज केम्पस के पास माता मन्दिर के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विक्की, विलास, विनायक, तथा प्रवीणकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस किशनगंज द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २२ फरवरी २०१० को ग्राम भैसलाय आम रोड से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही छोटाबाजार महू निवासी महेश पिता रामचन्द्र (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इके कब्जे से ३६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस  द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन बदमाश गिरफ्तार ,

  पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २२ फरवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी  राजकुमारीबाई पति कैलाश पासी (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।      पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक २२ फरवरी २०१० को ग्राम पिवडाय खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम पिवडाय निवासी रणजीत पिता भागीरथ (४७)तथा शोभाराम पिता शंकरलाल (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ बाटल बीयर व १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, February 22, 2010

०१ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, २८ गिरफ्तारी व १०२  जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते २५ जुॅआरी गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को अर्जुन नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भारत, ओंकार,राहुल,प्रदीप, सानू, सुरेश, मोहनलाल, मन्जूर, दिलीप, नितिन, राजेश तथा श्याम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को लालगली परदेशीपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले संदीप, शरद, राजेश, मनोज, को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।     पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को छोटी भमोरी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले हरिओम, श्यामवीरसिह, इलियास, तथा रिन्कू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को अमर विलास के पीछे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले धर्मेन्द्र, भारत, सोनू, लवकेश, तथा लक्ष्मण को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त ६ गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २१ फरवरी २०१० को यादवमोहल्ला महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही यादव मोहल्ला महू निवासी सुनील पिता दर्शन, मोहनलाल पिता सुरसिह, मनीष पिता रामेश्वर, नरेन्द्र, राजू तथा मार्तिन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा सट्टा अधिनियम  के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो बदमाश गिरफ्तार ,एक देशी कट्टा एक कारतूस बरामद

पुलिस लसुडिया द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचवटी के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब लेकर जाते हुए मिले यही हरिजन कालोनी जूनीइन्दौर निवासी प्रकाश पिता शंकर तम्बोली (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो केनो मे भरी हुई ९ हजार रूपये की देशी कच्ची शराब तथा एक देशी कट्टा एक कारतूस बरामद किया गया। पुलिस महू द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को पीठ रोड महू से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही पीठ रोड महू निवासी अकरम पिता मोहम्मद सलीम (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को रोशनसिह भण्डारी शिवमन्दिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही अमरटेकरी इन्दौर निवासी गोलू पिता राधाकिशन (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को सेफी होटल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम घर्माट थाना गोतमपुरा निवासी आशिक पिता सुभान नायता (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इस                                                  के कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।    पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक २१ फरवरी २०१० को स्टेट बैंक के सामने परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ६१ साउथ गाडरा खेडी मरीमाता इन्दौर निवासी संदीप उर्फ करण पिता राधेश्याम (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, February 21, 2010

किरायेदार की सूचना नही देने पर मकान मालिक के बिरूद्ध कार्यवाही की गई

इन्दौर-२१ फरवरी २०१०- पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐसे मकान मालिको की चैंकिग की गई जिन्होने अपने यहां किरायेदार किराये से रखे हैं और जिनकी सूचना पुलिस थानो पर नही दी है ऐसे मकान मालिक के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक प्रभात पिता कन्हैयालाल (३०) निवासी के.ई.एच. कम्पाउण्ड  इन्दौर ने पुलिस थाना राजेन्द्रनगर क्षैत्रान्तर्गत स्थित स्कीम नं० १०३ मे अपने मकान मे किराये से किरायेदार को रखा जिसकी सूचना मकान मालिक द्वारा पुलिस थाने पर नही दी थी। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी मकान मालिकं के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। 

दहेज के लिये प्रताडित करने पर तीन के विरूद्ध प्रकरण

पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०१० को ०९.३५ बजे श्रीमती ऊषा पति नितिन पटेल (२३) निवासी ग्राम गवली पलासिया की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति नितिन, सास रामकन्याबाई, तथा ननद सविताबाई के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी मे यह ज्ञात हुआ कि शादी मे कम दहेज मिलने की बात को लेकर आये दिन उपरोक्त सभी आरोपीगण फरियादी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट करते रहते हैं पुलिस बडगोदा द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१स्थाई, ०१ फरारी, २५ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय

 न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१स्थाई, ०१ फरारी, २५ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१स्थाई, ०१ फरारी, २५ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते १३ गिरफ्तार

        पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को तालाब के पास ग्राम गायकवाड से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले योगराज पिता हीरालाल, बसन्त पिता खेमराज, जुगल पिता हीरालाल, अम्बूलाल पिता ओमप्रकाश, हेमन्त पिता प्यारेलाल, सुनील पिता रामप्रसाद, नवलसिह पिता करणसिह, तथा देवराज पिता मोहनलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४ हजार १११ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।       पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को समाजवाद नगर राधाकृष्ण मन्दिर के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले उमेश, धर्मेन्द्र, कपील,तथा प्रदीप को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को नन्दानगर सांई मन्दिर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ९६/१ जनता कालोनी इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता गोकुलप्रसाद बैरागी (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को खण्डेलवाल पेट्रोल पम्प के पास सांवेर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ग्राम सिमरोल निवासी ईश्वर पिता अन्तरसिह तथा ग्राम बडोदियाखान निवासी सरदारसिह पिता हिन्दूसिह (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को हजिरन मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही हातोद निवासी श्यामूबाई पति कैलाश (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को फूटीकोठी के सामने आमरोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता जगदीश (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, February 20, 2010

क्राईम ब्रान्च इन्दौर द्वारा वाहन चोर एवं होस्टलों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इन्दौर २० फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री मकरंद देउस्कर ने क्राईम ब्रान्च के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में बढते वाहन चोरी एवं होस्टलों में मोबाईल एवं लेपटॉप के अपराध बढ़ रहे है जिन्हें रोकने के लिये टीम लगाकर प्रभावी कार्यवाही करे ।  अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को सूचना मिली कि पूर्व में वाहन चोरी में लिप्त बदमाश जेल से बाहर आकर पुनः वाहन चोरी कर रहे है। उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिह को टीम गठित कर छानबीन के लिये बताया गया। जितेन्दसिंह द्वारा उप निरीक्षक अनिलसिंह चौहान के टीम सदस्य आरक्षक राजभानसिंह, आरक्षक बलरामसिंह तोमर, आरक्षक सुरेशसिंह यादव, आरक्षक रविन्द्रसिंह कुशवाह को विगत माह में जेल से रिहा हुऐ वाहन चोरों की छानबीन हेतु निर्देशित किया गया। निर्देश के पालन में जेल से रिहा आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला की संदीप पिता राधेश्याम जाति धनगढ चौधरी निवासी साउथ गाडरा खेडी इंदौर चोरी की हीरोहोण्डा पेशन पर परदेशीपुरा क्षैत्र में घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ क्राईम ब्रॉच की उक्त टीम द्वारा थाना परदेशीपुरा की संयुक्त टीम के साथ संदीप  को चोरी की हीरो होण्डा पेशन गाड़ी के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया । उक्त गाड़ी के पीछे संदीप का दोस्त अभिषेक उर्फ पिन्टू पिता दिलीप जोशी उम्र २६ साल निवासी ७/१ चंद्रभागा जूनीइंदौर बैठा था । संदीप एवं अभिषेक की तलाशी लेते संदीप के कमर से एक खटकेदार चाकू एवं अभिषेक की जेब से एक खटकेदार चाकू मिला दोनों से कढ़ाई से पूछताछ करते गाडी हीरो होण्डा पेशन परदेशीपुरा क्षै+त्र से चोरी करना स्वीकार किया एवं पूछताछ करते हुऐ आरोपियों द्वारा सदरबाजार थाना क्षैत्र में मरीमाता चौराहे के पास दिलीपसिंह कालोनी इंदौर में चोरी करना बताया जिसमें एक एल.सी.डी. कम्प्यूटर ,एक गिटार एवं एक गैस टंकी चोरी की गई थी । थाना सदर बाजार से पता करते अपराध क्रमांक ३६१/०९ धारा ४५७,३८० भा.द.वि.  तथा सेंट्रल कोतवाली क्षैत्र के तीन लेपटॉप चोरी करना बताया । थाना सेंट्रल कोतवाली से पता करते अपराध क्रमांक ३९३/०९ धारा ३८० भा.द.वि. का स्वीकार किया । एवं अपराधियों द्वारा शहर के कई होस्टलों से मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया । अपराधियों की निशादेही पर एक एल.सी.डी. कम्प्यूटर ,तीन लेपटॉप ,एक गैस की टंकी ,नौ मोबाईल तथा स्पीकर बरामद किये गये । बरामद की गई संपत्ती की कुल कीमती करीबन तीन लाख रूपये आंकी गई है । आरोपी संदीप पूर्व में थाना तुकोगंज ,सदरबाजार ,मल्हारगंज एवं जूनीइंदौर में पकड़ा जा चुका है । आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अन्य कई वारदात का खुलासा होने की संभावना है ।
       

६ माह पूर्व हुए अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश एक आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- २० फरवरी २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द जैन के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी व उनकी टीम द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत ६ माह पूर्व हुए अन्धेकत्ल का पर्दाफॉश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना एमआयजी कालोनी क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १६ फरवरी २०१० को एम.आर.-९ रोड पर स्थित लोटस शौ रूम के पास से एक टायर से एक युवक का कंकाल बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर की गई मर्ग जॉच में कंकाल की पहिचान दीपक पिता जीवन पारदी (१९) निवासी चटेगांव लाकता जिला बालाघाट हाल मुकाम मालवीयनगर इन्दौर के रूप में हुई थी। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०२.२०१ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक एक प्रायेवट कम्पनी में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता था, विवेचना के दौरान ही पुलिस को यह भी सूचना मिली कि दिनांक १३ अगस्त २००९ को मालवीयनगर इन्दौर में मृतक दीपक का यही मालवीयनगर इन्दौर निवासी किशोर शर्मा पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा (४९) जो कि एक अन्य कम्पनी में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करता है से मोबाइल फोन की बात को लेकर झगडा हुआ था, इस सूचना पर पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा किशोर शर्मा को बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। पुलिस को किशोर शर्मा ने बताया कि दिनांक १३ अगस्त २००९ को मोबाइल फोन की बात को लेकर हुए वाद-विवाद में मारपीट के दौरान दीपक फर्श पर गिर पडा जिससे उसके सिर में चोट आने से बेहोश हो गया,तो घबराकर मैने अपने पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा को बुलाया, उन्होने देखा कि दीपक तो मर गया है, तो दोनो ने उसको उठाकर साक्ष्य छुपाने की दृष्टि से उसे पास ही मे पडे टायर के अन्दर छुपा दिया था। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कार्यवाही करते हुए मालवीयनगर इन्दौर निवासी किशोर शर्मा पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा (४९) को गिरफ्तार कर लिया है तथा इसके पिता पप्पू उर्फ मुन्नालाल शर्मा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

किरायेदारों की सूचना नही देने पर मकान मालिकों के बिरूद्ध कार्यवाही की गई

इन्दौर-२० फरवरी २०१०- पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐसे मकान मालिको की चैंकिग की गई जिन्होने अपने यहां किरायेदार किराये से रखे हैं और जिनकी सूचना पुलिस थानो पर नही दी है ऐसे पॉच मकान मालिको के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।   
        पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १९ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक हनीफ पिता गनी पटेल (३२) निवासी खजराना खेडी इन्दौर,। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक सीताराम पिता जग्गूप्रसाद कुशवाह (६२) निवासी ६९ अम्बेडकर नगर इन्दौर। पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक भगवानदास पिता बाबूलाल वर्मा निवासी ६६ए वीणानगर इन्दौर,तथा बसन्त पिता झूठालाल निवासी २६२ बीणानगर इन्दौर, पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक यतेन्द्र पिता रामरतन (३६)निवासी कोयलाबाखल इन्दौर ने स्कीम नं० १०३ तेजपुर गडबडी राजेन्द्रनगर इन्दौर का अपना मकान किराये पर देकर किरायेदार की सूचना नही देने पर पुलिस द्वारा उपरोक्त सभी मकान मालिकों के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। 

०३ आदतन अपराधी एवं ०२ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३९ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३९ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ३९ गिरफ्तारी व ७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते पॉच गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को प्रिन्स पैलेस होटल के पास साउथ तुकोगंज इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले मोहम्मद असलम पिता मोहम्मद इमाम, तथा अब्दुल हमीद पिता अब्दुल मोहम्मद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को नन्दानगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त चन्दननगर निवासी कमल पिता शिवनारायण, परदेशीपुरा निवासी जगदीश पिता गणेशराम चौकसे, तथा सोलंकीनगर इन्दौर निवासी ग्यारसीलाल पिता घनश्याम गोलिया को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो हजार ४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को सुलभ शोचालय के सामने परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही लालगली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी राजिक पिता कल्लू खां (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ६४ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को नीलकमल टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही गोटू महाराज की चाल इन्दौर निवासी कैलाश पिता दिनेश श्रीनिवास (३०)तथा अमरटेकरी इन्दौर निवासी गणेश पिता सुरेश हरिजन (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया गया।पुलिस पलासिया द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को बिनोबानगर स्कूल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले छोटू पिता प्रहलाद (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को दशहरा मैदान इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले अलीराजपुर निवासी मनोज पिता वेस्ता भील (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को नयापीठा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही छत्रीबाग इन्दौर निवासी फिरोज पिता हारूण (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १९ फरवरी २०१० को विकास नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही विकास नगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता कैलाश भाटी (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तलवार बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, February 19, 2010

किरायेदारों की सूचना नही देने पर मकान मालिकों के बिरूद्ध कार्यवाही की गई

इन्दौर-१९ फरवरी २०१०- पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐसे मकान मालिको की चैंकिग की गई जिन्होने अपने यहां किरायेदार किराये से रखे हैं और जिनकी सूचना पुलिस थानो पर नही दी है ऐसे १२ मकान मालिको के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।    पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १८ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक प्रमोद अग्रवाल पिता मुन्नालाल अग्रवाल निवासी ७२ गोमा की फैल इन्दौर, तथा गोकुल पिता गणेशप्रसाद वर्मा निवासी बजरंगनगर इन्दौर। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक नजमुउद्धीन पिता मोहम्मद रज्जाक निवासी २२ नार्थतोडा इन्दौर। पुलिस थाना एम.जी.रोड द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक मनोज पिता करणसिह निवासी ६७ उषाफाटक इन्दौर,तथा मोहम्मद आरिफ पिता अब्दुल आबिद निवासी जूना रिसाला इन्दौर, पुलिस पलासिया द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक चन्द्रप्रकाश पिता शारदाप्रसाद शर्मा निवासी ५/६ सिग्नेचर होटल जी.आर.पी.क्वाटर के पास इन्दौर । पुलिस परदेशीपुरा द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक अनिल पिता विश्वनारायण निवासी ३३/२ परदेशीपुरा इन्दौर। पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक राजेश पिता तोफन दरबानी निवासी १५७/१ बी.के.सिन्धी कालोनी इन्दौर तथा प्यारेखां पिता हाजी इस्माईल निवासी टाट्पट्टी बाखल इन्दौर। पुलिस चन्दननगर द्वारा अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक मोहम्मद साकिर पिता मोहम्मद इब्राहिम निवासी १२७ सिलावटपुरा इन्दौर, आशिक पिता रिजवान हुसैन निवासी ३/५ नूरानीनगर इन्दौर, तथा जोहर अली निवासी धरमपुरी ने मकान नंम्बर ३०९ नूरानीनगर इन्दौर, द्वारा पुलिस को सूचना नही देने पर उपरोक्त सभी मकान मालिकों के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। 

शादी समारोह मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वाला गिरफ्तार

पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक१८ फरवरी २०१० को २३ बजे सतीश पिता ओंकारलाल केथवास (२८) निवासी रामगंज जिन्सी इन्दौर की रिपोर्ट पर सचिन पिता दत्तात्रय खेरकर (३२) निवासी ५३ अम्बिकापुरी कालोनी इन्दौर के विरूद्ध धारा ४५६ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १८ फरवरी २०१९ के २२.३० बजे फरियादी के यहां शादी समारोह न्यू जी.डी.सी. कॉलेज परिसर मल्हारगंज इन्दौर में आरोपी सचिन ने अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर लडकियों के साथ छेडखानी कर रहा था, जिसे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी सचिन खेरकर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर पूछताछ करते हुए विचेचना की जा रही है।

०३ आदतन अपराधी एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ८३ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ८३ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०१ स्थाई ८३ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते तीन गिरफ्तार

पुलिस खजराना द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को नाहरशाह वाली दरगाह के पास खजराना इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले शकील तथा रफीक को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को माणकचन्द्र रोड महू से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही के रहने वाले अनिल पिता घनश्याम अग्रवाल (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ३० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को घन्टाधर चोैराहा के पास न्यू पलासिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही न्यू पलासिया इन्दौर निवासी पंकज पिता महेश कौशल (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। इसी प्रकार एम.जी.रोड स्थित ५६ दुकान इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए जबरन कालोनी इन्दौर निवासी शिवलाल पिता मुन्नालाल बुहारे (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

       

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को गोमा की फेल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले उमेश पिता विश्वनाथ (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को गुरूकृपा होटल के सामने सरवटे बसस्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले गुरूनन्दन होटल सरवटे बसस्टेण्ड के रहने वाले पुरूषोतम पिता रमेश विश्वकर्मा (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को वायरलेस टी चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही अर्जुनपुरा इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता केवल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस महू द्वारा दिनांक १८ फरवरी २०१० को मोदी धर्मशाला के पास महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही राजमोहल्ला महू के रहने वाले पवन पिता भारत वर्मा (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, February 18, 2010

दिनांक १९-फरवरी-२०१० दषहरा मैदान पर भाजपा व्दारा आयोजित आमसभा के लिये यातायात का विषेष प्रबन्ध


दिनांक १९फरवरी-२०१० को दषहरा मैदान पर भारतीय जनता पार्टी की आम सभा व्यवस्था के लिये व्ही.व्ही.आय.पी./व्ही.आय.पी.का आगमन ओमेक्स सिटी से दषहरा मैदान तक होगा ।  सभी व्ही.व्ही.आय.पी./व्ही.आय.पी. का कारकेट ओमेक्स सिटी से बायपास होकर होकर रिंगरोड  तसल्ली ढाबा/अग्रवाल पब्लिक स्कूल से ,पिपल्याहाना चौराहा, मूसाखेड़ी चौराहा,तीन ईमली चौराहा,आषाराम बाबू चौराहा भॅवरकुॅआ  टॉवर चौराहा,जूनीइंदौर ब्रिज,पलसीकर चौराहा,कर्बला से महूनाका चौराहा होकर अन्नपूर्णा से सभास्थल दषहरा मैदान पर पहुॅचेगा ।  इन सभी व्ही.व्ही.आय.पी. तथा व्ही.आय.पी. का सभा स्थल पहुॅचने का कार्यक्रम दोपहर २ से प्रारम्भ हो जावेगा,जो एक साथ न होकर थोड़े-थोड़े अन्तराल पर लगातार जारी रहेगा । इन सभी व्ही.व्ही.आय.पी.तथा व्ही.आय.पी. के आवागमन की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ रिंगरोड़ का सामान्य यातायात को लगातार सुचारू रूप से संचालित करने के लिये आवष्यकतानुसार कुछ स्थानों पर कुछ समय के लिये रिंगरोड़ का यातायात रोका जाना संभव है ।    सुरक्षा की दृष्टि से एवं यातायात की सुगमता हेतु पष्चिम क्षेत्र में ट्रान्सर्पोट नगर से निकलने वाले भारी वाहन दोपहर २ बजे शाम ६ बजे तक आवागमन के लिये प्रतिबंधित रहेगें,गाड़ी अड्डे से निकलने वाले सभी प्रकार के लोड़िग वाहन जो जबरन कॉलोनी होकर निकलते एैसे वाहन भी दोपहर २ बजे से शाम ६ बजे आवागमन हेतु  प्रतिबंधित रहेगें,चन्दननगर से गंगवाल की ओर भी कोई भी लोड़िग वाहन नहीं आ सकेगें । गॉधी नगर के शहर के अन्दर प्रवेष करने वाले लोड़िग वाहन भी उपरोक्त समय के लिये प्रतिबंधित रहेगें ।
 यथासंभव मार्ग परिवर्तन व्यवस्था के अन्तर्गत नौलखा बस स्टैण्ड से भॅवरकुॅआ होकर महू/खण्डवा की ओर जाने वाली बसे नौलखा बस स्टैण्ड से तीन ईमली होकर आषाराम बापू चौराहा होकर राजीवगॉधी से अपने गन्तव्य दिषा की ओर प्रस्थान कर सकेगी । इसी तरह लोहामण्डी की ओर से आने वाले भार वाहन नौलखा होकर उपरोक्त मार्ग से ही अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें । राजीव गॉधी चौराहे की ओर से आने वाले यात्री/भार वाहन जो नौलखा होकर ट्रान्सर्पोट नगर आना चाहते है अथवा नौलखा तक आना चाहते है,इसमें बस वाहन राजीव गॉधी चौराहा होकर  आषाराम बापू तीन ईमली होकर नौलखा जा सकेगी तथा लेकिन समस्त प्रकार के भार वाहन इस मार्ग पर २ बजे से शाम ६ बजे तक प्रतिबंधित रहेगे । इसके अलावा ट्रान्सर्पोट नगर से निकले वाले सभी भार वाहन का निकलना प्रतिबंधित रहेगा । इसके अतिरिक्त गाड़ी अड्डा से निकल जबरन कॉलोनी होते हुए आगे जाने वाले सभी प्रकार के लोड़िग वाहन दोपहर २ बजे से ६ बजे तक प्रतिबंधित रहेगें ।

पुलिस द्वारा संघन चैंकिग

 शहर मे सुरक्षा व्यवस्था बनायें रखने हेतु इन्दौर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संघन चैंकिग कार्यवाही की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से :- 
(१) जिन मकान मालिको द्वारा किरायेदारो की जानकारी सम्बधित पुलिस थाने पर नही दी गई है, ऐसे मकान मालिक अपने किरायेदारो की जानकारी तत्काल सम्बधित थाने को दे अन्यथा उनके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जावेगी ।
(२) शहर व देहात के बाहरी क्षैत्रो/आउटर के थानो द्वारा शहर व जिले मे  प्रवेश करने वाले वाहनो की नाकेबन्दी कर विशेष चैंकिग की जावेगी। जिसमें बगेर नम्बर वाले वाहनो, तीन सवारी वाले वाहन एवं अनाधिकृत रूप से वाहनो पर उपयोग की जा रही लाल बत्ती/पीली बत्ती के वाहनो को जप्त किये जायेगे।
(३) रेल्वे स्टेशन ,बस स्टेण्ड, विमानतल, तथा थानो क्षैत्र के मुख्य मार्गो पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जाकर सदिग्ध तत्वो, अनजान व्यक्तियो की गतिविधियो पर बारिकी से नजर रखी जावेगी, पूर्व से तयशुदा नाकाबन्दी स्थलो पर पुलिस द्वारा वाहनो एवं संदिग्ध व्यक्तियो की सघन जॉच की जावेगी।
(४) शहर के थाना क्षैत्रो के भीडभाड वाले स्थानो मुख्य बाजारो, धार्मिक स्थलो आदि पर भी विशेष निगाह रखी जावेगी।
(५) शहर मे विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत सभी होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला,नवीन कालोनियों, फार्म हाउसो, बन्द पडे व निर्माणधीन भवनो एवं कारखानो तथा ऐसे ही अन्य स्थान जहां संदिग्ध व्यक्तियो की छुपने की सम्भावना रहती है, वहां पर सघंन जॉच की जाकर कडी नजर रखी जावेगी।
(६) शहर के सभी थानो की मोबाइलें सत्‌त रूप से अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे पेट्रोलिंग करेगी।
(७) शहर मे सार्वजनिक स्थलो जैसे अस्पताल, बस स्टेण्ड,रेल्वे स्टेशन, फुटपाथ आदि स्थानो पर रात्री मे सोने वाले व्यक्तियो पर भी विशेष नजर रखी जावेगी।
(८) शहर मे किसी भी थाना क्षैत्रार्न्तगत उन्मादी, शरारती, एवं संदेही तत्व पाये जाने पर उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जावेगी , एवं विधि विरूद्ध/राष्ट्र विरोधी क्रियाकलापो से जुडे संदिग्ध व्यक्तियो की जॉच की जाकर उनके विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की जावेगी। 
(९) शहर मे स्थित सभी एसटीडी/ पीसीओ एवं साइबर केफों की सघन चैकिंग कर, यहां पर आने जाने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जावेगी।
(१०) जनता के लिये विशेष निर्देश -:
१-किसी भी लावारिस वस्तु को न छुऐं एवं न ही किसी को छूने दे।
२-किसी भी वस्तु को न खोले न ही उसमे छेद करने का प्रयास करें।
३- संदिग्ध वस्तु के पास रेडियो,वायरलेस, व मोबाईल का उपयोग न करे।
४- लावारिस वस्तु पर टार्च की रोशनी न डालें।
५- संदिग्ध वस्तु को पानी मे न डाले।
६- संदिग्ध वस्तुओं को किसी भवन मे न रखें।
७- घबराहट मे आकर हडबडी न मचाऐं।
८- कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोलरूम को फोन नं०-१००, २५२२५००, २५२२५०१ पर या आस-पास के पुलिस थानो को सूचित करें।

किरायेदारों की सूचना नही देने पर मकान मालिकों व होटल संचालकों के बिरूद्ध कार्यवाही की गई

पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक कृष्णकुमार पिता रामाराव निवासी १७ फ्रीगंज मरीमाता इन्दौर, नरेन्द्र पिता अयोध्याप्रसाद (५०) निवासी २८ फ्रीगंज मरीमाता इन्दौर ,समाधान पिता गोविन्द (३८) निवासी रेडवाल कालोनी भागीरथपुरा इन्दौर, तथा  पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक दिनेश पिता राजेन्द्र (३२) निवासी १२५/१ मालवीयनगर इन्दौर तथा , पुलिस थाना जूनीइन्दौर क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक सन्तोष पिता गणेशराम (४२) निवासी ५४ रूपरामनगर इन्दौर,  द्वारा अपने मकानो मे किराये से रखे किरायेदारों की सूचना पुलिस थानो पर नही दी थी । पुलिस द्वारा सभी मकान मालिकों के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्रन्तर्गत आ.के. लॉज नसिया रोड छोटी ग्वालटोली इन्दौर के संचालक परवेन्द्र पिता श्यामसुन्दर सोनी (४७) निवासी ३६२ सुखलिया इन्दौर तथा होटल त्रिवेणी के संचालक राजकिशोर पिता चन्द्रसेन (२३) निवासी नसिया रोड इन्दौर, द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० के पूर्व दोनो संचालको ने दो युवकों को लॉज व होटल मे बिना पहचान के व बिना पहचान पत्र के ठहराया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आ.के. लॉज व होटल के संचालक के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

०४ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

सायकल व स्टेपनी चुराते हुए दो गिरफ्तार

पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०१० के १८.३० बजे सुनील पिता मोहनलाल वर्मा (३१) निवासी ८९ नार्थतोडा इन्दौर की रिपोर्ट पर राजमोहम्मद पिता एहमद खान (२४) निवासी ४२ इमलीबाजार इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १७ फरवरी २०१० को राधिका टेलीकॉम आडाबाजार इन्दौर के बाहर आम रोड से फरियादी की ५०० रूपये कीमत की एक सायकल चुराकर ले जाते हुए मौके पर ही पकड लिया। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा आरोपी राजमोहम्मद को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        इसी प्रकार पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक १७ फरवरी २०१० के ५.३५ बजे मोहम्मद शरीफ पिता मोहम्मद सफी (५०) निवासी ८८ उदयपुरा इन्दौर की रिपोर्ट पर कालू उर्फ कल्लू खान पिता एहमद (५०) निवासी ३४ रानीपुरा इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं । पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १७ फरवरी २०१० को उदयपुरा नफीस बेकरी के पीछे फरियादी के ऑटो रिक्सा से एक स्टेपनी चोरी कर ले जा रहा था जिसे फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा आरोपी कालू उर्फ कल्लू खान को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ४२ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०१ स्थाई ४२ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते पॉच गिरफ्तार

पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को सरवटे बस स्टेण्ड के पास शिवमन्दिर के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले रमेश, अर्जुन तथा कुतुल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को मेघदूतनगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही के रहने वाले जगदीश पिता महावीर प्रसाद यादव (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार १४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को पंचम की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही गोमा की फैल के रहने वाले उमेश पिता विश्वनाथ (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी रमेश पिता कन्हैयालाल प्रजापत (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।     पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी संतोष पिता ओंकार सिह (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस हातोद द्वारा दिनांक १७ फरवरी २०१० को बडागेट के पास हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही नई आबादी हातोद निवासी मंगल पिता बाबूलाल (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस हातोद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, February 17, 2010

दिनांक 19-फरवरी-2010 दषहरा मैदान पर भाजपा आयोजित आमसभा के लिये यातायात का विषेष प्रबन्ध

इन्दौर दिनांक 19 फरवरी-2010 को दषहरा मैदान पर भारतीय जनता पार्टी व्दारा सांयकाल 4 बजे आम सभा का आयोजन किया गया है,जिस आम सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण अडवाणी,श्री मुरली मनोहर जोषी,श्री नरेन्द्र मोदी तथा पार्टी अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी व्दारा सम्बोधित किया जावेगा । इस आम सभा को सुनने के लिये इंदौर नगर के साथ ही साथ आस-पास के ग्रामीण अंचलों से भी हजारों की संख्या में महिला/पुरूष एवं पार्टी कार्यकर्ता दषहरा मैदान पर उपस्थित रहेगें । पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता को पार्टी कार्यकर्ताओं व्दारा बाद दोपहर लगभग 3 बजे से चाणक्यपुरी चौराहा (गोपुर चौराहा)आमसभा स्थल दषहरा मैदान तक रैली के रूप में ले जाया जावेगा,इस रैली में भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होगें । एैसे समय पर इस मार्ग के सामान्य यातायात एवं रैली तथा आमसभा की व्यवस्था बनाये रखने के लिये यातायात विभाग व्दारा आम सभा स्थल एवं रैली मार्ग पर विषेष यातायात प्वाईन्ट एवं मार्ग परिवर्तन प्वाईन्ट लगाकर उपरोक्त दोनों ही आयोजन समय की व्यवस्था एवं सामान्य यातायात व्यवस्था बनाये रखने की कार्यवाही यातायात विभाग व्दारा की जावेगी ।     दोपहर 12 बजे बाद से रैली मार्ग पर सभी प्रकार के बड़े वाहन एवं यात्री वाहन जिसमे ंसिटीबस,नगरसेवा,टाटामैजिक,मारूती वेन,तथा आटोरिक्षा आदि वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर इस मार्ग पर केवल कार्यकर्ताओं के छोटे वाहन,आम सभा को सुनने आने वाले पदयात्री,तथा व्ही.आय.पी./व्यवस्था में लगे पुलिस एवं प्रषासनिक वाहनों के आवागमन रहेगा। महू नाके से दधिची प्रतिमा तक आना जाना दोनों बंद रखा जायेगा,एैसे समय तक दधिची प्रतिमा जाने के लिये सामान्य यातायात को रंजीत हनुमान,फुटीकोठी रिंगरोड़ का उपयोग कर दधिची प्रतिमा पहुॅचना होगा । इसी प्रकार अन्नपूर्णा रोड़ का सामान्य यातायात भी रंजीत हनुमान रोड़ पर परिवर्तित किया जावेगा ।     आम सभा को सुनने आने वाले तथा पार्टी कार्यकर्तो के सभी बड़े बस,ट्रेक्टर,ट्राले एैसे वाहनों को महू नाके तक आने दिया जाकर इन वाहनों की पार्किग लालबाग,वैष्णव स्कूल,तथा खालसा कॉलेज परिसर के अन्दर किये जाने की व्यवस्था की गयी है,इन स्थानों पर ये वाहन पार्क होकर इसमें आने वाले कार्यकर्ता पैदल ही आमसभा स्थल पर पहुॅचगें । महू तथा धार की ओर से आने वाले कार्यकर्ता वाहन बुध्द नगर और रिंगरोड़ पर सुदामानगर साईड पार्क किये जायेगें । बुध्द नगर के खाली मैदान पर भी बड़े वाहनों की पार्किग व्यवस्था की गयी है । भॅवरकुॅआ आषारामबापू टॉवर चौराहा कलेक्ट्रेट इस मार्ग पर व्हीआयपी का आना जाना रहेगा अतः आवष्यकता पड़ने पर माणिक बाग की ओर यातायात परिवर्तित किया जा सकता है । अन्नपूर्णा थाने के सामने वाले मार्ग पर किसी प्रकार के सामान्य वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगी इसमें व्ही.आय.पी.रेली वाले वाहन के लिये रहेगा ।धार-रतलाम-झाबुआ की ओर से आने वाला यातायात चन्दन नगर से रिंगरोड़ होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा,एैसे यातायात को गंगवाल की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा ।

पुलिस का विशेष चैंकिग अभियान

 इन्दौर पुलिस द्वारा वर्तमान परिपे्रक्ष्य मे देश के विभिन्न राज्यो में हुई आतंकवादी गतिविधियो को ध्यान मे रखते हुए एवं हाल ही में पूणे (महाराष्ट्र) मे हुई आंतकवादी घटना को मध्येनजर रखते हुए शहर मे सुरक्षा व्यवस्था बनायें रखने हेतु इन्दौर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संघन चैंकिग कार्यवाही की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से :- 
(1) जिन मकान मालिको द्वारा किरायेदारो की जानकारी सम्बधित पुलिस थाने पर नही दी गई है, ऐसे मकान मालिक अपने किरायेदारो की जानकारी तत्काल सम्बधित थाने को दे अन्यथा उनके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जावेगी ।
(2) शहर व देहात के बाहरी क्षैत्रो/आउटर के थानो द्वारा शहर व जिले मे  प्रवेश करने वाले वाहनो की नाकेबन्दी कर विशेष चैंकिग की जावेगी। जिसमें बगेर नम्बर वाले वाहनो, तीन सवारी वाले वाहन एवं अनाधिकृत रूप से वाहनो पर उपयोग की जा रही लाल बत्ती/पीली बत्ती के वाहनो को जप्त किये जायेगे।
(3) रेल्वे स्टेशन ,बस स्टेण्ड, विमानतल, तथा थानो क्षैत्र के मुख्य मार्गो पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जाकर सदिग्ध तत्वो, अनजान व्यक्तियो की गतिविधियो पर बारिकी से नजर रखी जावेगी, पूर्व से तयशुदा नाकाबन्दी स्थलो पर पुलिस द्वारा वाहनो एवं संदिग्ध व्यक्तियो की सघन जॉच की जावेगी।
(4) शहर के थाना क्षैत्रो के भीडभाड वाले स्थानो मुख्य बाजारो, धार्मिक स्थलो आदि पर भी विशेष निगाह रखी जावेगी।
(5) शहर मे विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत सभी होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला,नवीन कालोनियों, फार्म हाउसो, बन्द पडे व निर्माणधीन भवनो एवं कारखानो तथा ऐसे ही अन्य स्थान जहां संदिग्ध व्यक्तियो की छुपने की सम्भावना रहती है, वहां पर सघंन जॉच की जाकर कडी नजर रखी जावेगी।
(6) शहर के सभी थानो की मोबाइलें सत्‌त रूप से अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे पेट्रोलिंग करेगी।
(7) शहर मे सार्वजनिक स्थलो जैसे अस्पताल, बस स्टेण्ड,रेल्वे स्टेशन, फुटपाथ आदि स्थानो पर रात्री मे सोने वाले व्यक्तियो पर भी विशेष नजर रखी जावेगी।
(8) शहर मे किसी भी थाना क्षैत्रार्न्तगत उन्मादी, शरारती, एवं संदेही तत्व पाये जाने पर उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जावेगी , एवं विधि विरूद्ध/राष्ट्र विरोधी क्रियाकलापो से जुडे संदिग्ध व्यक्तियो की जॉच की जाकर उनके विरूद्ध भी कडी कार्यवाही की जावेगी। 
(9) शहर मे स्थित सभी एसटीडी/ पीसीओ एवं साइबर केफों की सघन चैकिंग कर, यहां पर आने जाने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जावेगी।
(10) जनता के लिये विशेष निर्देश -:
1-किसी भी लावारिस वस्तु को न छुऐं एवं न ही किसी को छूने दे।
2-किसी भी वस्तु को न खोले न ही उसमे छेद करने का प्रयास करें।
3- संदिग्ध वस्तु के पास रेडियो,वायरलेस, व मोबाईल का उपयोग न करे।
4- लावारिस वस्तु पर टार्च की रोशनी न डालें।
5- संदिग्ध वस्तु को पानी मे न डाले।
6- संदिग्ध वस्तुओं को किसी भवन मे न रखें।
7- घबराहट मे आकर हडबडी न मचाऐं।
8- कोई भी संदिग्ध वस्तु प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोलरूम को फोन नं0-100, 2522500, 2522501 पर या आस-पास के पुलिस थानो को सूचित करें।

वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की मोटर सायकल बरामद

 पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2010 को चैंकिग के दौरान चोरी की मोटर सायकल एमपी-09/ एलएम/4176 पर घूम रहे राजू उर्फ राजेश पिता सुरेश राजपूत (27) निवासी ग्राम मुण्डेला बाघ थाना क्षिप्रा को पकडा। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक 14 फरवरी 2010 को मेघदूतनगर इन्दौर मे सद्धाम हुसैन पिता साजिद हुसैन निवासी अन्सार कालोनी इन्दौर ने अपनी उपरोक्त मोटर सायकल पार्किंग मे खडी की थी जिसे मौका पाकर आरोपी राजू उर्फ राजेश ने चुरा ली थी। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा आरोपी राजू उर्फ राजेश के कब्जे से उपरोक्त मोटर सायकल बरामद कर पूछताछ की जा रही हैंतथा इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

मोबाइल चोर गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2010 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक सस्ते दामो मे मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहा है इस सूचना पर पुलिस भवॅरकुआ द्वारा मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहे पवन पिता विजय सांखला (24) निवासी महावीर नगर उज्जैन को पकडा पुलिस ने इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद कर किया है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक 21 दिसम्बर 2009 को शिवमन्दिर वाली गली ओल्ड अग्रवाल नगर इन्दौर से श्रीमती मनीषा पति गोपाल अग्रवाल (31) निवासी 19 बडा सराफा इन्दौर तथा हाल 55 अग्रवालनगर इन्दौर का पर्स आरोपी पवन द्वारा चुरा लिया था, जिसमें कुछ रूपये व मोबाइल फोन रखा था। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा आज दिनांक 17 फरवरी 2010 को आरोपी पवन को पुलिस रिमाण्ड हेंतु न्यायालय प्रस्तुत किया जिसका पुलिस रिमाण्ड 19 फरवरी 2010 तक का प्राप्त हुआ है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा आरोपी पवन से गहन पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

किरायेदारों की सूचना नही देने पर मकान मालिकों व होटल संचालक के बिरूद्ध कार्यवाही की गई

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2010 को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक कन्हैयालाल पिता पन्नालाल (33) निवासी अनुराधानगर इन्दौर, पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा थाना क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक मोहम्मद मुस्ताक पिता मोहम्मद यासिन (42) निवासी रामरहीम कालोनी राऊ, पुलिस थाना हीरानगर क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक अरविन्द पिता भूरेलाल (35) निवासी 71ए अभिनन्दन नगर इन्दौर, पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक विनोद पिता किशनलाल (28) निवासी56 न्यू देवास रोड इन्दौर, तथा श्रीमती बीना देवी पति सौदानसिह चौहान (44) निवासी 444 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर, पुलिस थाना पलासिया क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक जयज पिता बी.पी.शुक्ला निवासी 328 सूर्यदेवनगर इन्दौर ने 104 गीतानगर इन्दौर में, पुलिस थाना सयोगितागंज क्षैत्रान्तर्गत रहने वाले मकान मालिक मोहम्मद उमर पिता मोहम्मद याकूब (42) निवासी 351 आजादनगर इन्दौर तथा अमीर खान पिता फिरोज खान (30) निवासी 590 आजादनगर इन्दौर द्वारा अपने मकानो मे किराये से रखे किरायेदारों की सूचना पुलिस थानो पर नही दी थी । पुलिस द्वारा सभी मकान मालिकों के विरूद्ध धारा 188 भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 16 फरवरी 2010 को अपने थाना क्षैत्रन्तर्गत गणेश लॉज छोटी ग्वालटोली इन्दौर के संचालक 11/1 छोटी ग्वालटोली इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता मुंरलीधर कुमावत द्वारा दिनांक 24 दिसम्बर 2009 को गणेश लॉज मे विजय पिता जमनालाल को बिना पहचान के व बिना पहचान पत्र के ठहराया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा गणेश लॉज के संचालक 11/1 छोटी ग्वालटोली इन्दौर निवासी  ओमप्रकाश पिता मुरलीधर कुमावत के विरूद्ध धारा 188 भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

04 आदतन अपराधी एवं 11 संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए 04 आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए 04 ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा 110 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 फरारी, 26 गिरफ्तारी व 131 जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत 02 स्थाई 26 गिरफ्तारी व 131 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  02 स्थाई 26 गिरफ्तारी व 131 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते तीन गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2010 को अनूप टाकीज के पीछे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले जितेन्द्र तथा रामनारायण को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू द्वारा दिनांक 16 फरवरी 2010 को कोयला बाखल महू से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही के रहने वाले मनीष पिता मोहनलाल अग्रवाल (24) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 520 रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।